आगराः अवैध शराब और गांजे के खिलाफ अभियान चला रही आगरा पुलिस को थाना सिकन्दरा क्षेत्र में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक आलू और लकड़ी का बुरादा भरे ट्रक से साढ़े 12 लाख की हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद की है.
अवैध शराब बेचने वाले शराब माफिया पुलिस की सख्ती का तोड़ निकालने के लिए हर सम्भव प्रयास करते रहते हैं, लेकिन पुलिस फिर भी उनके मंसूबों पर पानी फेरती रहती है. देर रात मुखबिर की सूचना पर सिकन्दरा पुलिस बैरियर लगाकर हाईवे पर चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान सोनीपत से गुजरात जा रहे एक ट्रक को रोका गया.
ट्रक रोकने पर उसके अंदर आलू और लकड़ी के बुरादे के पैकेट नजर आए, जब पुलिस ने सघन तलाशी ली तो उसमें अंदर की तरफ करीब 255 पेटी हरियाणा मार्का पार्टी स्पेशल ब्रांड की शराब मिली. पकड़े गए ड्राइवर भजन लाल ने बताया कि उसका मालिक राम लाल यह माल ऐसे ही छुपा कर सोनीपत से गुजरात भेजता है और इस काम को करने का उसे अलग पैसा मिलता है.
पढ़ेंः-आगरा: कुलदीप हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर सिकन्दरा पुलिस चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान एक ट्रक की चेकिंग की गई तो उसमें से 255 पेटी अवैध शराब बरामद हुई. बाजार में शराब की कीमत तकरीबन साढ़े 12 लाख आंकी गई है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
-गोपाल चौधरी, एएसपी