ETV Bharat / state

आगरा: कोरोना संक्रमित एक और बुजुर्ग ने तोड़ा दम - आगरा डीएम

यूपी के आगरा में शुक्रवार को एक और कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गयी. उनको टीबी भी थी. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 105 हो गया है.

कोरोना संक्रमित एक और बुजुर्ग की मौत.
कोरोना संक्रमित एक और बुजुर्ग की मौत.
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 12:21 PM IST

आगरा : डीएम प्रभु नारायण सिंह ने शुक्रवार देर शाम कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की. जिसमें बताया कि हरिपर्वत क्षेत्र निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग टीबी से संक्रमित थे. तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कोरोना की पुष्टि हुई. बुजुर्ग को भर्ती करके उपचार शुुरू हुआ. लेकिन, शुक्रवार को अचानक खांसी में खून के साथ कफ आया और बुजुर्ग की मौत हो गई.

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि आवास विकास कॉलोनी में एक ही परिवार के 6 सदस्य संक्रमित पाए गए हैं. कमला नगर में एक ही परिवार के तीन सदस्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा प्रेमानंद कुंज (कमला नगर), ट्रांस यमुना कॉलोनी, जगजीत नगर, खिरिया, बसई कलां, चर्चगेट घटिया, वेस्ट अर्जुन नगर, शास्त्रीपुरम, पिनाहट और अन्य स्थानों पर संक्रमित मरीज मिले हैं. सभी संक्रमितों के परिजन और संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है और सैंपल लिए जा रहे हैं.

Etv Bharat
कोरोना संक्रमित एक और बुजुर्ग ने तोड़ा दम
आप को बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से आगरा में अब सीरो सर्वे कराया जाएगा. जिससे कम्युनिटी ट्रांसमिशन का पता चल सके. इसके लिए जिले में तैनात की गई मेडिकल टीमें घरों को चिन्हित करके लोगों के ब्लड का सैंपल जांच के लिए लेंगी. वहीं आगरा में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 2445 हो गयी है. अब तक 105 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. साथ ही जिले में इस समय 277 केस एक्टिव हैं. वहीं, शहर और देहात में शुक्रवार को दिनभर में 24 नए कोरोना संक्रमित मिले थे.

आगरा : डीएम प्रभु नारायण सिंह ने शुक्रवार देर शाम कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की. जिसमें बताया कि हरिपर्वत क्षेत्र निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग टीबी से संक्रमित थे. तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कोरोना की पुष्टि हुई. बुजुर्ग को भर्ती करके उपचार शुुरू हुआ. लेकिन, शुक्रवार को अचानक खांसी में खून के साथ कफ आया और बुजुर्ग की मौत हो गई.

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि आवास विकास कॉलोनी में एक ही परिवार के 6 सदस्य संक्रमित पाए गए हैं. कमला नगर में एक ही परिवार के तीन सदस्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा प्रेमानंद कुंज (कमला नगर), ट्रांस यमुना कॉलोनी, जगजीत नगर, खिरिया, बसई कलां, चर्चगेट घटिया, वेस्ट अर्जुन नगर, शास्त्रीपुरम, पिनाहट और अन्य स्थानों पर संक्रमित मरीज मिले हैं. सभी संक्रमितों के परिजन और संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है और सैंपल लिए जा रहे हैं.

Etv Bharat
कोरोना संक्रमित एक और बुजुर्ग ने तोड़ा दम
आप को बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से आगरा में अब सीरो सर्वे कराया जाएगा. जिससे कम्युनिटी ट्रांसमिशन का पता चल सके. इसके लिए जिले में तैनात की गई मेडिकल टीमें घरों को चिन्हित करके लोगों के ब्लड का सैंपल जांच के लिए लेंगी. वहीं आगरा में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 2445 हो गयी है. अब तक 105 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. साथ ही जिले में इस समय 277 केस एक्टिव हैं. वहीं, शहर और देहात में शुक्रवार को दिनभर में 24 नए कोरोना संक्रमित मिले थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.