ETV Bharat / state

आगरा के वो 22 'कोरोना हॉट स्पॉट' जो किए गए सील, देखें लिस्ट

यूपी के आगरा में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आने पर जिले के 22 इलाकों को सील कर दिया गया है. जनपद में ये इलाके कोरोना के हॉट स्पाट हैं. इन क्षेत्रों में सर्वे और स्क्रीनिंग के साथ ही फायर ब्रिगेड की सहायता से सैनिटाइजेशन कराया जाएगा.

आगरा के 22 हॉट स्पॉट सील.
आगरा के 22 हॉट स्पॉट सील.
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 11:52 AM IST

आगरा: देश सहित प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी बढ़ रहा है. इसे देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रदेश के 15 जिलों के कोरोना हॉट स्‍पॉट को सील करने का फैसला लिया है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामले में आगरा पहले पायदान पर है. यहां अब तक 84 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और एक कोरोना संक्रमित महिला की भी मौत हो चुकी है.

जानकरी देते एसएसपी और डीएम.

योगी सरकार ने दिया आदेश
सीएम योगी के आदेश पर जिले में 22 कोरोना हॉट स्‍पॉट चिन्हित किए गए हैं. इन सबको बुधवार देर रात रात 12 बजे के बाद सील कर दिया गया है. अब इन 22 हॉट स्पॉट में किसी भी वाहन को बिना पास के प्रवेश नहीं मिलेगा. जरूरी सामानों की होम डिलीवरी शासन के आदेश पर की जाएगी. वहीं पहले से जारी पास की समीक्षा भी की जाएगी. यह आदेश 15 अप्रैल की रात 12 बजे तक लागू रहेगा. इसके साथ ही प्रदेश की योगी सरकार ने यह भी आदेश दिया गया है कि इन 15 जिलों में 30 अप्रैल तक कोई भी बिना मास्क लगाए अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकेगा.

यह क्षेत्र पहले किए गए थे सील
2 मार्च 2020 में शूज कारोबारी भाई और उनके फैक्ट्री का मैनेजर और उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. रेलवे कर्मचारी की बेटी के संक्रमित मिलने पर उस समय मास्टर प्लान रोड, खंदारी, नगला पदी, ताजगंज और रेलवे कॉलोनी, आगरा कैंट क्षेत्र को पहले ही सील किया जा चुका था.

सर्वे और सैनिटाइजेशन का कार्य तेज
जिन 22 नए कोरोना हॉट स्पॉट को चिन्हित किया गया है, उन सभी क्षेत्रों में सर्वे और स्क्रीनिंग के साथ ही फायर ब्रिगेड की सहायता से सैनिटाइजेशन कराया जाएगा. इसके साथ ही फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव भी हो रहा है.

जरूरी सामान की कॉल पर होम डिलीवरी
जनपद में सील किये गए कोरोना हॉट स्पॉट में आवश्‍यक सामान की आपूर्ति के लिए जिला प्रशासन ने 0562-2454209 नंबर जारी किया है. क्षेत्रीय लोग इस नंबर पर फोन करके सामान की होम डिलीवरी करवा सकते हैं.

क्या बोले जिम्मेदार
सरकार के इस आदेश के बाद एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि पहले जिले में 26 हॉट स्पॉट चिन्हित किए गए थे, जिनमें से चार हॉट स्पॉट संक्रमण मुक्त हो गए हैं. अब 22 हॉट स्पॉट ऐसे हैं, जहां पर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन सभी क्षेत्रों में पुलिस तैनात कर दी गई है और चैक पोस्ट लगा दिए हैं. इन क्षेत्र में आवाजाही पर पाबंदी है. इसके आलावा बाकी शहर में पहले की तरह ही लॉकडाउन रहेगा.

जनपद के कौन-कौन इलाके हैं सील

क्रम संख्याक्षेत्र का नाम ब्लॉक (प्रशासन द्वारा बनाए गए)
1कमला नगरएचपी ईस्ट
2एमीनेंट अपार्टमेंट खंदारीनगला पदी
3मोहनपुरा रावलीरावली नार्थ
4एसआर अस्पतालरावली साउथ
5कृष्णा विहार जीवनी मंडीनयाघर
6आजमपाड़ा रामनगररामनगर
7मंटोलामंटोला
8मगटाई बिचपुरी
9हींग की मंडीछत्ता
10तोपखाना लेडी लॉयललेडी लॉयल
11वजीरपुराएचपी ईस्ट
12गढ़ैयाताजगंज
13सीता नगर रामबाग
14चारसू गेटएसएन मेडिकल कॉलेज
15किशोरपुरा जगदीशपुरा
16चौगरा तेहरासैंया
17सुभाष नगरशाहगंज प्रथम
18हसनपुर खंदौली
19सुभाष नगर
20घटिया आजम खां
21साबुन कटराएसएन मेडिकल कॉलेज
22बसंत विहारकमला नगर

इन इलाकों में जमाती वाले क्षेत्र-

  • आजमपाड़ा
  • मंटोला
  • हींग की मंडी
  • मगटई
  • तोपखाना
  • वजीरपुरा
  • गढ़ैया
  • एसएन मेडिकल का क्षेत्र
  • सीता नगर, रामबाग

प्रदेश में आगरा कोरोना का टॉप 'हॉट स्पॉट' है. यहां 84 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इतना ही नहीं एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है. सीएम के निर्देश पर जिले में 22 हॉट स्पॉट चिन्हित करके सील कर दिए गए हैं.

जिले में 84 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. एक संक्रमित महिला की मौत हो चुकी है. आठ कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर पर हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखकर 22 हॉट स्पॉट चिन्हित किए गए हैं. इन क्षेत्रों में बैरिकेडिंग लगाकर आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.
-प्रभु नारायण सिंह, जिलाधिकारी

आगरा: देश सहित प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी बढ़ रहा है. इसे देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रदेश के 15 जिलों के कोरोना हॉट स्‍पॉट को सील करने का फैसला लिया है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामले में आगरा पहले पायदान पर है. यहां अब तक 84 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और एक कोरोना संक्रमित महिला की भी मौत हो चुकी है.

जानकरी देते एसएसपी और डीएम.

योगी सरकार ने दिया आदेश
सीएम योगी के आदेश पर जिले में 22 कोरोना हॉट स्‍पॉट चिन्हित किए गए हैं. इन सबको बुधवार देर रात रात 12 बजे के बाद सील कर दिया गया है. अब इन 22 हॉट स्पॉट में किसी भी वाहन को बिना पास के प्रवेश नहीं मिलेगा. जरूरी सामानों की होम डिलीवरी शासन के आदेश पर की जाएगी. वहीं पहले से जारी पास की समीक्षा भी की जाएगी. यह आदेश 15 अप्रैल की रात 12 बजे तक लागू रहेगा. इसके साथ ही प्रदेश की योगी सरकार ने यह भी आदेश दिया गया है कि इन 15 जिलों में 30 अप्रैल तक कोई भी बिना मास्क लगाए अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकेगा.

यह क्षेत्र पहले किए गए थे सील
2 मार्च 2020 में शूज कारोबारी भाई और उनके फैक्ट्री का मैनेजर और उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. रेलवे कर्मचारी की बेटी के संक्रमित मिलने पर उस समय मास्टर प्लान रोड, खंदारी, नगला पदी, ताजगंज और रेलवे कॉलोनी, आगरा कैंट क्षेत्र को पहले ही सील किया जा चुका था.

सर्वे और सैनिटाइजेशन का कार्य तेज
जिन 22 नए कोरोना हॉट स्पॉट को चिन्हित किया गया है, उन सभी क्षेत्रों में सर्वे और स्क्रीनिंग के साथ ही फायर ब्रिगेड की सहायता से सैनिटाइजेशन कराया जाएगा. इसके साथ ही फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव भी हो रहा है.

जरूरी सामान की कॉल पर होम डिलीवरी
जनपद में सील किये गए कोरोना हॉट स्पॉट में आवश्‍यक सामान की आपूर्ति के लिए जिला प्रशासन ने 0562-2454209 नंबर जारी किया है. क्षेत्रीय लोग इस नंबर पर फोन करके सामान की होम डिलीवरी करवा सकते हैं.

क्या बोले जिम्मेदार
सरकार के इस आदेश के बाद एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि पहले जिले में 26 हॉट स्पॉट चिन्हित किए गए थे, जिनमें से चार हॉट स्पॉट संक्रमण मुक्त हो गए हैं. अब 22 हॉट स्पॉट ऐसे हैं, जहां पर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन सभी क्षेत्रों में पुलिस तैनात कर दी गई है और चैक पोस्ट लगा दिए हैं. इन क्षेत्र में आवाजाही पर पाबंदी है. इसके आलावा बाकी शहर में पहले की तरह ही लॉकडाउन रहेगा.

जनपद के कौन-कौन इलाके हैं सील

क्रम संख्याक्षेत्र का नाम ब्लॉक (प्रशासन द्वारा बनाए गए)
1कमला नगरएचपी ईस्ट
2एमीनेंट अपार्टमेंट खंदारीनगला पदी
3मोहनपुरा रावलीरावली नार्थ
4एसआर अस्पतालरावली साउथ
5कृष्णा विहार जीवनी मंडीनयाघर
6आजमपाड़ा रामनगररामनगर
7मंटोलामंटोला
8मगटाई बिचपुरी
9हींग की मंडीछत्ता
10तोपखाना लेडी लॉयललेडी लॉयल
11वजीरपुराएचपी ईस्ट
12गढ़ैयाताजगंज
13सीता नगर रामबाग
14चारसू गेटएसएन मेडिकल कॉलेज
15किशोरपुरा जगदीशपुरा
16चौगरा तेहरासैंया
17सुभाष नगरशाहगंज प्रथम
18हसनपुर खंदौली
19सुभाष नगर
20घटिया आजम खां
21साबुन कटराएसएन मेडिकल कॉलेज
22बसंत विहारकमला नगर

इन इलाकों में जमाती वाले क्षेत्र-

  • आजमपाड़ा
  • मंटोला
  • हींग की मंडी
  • मगटई
  • तोपखाना
  • वजीरपुरा
  • गढ़ैया
  • एसएन मेडिकल का क्षेत्र
  • सीता नगर, रामबाग

प्रदेश में आगरा कोरोना का टॉप 'हॉट स्पॉट' है. यहां 84 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इतना ही नहीं एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है. सीएम के निर्देश पर जिले में 22 हॉट स्पॉट चिन्हित करके सील कर दिए गए हैं.

जिले में 84 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. एक संक्रमित महिला की मौत हो चुकी है. आठ कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर पर हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखकर 22 हॉट स्पॉट चिन्हित किए गए हैं. इन क्षेत्रों में बैरिकेडिंग लगाकर आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.
-प्रभु नारायण सिंह, जिलाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.