आगरा: ताजनगरी में एक और कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इससे 9 दिन बाद जिले में अब कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 95 हो गया है. बुधवार रात डीएम ने 21 नए कोरोना संक्रमितों की जानकारी दी. इसमें आगरा में 11 साल की बालिका सहित अन्य संक्रमित शामिल हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1557 हो गई है. वहीं 14 नए मरीजों के डिस्चार्ज होने से अब कुल डिस्चार्ज संक्रमितों की संख्या 1284 पहुंच गई है.
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि बेलनगंज निवासी कोरोना संक्रमित 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बुधवार को मौत हुई है. वह कैंसर रोगी थी. कोरोना संक्रमित होने पर वृद्धा को एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया, जहां पर कीमोथेरेपी भी चल रही थी. मगर उनकी हालत बिगड़ती चली गई और उनकी मौत हो गई है. जिले में 179 संक्रमितों का उपचार चल रहा है, जबकि संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा 1274 हो गया है.
बुधवार को जिले में 21 नए संक्रमित मिले हैं. इसमें शाहगंज क्षेत्र की 11 वर्षीय बालिका, बेलनगंज निवासी 35 वर्षीय हेल्थवर्कर के साथ ही नगला देवजीत (यमुनापार), गैलाना, आवास विकास कॉलोनी, पीके पुरम कॉलोनी, इमनेंट रेजीडेंसी (दयालबाग), बोदला, खतैना (लोहामंडी), जगदीशपुरा, बल्केश्वर, न्यू आगरा, बरौली अहीर, फतेहाबाद और अन्य निजी अस्पताल में भर्ती संक्रमित मिले हैं.
आगरा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अब कलेक्ट्रेट, विकास भवन और डीवीवीएनएल कार्यालय में अधिकारी और कर्मचारियों की पूल सैंपल लिए गए. कलेक्ट्रेट में 102 सैंपल, विकास भवन में 87 सैंपल और डीवीवीएनएल कार्यालय में 80 सैंपल लिए गए. सभी की रिपोर्ट निगेटिव है.