ETV Bharat / state

2019 पुलिस भर्ती परीक्षाः वर्दी की चाहत में बन गए मुल्जिम, अब 22 पर लटकी सजा की तलवार - जगदीशपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर

2019 पुलिस भर्ती परीक्षा (2019 Police Recruitment Exam) में आगरा के पुलिस लाइन में शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुलिस ने नौ अभ्यार्थियों को गिरफ्तार किया था.

Etv Bharat
2019 पुलिस भर्ती परीक्षा
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 8:22 AM IST

आगराः वर्दी पहनने की चाहत में 22 युवा मुल्जिम बन गए. फर्जी दस्तावेज और अन्य वजह से इन युवाओं की वर्दी पहनने की हसरत भी अधूरी रह गई. अब इनकी गर्दन पर सजा की तलवार लटकी हुई है. यानी, जो खाकी पहनकर लोगों को कानून का पाठ पढ़ाते वो खुद कटघरे में खड़े हैं. अगर ये खुद को निर्दोष साबित नहीं कर पाए तो इनकी वर्दी पहनने की तमन्ना हमेशा के लिए अधूरी रह जाएगी और इन्हें जेल भी जाना होगा.

जानकारी के अनुसार, दिसंबर 2019 में आगरा की पुलिस लाइन में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें पुलिस ने नौ अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया था. सभी पर पुलिस भर्ती परीक्षा (2019 Police Recruitment Exam) में फर्जी दस्तावेज लगाने, अपनी जगह दूसरों को शारीरिक दक्षता परीक्षा दिलाने के आरोप लगे थे. इन सभी के खिलाफ शाहगंज थाना मुकदमा दर्ज कराया गया था. मुकदमे में 22 युवा आरोपी थे. इनके खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया.

शाहगंज थाना क्षेत्र में दर्ज किए गए मुकदमे की विवेचना जगदीशपुरा थाना स्थानांतरित की गई. विवेचक ने साक्ष्य के आधार पर विवेचना की. विवेचक ने सबसे पहले कोर्ट में अगस्त-2021 में 16 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई. अब अगस्त-2022 में बाकी के आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने चार्जशीट दाखिल की गई है. कोर्ट में इन सभी 22 आरोपियों के खिलाफ में मुकदमा चलेगा.

शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि मुकदमे की विवेचना जगदीशपुरा थाना प्रभारी ने की थी. मुकदमे में 22 नामजद आरोपी थे. इन पर पुलिस एवं पीएसी भर्ती परीक्षा में फर्जी दस्तावेजों समेत अन्य धाराएं लगी थीं. वहीं, जगदीशपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पाण्डेय ने बताया कि विवेचना में सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ फर्जीवाड़े के साक्ष्य मिले थे. साक्ष्यों के आधार पर सभी के खिलाफ चार्जशीट लगाई गई है.

यह हैं 22 आरोपी

  • कृष्णवीर निवासी अछनेरा, आगरा
  • कोमल सिंह निवासी मनसुखपुरा, आगरा
  • कृष्ण्कांत निवासी मक्खनपुर, फिरोजाबाद
  • गजेंद्र सिंह निवासी मटसेना, फिरोजाबाद
  • सतेंद्र सिंह निवासी महावीर नगर, फिरोजाबाद
  • वेदप्रकाश निवासी खैरगढ़, फिरोजाबाद
  • आशीष कुमार निवासी मक्खनपुर, फिरोजाबाद
  • नीलेश निवासी एका, फिरोजाबाद
  • गौरव निवासी मटसेना, फिरोजाबाद
  • संदीप निवासी मटसेना, फिरोजाबाद
  • अंकित निवासी मोहम्मदपुर, फिरोजाबाद
  • लोकेश निवासी फिरोजाबाद
  • रजनीश निवासी फिरोजाबाद
  • गिरजेश उर्फ आदित्य निवासी फिरोजाबाद
  • अनिल निवासी फिरोजाबाद
  • संजय निवासी फिरोजाबाद
  • सोनू यादव निवासी जैथरा, एटा
  • संजय कुमार निवासी समस्तीपुर
  • प्रमोद निवासी मसौढी, पटना (बिहार)
  • चित्र सिंह निवासी राजाखेड़ा, धौलपुर (राजस्थान)
  • रामचंद्र ओझा निवासी जनकगंज, ग्वालियर (मप्र)

ये भी पढ़ेंः मुकदमे में धारा कम करने के लिए 40 हजार रुपये की रिश्वत के साथ दारोगा गिरफ्तार

आगराः वर्दी पहनने की चाहत में 22 युवा मुल्जिम बन गए. फर्जी दस्तावेज और अन्य वजह से इन युवाओं की वर्दी पहनने की हसरत भी अधूरी रह गई. अब इनकी गर्दन पर सजा की तलवार लटकी हुई है. यानी, जो खाकी पहनकर लोगों को कानून का पाठ पढ़ाते वो खुद कटघरे में खड़े हैं. अगर ये खुद को निर्दोष साबित नहीं कर पाए तो इनकी वर्दी पहनने की तमन्ना हमेशा के लिए अधूरी रह जाएगी और इन्हें जेल भी जाना होगा.

जानकारी के अनुसार, दिसंबर 2019 में आगरा की पुलिस लाइन में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें पुलिस ने नौ अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया था. सभी पर पुलिस भर्ती परीक्षा (2019 Police Recruitment Exam) में फर्जी दस्तावेज लगाने, अपनी जगह दूसरों को शारीरिक दक्षता परीक्षा दिलाने के आरोप लगे थे. इन सभी के खिलाफ शाहगंज थाना मुकदमा दर्ज कराया गया था. मुकदमे में 22 युवा आरोपी थे. इनके खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया.

शाहगंज थाना क्षेत्र में दर्ज किए गए मुकदमे की विवेचना जगदीशपुरा थाना स्थानांतरित की गई. विवेचक ने साक्ष्य के आधार पर विवेचना की. विवेचक ने सबसे पहले कोर्ट में अगस्त-2021 में 16 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई. अब अगस्त-2022 में बाकी के आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने चार्जशीट दाखिल की गई है. कोर्ट में इन सभी 22 आरोपियों के खिलाफ में मुकदमा चलेगा.

शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि मुकदमे की विवेचना जगदीशपुरा थाना प्रभारी ने की थी. मुकदमे में 22 नामजद आरोपी थे. इन पर पुलिस एवं पीएसी भर्ती परीक्षा में फर्जी दस्तावेजों समेत अन्य धाराएं लगी थीं. वहीं, जगदीशपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पाण्डेय ने बताया कि विवेचना में सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ फर्जीवाड़े के साक्ष्य मिले थे. साक्ष्यों के आधार पर सभी के खिलाफ चार्जशीट लगाई गई है.

यह हैं 22 आरोपी

  • कृष्णवीर निवासी अछनेरा, आगरा
  • कोमल सिंह निवासी मनसुखपुरा, आगरा
  • कृष्ण्कांत निवासी मक्खनपुर, फिरोजाबाद
  • गजेंद्र सिंह निवासी मटसेना, फिरोजाबाद
  • सतेंद्र सिंह निवासी महावीर नगर, फिरोजाबाद
  • वेदप्रकाश निवासी खैरगढ़, फिरोजाबाद
  • आशीष कुमार निवासी मक्खनपुर, फिरोजाबाद
  • नीलेश निवासी एका, फिरोजाबाद
  • गौरव निवासी मटसेना, फिरोजाबाद
  • संदीप निवासी मटसेना, फिरोजाबाद
  • अंकित निवासी मोहम्मदपुर, फिरोजाबाद
  • लोकेश निवासी फिरोजाबाद
  • रजनीश निवासी फिरोजाबाद
  • गिरजेश उर्फ आदित्य निवासी फिरोजाबाद
  • अनिल निवासी फिरोजाबाद
  • संजय निवासी फिरोजाबाद
  • सोनू यादव निवासी जैथरा, एटा
  • संजय कुमार निवासी समस्तीपुर
  • प्रमोद निवासी मसौढी, पटना (बिहार)
  • चित्र सिंह निवासी राजाखेड़ा, धौलपुर (राजस्थान)
  • रामचंद्र ओझा निवासी जनकगंज, ग्वालियर (मप्र)

ये भी पढ़ेंः मुकदमे में धारा कम करने के लिए 40 हजार रुपये की रिश्वत के साथ दारोगा गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.