आगरा: यूपी में इन दिनों चुनावी माहौल है, साथ ही धारा 144 भी लागू है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर रखे हुए है. बावजूद इसके अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. ताजा मामला ताज नगरी आगरा के थाना सदर क्षेत्र का है. जहां तमंचे के बल पर कार सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े कूरियर कंपनी के कर्मचारी 200 किलो चांदी और एक लाख रुपये की नकदी लूट ली. घटना को अंजाम देकर बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर एडीजी, एसएसपी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी और थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल चल रही है. खुलासे के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं.
एडीजी ने बताया है कि बुधवार सुबह करीब साढे़ 11 बजे कुरियर कंपनी का कर्मचारी आकाश परमार स्विफ्ट डिजायर कार से 200 किलो चांदी लेकर राजस्थान जा रहा था. तभी आगरा में सदर थाना अंतर्गत रोहता से पहले द्वारिका राधे ग्रीन कालोनी के पास पीछे से कार में चार बदमाश आए. उन्होंने कुरियर कंपनी की कार को ओवरटेक कर रोक लिया. बदमाशों ने हथियार दिखाकर कार ड्राइवर को नीचे उतार लिया और कार की डिग्गी खुलवा कर उसमें रखी 200 किलो चांदी और एक लाख रुपयों को लूट लिया और अपनी कार में डालकर ले गए. बदमाशों के भागने के बाद कुरियर कंपनी के कर्मचारी आकाश परमार ने शोर मचाया और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी.
इसे भी पढ़ें- बदमाशों ने STF बनकर बैंक कैशियर के साथ की टप्पेबाजी, ऐसी गढ़ी कहानी..