ETV Bharat / state

जिला पंचायतः सैकड़ों प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे 20.29 लाख मतदाता - आगरा में 20.29 लाख मतदाता

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत मतदान कल (गुरुवार) होना है. इसमें अनेक सीटों पर रोचक मुकाबले की उम्मीद है.

आगरा
आगरा
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 3:31 PM IST

आगराः जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान कल (15 अप्रैल) है. नाम वापसी के बाद तमाम प्रत्याशियों ने मैदान से हाथ खींच लिए. इसके बाद से चुनावी समीकरण बदले हुए नजर आ रहे हैं. जिले में मतदान से पहले ही दो प्रधान, 83 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 6441 ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार जीत गए हैं. वहीं, ग्राम पंचायत सदस्य के 2242 पद खाली रह गए हैं. इन पदों के लिए किसी ने भी नामांकन नहीं किया है. जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट अनारक्षित महिला है.

जिले में हैं 20.29 लाख वोटर

जिले में 20.29 लाख वोटर हैं. जो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. मगर, मतदान से पहले ही दो प्रधान, 83 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 6441 ग्राम पंचायत सदस्य के उम्मीदवार जीत गए. जिला पंचायत सदस्य के सभी 51 वार्ड में उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिला पंचायत सदस्य के हर वार्ड में भाजपा ने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस, सपा, बसपा, रालोद और आम आदमी पार्टी के भी उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

बूथों पर बांटे जाएंगे 1.33 करोड़ रुपये

बुधवार देर शाम ब्लॉक मुख्यालय से पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना हो जाएंगी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 13 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इस दौरान सभी 125 सेक्टर मजिस्ट्रेट जिले के 3407 बूथों पर तैनात कार्मिकों को 1.33 करोड़ रुपये बाटेंगे. पीठासीन अधिकारी को 1200 रुपये, मतदान अधिकारी प्रथम और द्वितीय को 900- 900 रुपये और मतदान अधिकारी तृतीय को ₹600 दिए जाएंगे. इन रुपये से यह सभी कार्मिक चाय और नाश्ता करेंगे.

छह सुपर जोन और 15 जोन में बंटा जिला

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सफल बनाने के लिए जिले को 6 सुपर जोन और 15 जोन में बांटा गया है. एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि, बूथों से 200 मीटर पहले ही वाहनों को रोक दिया जाएगा. बूथ में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा. जिले के 31 थाना क्षेत्र में चुनाव हो रहा है. इस दौरान सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्स के साथ ही पीएसी, एडीएम, एएसपी के साथ जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे.

3407 हैं मतदान स्थल

जिले में 3407 मतदान स्थल और 1430 मतदान केंद्र हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस श्रेणी में मतदान केंद्रों को बांटा गया है. सबसे ज्यादा अतिसंवेदनशील श्रेणी में एत्मादपुर के 55 मतदान केंद्र हैं. इसके अलावा सैंया के 44, बरौली अहीर के 42, खंदौली 41, बाह के 39, जैतपुर कलां के 37, खेरागढ़ के 35, बिचपुरी के 30,फतेहाबाद के 29, अछनेरा के 26, पिनाहट के 26, अकोला के 25, फतेहपुर सीकरी के 22 और जगनेर के 18 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं.

क्षेत्र पंचायत सदस्य

- 1257 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद.

- 1174 पदों के लिए मतदान होगा.

- 4811 उम्मीदवार अब हैं चुनाव मैदान में.

- 2937 पुरुष और 1874 महिला प्रत्याशी.

- 831 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया.

- 83 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गए.

प्रधान

- 690 प्रधान के पद हैं जिले में.

- 4431 उम्मीदवार मैदान में.

- 2597 पुरुष और 1834 महिला प्रत्याशी.

- 1608 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया.

- 688 पदों पर होगा मतदान.

-02 प्रधान निर्विरोध चुने गए.

ग्राम पंचायत सदस्य

- 9180 ग्राम पंचायत पद हैं जिले में.

- 6441 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए.

- 1044 उम्मीदवार मैदान में.

- 497 पदों के लिए होगा मतदान.

- 206 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया.

जिला पंचायत सदस्य

- 51 जिला पंचायत सदस्य के पद.

- 587 उम्मीदवार मैदान में.

- 68 लोगों ने लिया नाम वापस.

- 51 पदों के लिए होगा मतदान.

जिला पंचायत

- 19 वार्ड अनारक्षित हैं.

- 13 वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित हैं.

- 11 वार्ड एससी के लिए आरक्षित हैं.

- 08 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

ब्लॉक प्रमुख

- 6 पद अनारक्षित हैं.

- 4 पद ओबीसी के लिए आरक्षित हैं.

- 3 पद एससी के लिए आरक्षित हैं.

- 2 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

ग्राम प्रधान पद

- 242 ग्राम प्रधान पद आरक्षित हैं.

-182 ग्राम प्रधान पद ओबीसी के लिए आरक्षित हैं.

- 154 ग्राम प्रधान पद एससी के लिए आरक्षित हैं.

- 112 ग्राम प्रधान पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

मतदान केंद्र

- 489 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील हैं.

- 483 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं.

- 291 मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी के हैं.

- 167 मतदान केंद्र अति संवेदनशील प्लस श्रेणी में हैं.

प्रमुख प्रत्याशी - वार्ड

बबीता सिंह चौहान(भाजपा) - 31

पूजा भदौरिया( भाजपा) - 28

मंजू भदौरिया (भाजपा) - 36

रिंकी परमार (बसपा) - 31

सीमा चौधरी(भाजपा) - 20

मुरारीलाल शर्मा (बसपा) - 20

इसे भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश को मिला ई-पंचायत का पहला पुरस्कार

एक ही बैलेट बॉक्स में बैलेट पेपर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार एक ही बैलट बॉक्स (मतपेटिका) में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के बैलट पेपर डाले जाएंगे. इसको लेकर बैलट पेपर के कलर का भी निर्धारण किया गया है. जिला पंचायत सदस्य के लिए बैलेट पेपर गुलाबी रंग, क्षेत्र पंचायत सदस्य का बैलेट पेपर नीले रंग, ग्राम प्रधान का बैलेट पेपर हरे रंग और ग्राम पंचायत सदस्य का बैलेट पेपर सफेद रंग का है.

आगराः जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान कल (15 अप्रैल) है. नाम वापसी के बाद तमाम प्रत्याशियों ने मैदान से हाथ खींच लिए. इसके बाद से चुनावी समीकरण बदले हुए नजर आ रहे हैं. जिले में मतदान से पहले ही दो प्रधान, 83 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 6441 ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार जीत गए हैं. वहीं, ग्राम पंचायत सदस्य के 2242 पद खाली रह गए हैं. इन पदों के लिए किसी ने भी नामांकन नहीं किया है. जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट अनारक्षित महिला है.

जिले में हैं 20.29 लाख वोटर

जिले में 20.29 लाख वोटर हैं. जो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. मगर, मतदान से पहले ही दो प्रधान, 83 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 6441 ग्राम पंचायत सदस्य के उम्मीदवार जीत गए. जिला पंचायत सदस्य के सभी 51 वार्ड में उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिला पंचायत सदस्य के हर वार्ड में भाजपा ने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस, सपा, बसपा, रालोद और आम आदमी पार्टी के भी उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

बूथों पर बांटे जाएंगे 1.33 करोड़ रुपये

बुधवार देर शाम ब्लॉक मुख्यालय से पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना हो जाएंगी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 13 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इस दौरान सभी 125 सेक्टर मजिस्ट्रेट जिले के 3407 बूथों पर तैनात कार्मिकों को 1.33 करोड़ रुपये बाटेंगे. पीठासीन अधिकारी को 1200 रुपये, मतदान अधिकारी प्रथम और द्वितीय को 900- 900 रुपये और मतदान अधिकारी तृतीय को ₹600 दिए जाएंगे. इन रुपये से यह सभी कार्मिक चाय और नाश्ता करेंगे.

छह सुपर जोन और 15 जोन में बंटा जिला

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सफल बनाने के लिए जिले को 6 सुपर जोन और 15 जोन में बांटा गया है. एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि, बूथों से 200 मीटर पहले ही वाहनों को रोक दिया जाएगा. बूथ में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा. जिले के 31 थाना क्षेत्र में चुनाव हो रहा है. इस दौरान सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्स के साथ ही पीएसी, एडीएम, एएसपी के साथ जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे.

3407 हैं मतदान स्थल

जिले में 3407 मतदान स्थल और 1430 मतदान केंद्र हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस श्रेणी में मतदान केंद्रों को बांटा गया है. सबसे ज्यादा अतिसंवेदनशील श्रेणी में एत्मादपुर के 55 मतदान केंद्र हैं. इसके अलावा सैंया के 44, बरौली अहीर के 42, खंदौली 41, बाह के 39, जैतपुर कलां के 37, खेरागढ़ के 35, बिचपुरी के 30,फतेहाबाद के 29, अछनेरा के 26, पिनाहट के 26, अकोला के 25, फतेहपुर सीकरी के 22 और जगनेर के 18 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं.

क्षेत्र पंचायत सदस्य

- 1257 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद.

- 1174 पदों के लिए मतदान होगा.

- 4811 उम्मीदवार अब हैं चुनाव मैदान में.

- 2937 पुरुष और 1874 महिला प्रत्याशी.

- 831 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया.

- 83 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गए.

प्रधान

- 690 प्रधान के पद हैं जिले में.

- 4431 उम्मीदवार मैदान में.

- 2597 पुरुष और 1834 महिला प्रत्याशी.

- 1608 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया.

- 688 पदों पर होगा मतदान.

-02 प्रधान निर्विरोध चुने गए.

ग्राम पंचायत सदस्य

- 9180 ग्राम पंचायत पद हैं जिले में.

- 6441 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए.

- 1044 उम्मीदवार मैदान में.

- 497 पदों के लिए होगा मतदान.

- 206 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया.

जिला पंचायत सदस्य

- 51 जिला पंचायत सदस्य के पद.

- 587 उम्मीदवार मैदान में.

- 68 लोगों ने लिया नाम वापस.

- 51 पदों के लिए होगा मतदान.

जिला पंचायत

- 19 वार्ड अनारक्षित हैं.

- 13 वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित हैं.

- 11 वार्ड एससी के लिए आरक्षित हैं.

- 08 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

ब्लॉक प्रमुख

- 6 पद अनारक्षित हैं.

- 4 पद ओबीसी के लिए आरक्षित हैं.

- 3 पद एससी के लिए आरक्षित हैं.

- 2 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

ग्राम प्रधान पद

- 242 ग्राम प्रधान पद आरक्षित हैं.

-182 ग्राम प्रधान पद ओबीसी के लिए आरक्षित हैं.

- 154 ग्राम प्रधान पद एससी के लिए आरक्षित हैं.

- 112 ग्राम प्रधान पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

मतदान केंद्र

- 489 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील हैं.

- 483 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं.

- 291 मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी के हैं.

- 167 मतदान केंद्र अति संवेदनशील प्लस श्रेणी में हैं.

प्रमुख प्रत्याशी - वार्ड

बबीता सिंह चौहान(भाजपा) - 31

पूजा भदौरिया( भाजपा) - 28

मंजू भदौरिया (भाजपा) - 36

रिंकी परमार (बसपा) - 31

सीमा चौधरी(भाजपा) - 20

मुरारीलाल शर्मा (बसपा) - 20

इसे भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश को मिला ई-पंचायत का पहला पुरस्कार

एक ही बैलेट बॉक्स में बैलेट पेपर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार एक ही बैलट बॉक्स (मतपेटिका) में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के बैलट पेपर डाले जाएंगे. इसको लेकर बैलट पेपर के कलर का भी निर्धारण किया गया है. जिला पंचायत सदस्य के लिए बैलेट पेपर गुलाबी रंग, क्षेत्र पंचायत सदस्य का बैलेट पेपर नीले रंग, ग्राम प्रधान का बैलेट पेपर हरे रंग और ग्राम पंचायत सदस्य का बैलेट पेपर सफेद रंग का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.