आगरा: जिले के थाना पिनाहट एवं चित्राहाट पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है. ताजनगरी में पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रही है.
राजस्थान के धौलपुर का रहने वाला है आरोपी
पिनाहट पुलिस को पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है. पुलिस पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान धौलपुर जिला (राजस्थान) के लक्ष्मी नारायण के रूप में बताई है. बरामद मोटरसाइकिल फरवरी महीने में भदरौली बिजली घर के पास से चोरी हुई थी. इस संबंध में थाना पिनाहट में मोटरसाइकिल चोरी का मुकदमा पंजीकृत था. गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने आईपीसी धारा 379, 3/25 मुकदमा पंजीकृत कार्रवाई कर जेल भेज दिया.
चित्राहट पुलिस ने चोरी की बाइक समेत युवक किया गिरफ्तार
बाह-इटावा मार्ग पर संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की चेकिंग चल रही थी. तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गांव रामकुआं से चुराई हुई मोटरसाइकिल सहित युवक भाग रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चोर को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम इटाना निवासी राजेश कुमार बताया. पुलिस ने कार्रवाई कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है.