आगरा: जनपद के थाना सदर के अंतर्गत नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने के बाद वीडियो बनाकर दोस्तों द्वारा शोषण करने का मामला सामने आया है. युवकों के अत्याचार से परेशान होकर किशोरी ने अपने साथ घटी घटना पिता को बताई. किशोरी के परिवारवालों ने पड़ोसी सोनू यादव और कृष्णा शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
जानें पूरा मामला
थाना सदर क्षेत्र की रहने वाली किशोरी के घर के सामने ही सोनू यादव का घर है. सोनू का किशोरी के घर आना-जाना था. पहले तो उसने किशोरी को अपनी दोस्ती के जाल मे फंसाया. फिर उसे अपने घर बुलाकर अपने दोस्त कृष्णा शर्मा के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. दुष्कर्म के बाद वीडियो बनाकर धमकी भी दी कि किसी को भी कुछ बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे. किशोरी ने बताया कि दोनों युवकों के पास उसका वीडियो था, जिस वजह से वह दो-तीन महीने से उसका शोषण कर रहे थे. जब कभी भी वह दोनों युवकों की कोई भी बात मानने से इंकार करती तो युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे.
इस संबंध में थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि नाबालिग के साथ घटित दुष्कर्म की घटना दो से तीन महीने पुरानी है. चूंकि किशोरी के परिवार अभी दोनों युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, इसलिए कार्रवाई के अंतर्गत दोनों युवकों को गिरफ्तार कर सामूहिक दुष्कर्म, आईटी एक्ट, जान से मारने की धमकी, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों के मोबाइल की जांच की जा रही और दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.