ETV Bharat / state

आगरा: 1927 पर्यटकों ने देखा ताजमहल, आगरा किला पहुंचे 281 सैलानी - आगरा ताजा खबर

यूपी के आगरा में ताजमहल को देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को 1927 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया. वहीं आगरा किला का 281 पर्यटक पहुंचे.

1927 पर्यटकों ने देखा ताजमहल
1927 पर्यटकों ने देखा ताजमहल
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 8:55 AM IST

आगरा: अनलॉक होने से मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को 1927 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया, जिसमें 6 विदेशी सैलानी भी शामिल हैं. वहीं, आगरा किला पहुंचने वाले सैलानियों की संख्या 281 रही. बुधवार को दिनभर आगरा किला और फतेहपुर सीकरी विदेशी मेहमानों की राह देखता रहा.

बता दें, कि 6 महीने बाद सोमवार को ताजमहल और आगरा किला अनलॉक किए गए. इससे धीरे-धीरे दोनों ही पर्यटक स्थलों पर अब सैलानियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बुधवार को मंगलवार के मुकाबले ताजमहल पर पर्यटकों की संख्या बढ़ी है.

सैलानियों के बीच जा रहा अच्छा संदेश
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार ने बताया कि ताजमहल देखने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे दुनियाभर के सैलानियों के बीच अच्छा संदेश पहुंच रहा है. यहां आने पर पर्यटकों को लग रहा है, कि ताजमहल और आगरा किला सहित अन्य स्मारकों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. इसलिए सैलानी ताजमहल और आगरा किला और अन्य स्मारक आ रहे हैं.

इतने पर्यटकों ने किया दीदार

स्मारकपर्यटकों की संख्या
ताजमहल1927
आगरा किला281
फतेहपुर सीकरी94
अकबर टॉम्ब129
मरियम टॉम्ब24
रामबाग72
बेबी ताज13
मेहताब बाग67

ताजमहल में ऑटोमेटिक मशीन से पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. मंगलवार को 1707 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया था, लेकिन बुधवार को यह संख्या बढ़कर 1927 हो गई है.

आगरा: अनलॉक होने से मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को 1927 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया, जिसमें 6 विदेशी सैलानी भी शामिल हैं. वहीं, आगरा किला पहुंचने वाले सैलानियों की संख्या 281 रही. बुधवार को दिनभर आगरा किला और फतेहपुर सीकरी विदेशी मेहमानों की राह देखता रहा.

बता दें, कि 6 महीने बाद सोमवार को ताजमहल और आगरा किला अनलॉक किए गए. इससे धीरे-धीरे दोनों ही पर्यटक स्थलों पर अब सैलानियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बुधवार को मंगलवार के मुकाबले ताजमहल पर पर्यटकों की संख्या बढ़ी है.

सैलानियों के बीच जा रहा अच्छा संदेश
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार ने बताया कि ताजमहल देखने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे दुनियाभर के सैलानियों के बीच अच्छा संदेश पहुंच रहा है. यहां आने पर पर्यटकों को लग रहा है, कि ताजमहल और आगरा किला सहित अन्य स्मारकों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. इसलिए सैलानी ताजमहल और आगरा किला और अन्य स्मारक आ रहे हैं.

इतने पर्यटकों ने किया दीदार

स्मारकपर्यटकों की संख्या
ताजमहल1927
आगरा किला281
फतेहपुर सीकरी94
अकबर टॉम्ब129
मरियम टॉम्ब24
रामबाग72
बेबी ताज13
मेहताब बाग67

ताजमहल में ऑटोमेटिक मशीन से पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. मंगलवार को 1707 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया था, लेकिन बुधवार को यह संख्या बढ़कर 1927 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.