आगरा: जिले में कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है. ताजनगरी में मंगलवार को शहर और देहात में 19 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें मां-बेटे, पिता-पुत्री, दादा शामिल हैं. अब जिले में संक्रमितों की संख्या 1536 हो गई. ताजनगरी में 94 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं, संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा 1270 पहुंच गया है.
कोरोना संक्रमण के चलते शहर और देहात में 90 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने मंगलवार देर रात आगरा में 19 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की. उनहोंने बताया कि जिले में अब तक 36,112 सैंपल की जांच में 1536 संक्रमित मिले हैं. 24 घंटे में 702 सैंपल लिए गए हैं. जिले में अब एक्टिव केस 172 हैं. मंगलवार देर रात तक 16 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा 1270 हो गया है.
यहां पर मिले संक्रमित
मंगलवार रात जारी की गई कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट में ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय महिला और उसका 18 साल का बेटा, लायर्स कॉलोनी में 40 वर्षीय महिला, उसका 20 और 22 वर्षीय बेटा, मानस नगर (शाहगंज) में 39 वर्षीय का पुरुष और उसकी 7 साल के बेटा-बेटी की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. सोमवार को इसी परिवार के दादा, दादी और पौत्री की कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट आई थी. इस तरह एक ही परिवार के 6 लोग संक्रमित हैं. फ्रेंड्स आशियाना अपार्टमेंट निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग, मधु नगर में 16 वर्षीय किशोर, जगराजपुर (फतेहाबाद) में 45 वर्षीय पुरुष, एत्मादउद्दौला में 53 वर्षीय पुरुष, जगदीशपुरा में 55 वर्षीय पुरुष भी संक्रमित है. रामबाग में 32 वर्षीय युवक, कमला नगर में 54 वर्षीय महिला, कर्मयोगी में 42 वर्षीय व्यक्ति, न्यू आगरा में 58 वर्षीय पुरुष और आवास विकास कॉलोनी निवासी 33 वर्षीय युवक को भी कोरोना की पुष्टि हुई है. बाकी के मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हैं.