आगरा: जनपद के थाना खंदौली के नंदलालपुर गांव के समीप शुक्रवार देर रात एसडीएम एतमादपुर प्रियंका गौतम ने पुलिस के साथ गोदाम पर छापा मारा. इस दौरान गोदाम से 153 बोरे सरकारी राशन के मिले. बोरे में चावल थे. एसडीएम एतमादपुर ने मौके पर खाद्य आपूर्ति टीम को बुलाया. गोदाम सीज कर दिया गया है.
थाना खंदौली के नंदलालपुर स्थित वन सिटी में एसडीएम एतमादपुर को जानकारी मिली कि एक मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में गरीबों को मिलने वाला सरकारी राशन का चावल भारी मात्रा में बिक्री के लिए रखा है. सूचना पर एसडीएम प्रियंका मौके पर पहुंची. उन्होंने स्थानीय पुलिस को बुलाकर गोदाम का ताला तुड़वा दिया.
गोदाम से सरकारी राशन के 153 बोरे मिले, जिनमें चावल भरा था. तलाशी में 3 बोरे सरकारी और 150 बोरे प्लास्टिक के बरामद हुये. मौके पर गोदाम मालिक राजेश गुप्ता को बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आया. खाद्य विभाग की टीम ने चावल को कब्जे में लेकर गोदाम को सील कर दिया है. खाद्य अधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है कि इतनी मात्रा में गरीबों को मिलने वाला चावल कहां से आया.