आगरा: जिले की खेरागढ़ तहसील के थाना कागारौल क्षेत्र में पुलिस के बढ़ी सफलता हाथ लगी. कागारौल पुलिस ने दुष्कर्म के 15000 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त ने 5 माह पूर्व अपने पड़ोस में रहने वाली एक महिला के कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया था.
एसीपी सैंया पीयूष कांत राय ने बताया कि बीते साल 4 सितंबर को थाना कागारौल क्षेत्र की एक विवाहित महिला ने खुद के साथ दुष्कर्म की शिकायत की थी. महिला ने पुलिस को बताया था कि उसके पति मजदूरी करने दूसरे राज्यों में जाता रहता है. इस बीच एक दिन जब उसका पति घर पर नहीं था, तब पड़ोस के रहने वाले ही एक व्यक्ति ने उसे कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया. जिससे वो बेहोश हो गई. इसके बाद उसने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया.
उसने उस दुष्कर्म करने की घटना का अपने मोबाइल में भी रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद जब महिला को होश आया तो उसने विरोध किया. जिस पर आरोपी ने दुष्कर्म का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देने लगा. महिला का पति जब काम से वापिस घर लौटा तो महिला ने आप बीती घटना अपने पति को बताई. इसके बाद जब पीड़िता का पति आरोपी से इस बात लेकर विवाद हुआ तो उसने दुष्कर्म की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पीड़िता तनाव में आ गई और उसने आत्महत्या की भी कोशिश की थी. पीड़िता ने थाने में धारा 376/452/506 आईपीसी 67 के तहत राहुल पुत्र लाखन सिंह निवासी थाना कागारौल के खिलाफ मामला केस दर्ज कराया था. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम काफी समय से प्रयास कर रही थी. लेकिन, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पर 15 हजार रूपए का इनाम घोषित कर दिया. अब पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन और सहायक पुलिस आयुक्त सैंया पीयूष कांत राय ने टीम गठित कर आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः Love Sex Aur Dhokha : लव, सेक्स और धोखे का शिकार हुई नर्सिंग की छात्रा, दो बच्चों का बाप निकला प्रेमी