आगरा: जिले में कोरोना संक्रमण जानलेवा और हालात आउट ऑफ कंट्रोल हो गए हैं. कागजी 'आगरा मॉडल' फेल होने से ताजनगरी में हर दिन नए कोरोना मिल रहे हैं और संक्रमितों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई.
जिले में कोरोना संक्रमित की मौत का आंकड़ा 11 हो गया. वहीं मंगलवार को 10 और नए कोरोना संक्रमित मिलने से जिले में 398 कोरोना पॉजिटिव की संख्या हो गई है.
जिला प्रशासन की लापरवाही और बदइंतजामी से कोरोना का संक्रमण तेजी से फेल रहा है. मंगलवार सुबह दस नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 388 से बढ़कर 398 हो गया है. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की संख्या और कोरोना पॉजिटिव की मौत से लोगों की धड़कनें बढ़ गई है.
यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या और संक्रमितों की मौत के मामले में आगरा टॉप पर है, जहां हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. वहीं मौत के आंकड़े भी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले के कोरोना संक्रमण को लेकर लखनऊ में सीएम योगी मंथन कर रहे हैं और नोडल अधिकारी को भी आगरा भेजा गया है, लेकिन अभी तक कोरोना के संक्रमण पर अंकुश नहीं लग पाया है.
इसे भी पढ़ें:-34 दिनों से यूपी के साधु फंसे प्रतापगढ़ में, CM योगी से लगाई 'घर वापसी' की गुहार
मस्ता की बगीची निवासी 25 वर्षीय युवक को 23 अप्रैल 2020 को एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. युवक को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिसकी सोमवार को मौत हो गई.
डॉ. आशीष गौतम, एसएन मेडिकल कॉलेज