आगरा: जनपद में राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने तीन दिन तक आगरा व अलीगढ़ मंडल से संबंधित द्वितीय अपीलों व शिकायतों की विकेन्द्रीकरण सुनवाई मण्डलायुक्त सभागार में की. जिसमें 197 अपील व शिकायतों की सुनवाई की. जिसमें से 90 प्रतिशत मामलों का निस्तारण किया. मैनपुरी के दो अधिशासी अधिकारी पर 75-75 हजार रुपए का दंड लगाया गया है. राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने बताया कि, अलीगढ़ के चंडौस निवासी चौधरी बलरामने खण्ड विकास अधिकारी चंडौस से विभिन्न बिन्दुओं पर सूचना अधिकार के तहत एक दर्जन से अधिक आवेदन किए. लेकिन, किसी में भी पूर्व में सूचना प्रदान नहीं की गई. अब आयोग की कड़ाई के कारण इन आवेदनों में सूचना प्रदान की गई है.
मैनपुरी के दो अधिशासी अधिकारी पर 1.50 लाख का अर्थदंड - दो अधिशासी अधिकारी पर अर्थदंड
आगरा में राज्य सूचना आयुक्त ने आगरा व अलीगढ़ मंडल से संबंधित अपीलों व शिकायतों सुनवाई की.जिसमें 197 में अपील व शिकायतों की सुनवाई की गई. इनमें 90 प्रतिशत मामलों का निस्तारण किया गया. इसमें मैनपुरी के दो अधिशासी अधिकारी पर 75-75 हजार रुपए का दंड लगाया गया है.
आगरा: जनपद में राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने तीन दिन तक आगरा व अलीगढ़ मंडल से संबंधित द्वितीय अपीलों व शिकायतों की विकेन्द्रीकरण सुनवाई मण्डलायुक्त सभागार में की. जिसमें 197 अपील व शिकायतों की सुनवाई की. जिसमें से 90 प्रतिशत मामलों का निस्तारण किया. मैनपुरी के दो अधिशासी अधिकारी पर 75-75 हजार रुपए का दंड लगाया गया है. राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने बताया कि, अलीगढ़ के चंडौस निवासी चौधरी बलरामने खण्ड विकास अधिकारी चंडौस से विभिन्न बिन्दुओं पर सूचना अधिकार के तहत एक दर्जन से अधिक आवेदन किए. लेकिन, किसी में भी पूर्व में सूचना प्रदान नहीं की गई. अब आयोग की कड़ाई के कारण इन आवेदनों में सूचना प्रदान की गई है.