हैदराबाद: खेलों के महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक के पांच दिन पूरे हो चुके हैं. भारत के खाते में अभी तक एक सिल्वर मेडल आया है. छठवें दिन भारत की तरफ से कई खिलाड़ी मेडल की उम्मीद लेकर मैदान पर उतरेंगे. इन खिलाड़ियों से पूरे देश को काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में देखना होगा कि वे किस तरह का प्रदर्शन करते हैं.
बता दें, लगातार अलग-अलग खेलों से भारतीय खिलाड़ियों के हारने की खबरें आईं हैं. हालांकि, पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और स्पेन को 3-0 से शिकस्त दी. अब सभी की नजरें ओलंपिक के छठे दिन पर हैं. जहां पीवी सिंधू और दीपिका कुमारी एकल स्पर्धाओं में भाग लेंगी.
28 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक में भारत के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
पीवी सिंधु: महिला एकल विशेषज्ञ पीवी सिंधु शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने केसिया पोलिकारपोवा को 21-7, 21-10 से हराकर नॉकआउट के लिए खुद को तैयार किया है. हालांकि, अगले दौर में पहुंचने से पहले उनका सामना हांगकांग की चेउंग नगन यी से होगा.
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020: 28 जुलाई को भारत का शेड्यूल
बता दें, रैंकिंग में विश्व की सातवें नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधु, विश्व के 34वें नंबर के खिलाड़ी नगन यी की पसंदीदा खिलाड़ी हैं. चूंकि रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु बुधवार सुबह एक्शन में होंगी. ऐसे में सभी की निगाहें नॉकआउट चरण से पहले उन पर होंगी.
अर्जुन लाल और अरविंद: लाइटवेट मेन्स डबल स्कल्स सेमीफाइनल
रविवार को जब भारत का दिन निराशाजनक रहा, तो देश की एकमात्र रोइंग जोड़ी अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने 6:51.36 के समय के साथ रेपचेंज रेस में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. वे टोक्यो ओलंपिक में लाइटवेट मेन्स डबल स्कल्स में तीसरे स्थान पर रहे थे. ऐसे में अब देखना होगा कि वे बुधवार को फाइनल में पहुंच पाते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें: Viral Video: नन्हीं नकलची पर आया Mirabai Chanu को प्यार, कहा- So cute, Just love This
दीपिका कुमारी: तीरंदाजी
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय तीरंदाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. उनमें से ज्यादातर का सफाया कर दिया गया. ऐसे में अब दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी दीपिका कुमारी से ही उम्मीद है.
बुधवार को, वह 32 के दौर में प्रतिस्पर्धा करेंगी. पेरिस में उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए, जहां उन्होंने तीन स्वर्ण पदक जीते थे. ऐसे में उनके प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद है.
पूजा रानी: बॉक्सिंग
मिडिलवेट वर्ग (75 किग्रा) का मुक्केबाज 16 बाउट के राउंड में अल्जीरिया के इचरक चाईब से भिड़ेंगी. एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता के चाईब बाधा को पार करने और क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद है.
वह भारत के लिए सबसे मजबूत पदक दावेदारों में से एक हैं. क्वार्टर तक पहुंचना, उन्हें टोक्यो ओलंपिक में पदक के करीब ले जाएगा.
बी साई प्रणीत
हैदराबादी शटलर को ओलंपिक से पहले डार्क हॉर्स माना जाता था, लेकिन वर्ल्ड नंबर- 46 मिशा जिल्बरमैन से सीधे गेम में उनकी हार एक आश्चर्य के रूप में आई.
यह भी पढ़ें: निशानेबाजी में सितारे फिर बेनूर...हॉकी, बैडमिंटन और मुक्केबाजी में मिली जीत
ऐसे में अब बुधवार को उनका सामना नीदरलैंड के मार्क कैलजॉव से होगा. हालांकि, कैलजॉव की रैंकिंग 29 से नीचे है, लेकिन जिल्बरमैन के खिलाफ उनकी जीत ने उन्हें प्रणीत के खिलाफ पसंदीदा बना दिया.
प्रणीत के क्वार्टर में पहुंचने की संभावना अब ग्रुप समीकरण पर टिकी हुई है. अगर वह नॉकआउट चरण में जगह बनाना चाहते हैं, तो उन्हें डच शटलर को सीधे गेम से हराना होगा.