ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics Day 4: ओलंपिक के चौथे दिन इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी नजर - भारोत्तोलक मीराबाई चानू

टोक्यो ओलंपिक के तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ी पदक जीतने में नाकाम रहे. मनु भाकर, दिव्यांश सिंह पंवार, यशस्विनी देसवाल और दीपक जैसे प्रसिद्ध एथलीट अगले दौर में आगे नहीं बढ़ सके. वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम को भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों 7-1 से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब तक भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने ही रजत पदक जीता है.

fourth day of Tokyo Olympics  Tokyo Olympics 2020  Indian players  Tokyo Olympic Day 4  ओलंपिक का चौथा दिन  भारतीय खिलाड़ी  पदक की उम्मीद  भारोत्तोलक मीराबाई चानू  Tokyo Olympics Games
इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 7:53 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 6:36 AM IST

हैदराबाद: टोक्यो ओलिंपिक का तीसरा दिन भारत के लिए खट्टे-मिट्ठे अनुभवों वाला रहा. अब ऐसे में सारी निगाह चौथे दिन के खेल पर टिक गई है. चौथे दिन भारत के कुछ खिलाड़ी मेडल की तरफ बढ़ते दिखेंगे. वहीं कई पहली बार टोक्यो ओलिंपिक के मंच पर उतरेंगे.

बता दें, पहली बार उतरने वाले खिलाड़ियों में से एक भवानी देवी भी होंगी, जो महिलाओं के फेंसिंग इवेंट यानी तलवारबाजी में भारत का प्रतिनिधित्व करती दिखेंगी. इसके अलावा भारत हॉकी, बॉक्सिंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, तीरंदाजी जैसे खेलों में अपनी दावेदारी पेश करेगा.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: रोवर्स अर्जुन और अरविंद ने किया उम्दा प्रदर्शन, सेमीफाइनल में पहुंचे

हालांकि, मैरी कॉम, मनिका बत्रा, रोवर्स अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना रविवार को भारत के लिए थोड़ी अच्छी खबर है. नीचे कुछ एथलीटों के नाम दिए जा रहे हैं, जिनसे टोक्यो ओलंपिक में 26 जुलाई को पदक की उम्मीद रहेगी.

बैडमिंटन- सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

वर्ल्ड नंबर 3 चीनी ताइपे की जोड़ी ली यांग और वांग ची-लिन के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद, सात्विक और चिराग सोमवार को एक और कड़ी चुनौती पेश करेंगे. क्योंकि वे विश्व नंबर 1 पुरुष युगल जोड़ी मार्कस फर्नाल्डी गिदोन और केविन संजय सुकामुल्जो से भिड़ेंगे.

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि विश्व की 10वें नंबर की भारतीय जोड़ी शनिवार की शानदार जीत के बाद इंडोनेशियाई चुनौती से कैसे निपटती है.

अपने पहले आउटिंग में, सात्विक और चिराग ने तीसरे गेम में छठे मैच प्वाइंट में अपना पहला मैच हासिल किया. उनके पिछले पांच प्रयासों को चीनी ताइपे की जोड़ी ने रद्द कर दिया था.

टेबल टेनिस- सुतीर्थ मुखर्जी

ओलंपिक में पदार्पण करने वाली इस खिलाड़ी ने सात मैचों की रोमांचक प्रतियोगिता में स्वीडन की विश्व की 80 नंबर की लिंडा बर्गस्ट्रॉम के खिलाफ अपना पहला मैच जीत लिया है. विश्व में 98वें नंबर की सुतीर्थ दूसरे दौर में पुर्तगाल के चीन में जन्मे पैडलर फू यू के खिलाफ एक और चुनौती के लिए तैयार होंगी, जो वर्तमान में 55वें स्थान पर हैं. अपने ओलंपिक सफर में शानदार प्रदर्शन के बाद सोमवार को उनसे उम्मीदें रहेगी.

टेबल टेनिस- मनिका बत्रा

भारतीय टेबल टेनिस की लाडली मनिका बत्रा अच्छी फॉर्म में हैं. उन्होंने विश्व की 32वें नंबर की उक्रेन की मार्गरीटा पेसोत्स्का को 4-3 से हराया और अगले गेम में उन्होंने ग्रेट ब्रिटेन की टिन-टिन हो को 4-0 से हराया.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: स्कीट शूटिंग में क्वालीफाइंग के पहले दिन अंगद 11वें और मेराज 25वें स्थान पर

63वें स्थान पर काबिज भारतीय पैडलर अब तीसरे दौर में विश्व की 16वें नंबर की सोफिया पोलकानोवा से भिड़ने पर यकीनन सबसे कठिन चुनौती का सामना करेंगी. ऐसे में देखना होगा कि मनिका बत्रा इस बाधा को पार कर पाती हैं या नहीं.

स्कीट शूटिंग- अंगद वीर सिंह बाजवा

रविवार को भारत के अंगद वीर सिंह बाजवा 75 में से दो लक्ष्यों से चूक गए और टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की स्कीट क्वालीफिकेशन में तीसरे दौर के अंत में 11वें स्थान पर रहे. ऐसे में देखना होगा कि वह सोमवार को कैसा प्रदर्शन करते हैं.

वहीं निशानेबाजी को भारत के लिए पदक की सबसे मजबूत उम्मीदों में से एक माना जाता है, अभी तक परिणाम नहीं दे पाई है.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: तैराक श्रीहरि नटराज सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम

पुरुषों की तीरंदाजी टीम

अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय की भारतीय पुरुष टीम सोमवार को क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेगी.

वर्तमान में विश्व में 9वें स्थान पर है, भारतीय टीम को रैंकिंग इवेंट में खराब प्रदर्शन के कारण 64 के समूह के निचले भाग में रखा गया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे 32वें दौर में प्रवेश कर पाते हैं.

हैदराबाद: टोक्यो ओलिंपिक का तीसरा दिन भारत के लिए खट्टे-मिट्ठे अनुभवों वाला रहा. अब ऐसे में सारी निगाह चौथे दिन के खेल पर टिक गई है. चौथे दिन भारत के कुछ खिलाड़ी मेडल की तरफ बढ़ते दिखेंगे. वहीं कई पहली बार टोक्यो ओलिंपिक के मंच पर उतरेंगे.

बता दें, पहली बार उतरने वाले खिलाड़ियों में से एक भवानी देवी भी होंगी, जो महिलाओं के फेंसिंग इवेंट यानी तलवारबाजी में भारत का प्रतिनिधित्व करती दिखेंगी. इसके अलावा भारत हॉकी, बॉक्सिंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, तीरंदाजी जैसे खेलों में अपनी दावेदारी पेश करेगा.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: रोवर्स अर्जुन और अरविंद ने किया उम्दा प्रदर्शन, सेमीफाइनल में पहुंचे

हालांकि, मैरी कॉम, मनिका बत्रा, रोवर्स अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना रविवार को भारत के लिए थोड़ी अच्छी खबर है. नीचे कुछ एथलीटों के नाम दिए जा रहे हैं, जिनसे टोक्यो ओलंपिक में 26 जुलाई को पदक की उम्मीद रहेगी.

बैडमिंटन- सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

वर्ल्ड नंबर 3 चीनी ताइपे की जोड़ी ली यांग और वांग ची-लिन के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद, सात्विक और चिराग सोमवार को एक और कड़ी चुनौती पेश करेंगे. क्योंकि वे विश्व नंबर 1 पुरुष युगल जोड़ी मार्कस फर्नाल्डी गिदोन और केविन संजय सुकामुल्जो से भिड़ेंगे.

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि विश्व की 10वें नंबर की भारतीय जोड़ी शनिवार की शानदार जीत के बाद इंडोनेशियाई चुनौती से कैसे निपटती है.

अपने पहले आउटिंग में, सात्विक और चिराग ने तीसरे गेम में छठे मैच प्वाइंट में अपना पहला मैच हासिल किया. उनके पिछले पांच प्रयासों को चीनी ताइपे की जोड़ी ने रद्द कर दिया था.

टेबल टेनिस- सुतीर्थ मुखर्जी

ओलंपिक में पदार्पण करने वाली इस खिलाड़ी ने सात मैचों की रोमांचक प्रतियोगिता में स्वीडन की विश्व की 80 नंबर की लिंडा बर्गस्ट्रॉम के खिलाफ अपना पहला मैच जीत लिया है. विश्व में 98वें नंबर की सुतीर्थ दूसरे दौर में पुर्तगाल के चीन में जन्मे पैडलर फू यू के खिलाफ एक और चुनौती के लिए तैयार होंगी, जो वर्तमान में 55वें स्थान पर हैं. अपने ओलंपिक सफर में शानदार प्रदर्शन के बाद सोमवार को उनसे उम्मीदें रहेगी.

टेबल टेनिस- मनिका बत्रा

भारतीय टेबल टेनिस की लाडली मनिका बत्रा अच्छी फॉर्म में हैं. उन्होंने विश्व की 32वें नंबर की उक्रेन की मार्गरीटा पेसोत्स्का को 4-3 से हराया और अगले गेम में उन्होंने ग्रेट ब्रिटेन की टिन-टिन हो को 4-0 से हराया.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: स्कीट शूटिंग में क्वालीफाइंग के पहले दिन अंगद 11वें और मेराज 25वें स्थान पर

63वें स्थान पर काबिज भारतीय पैडलर अब तीसरे दौर में विश्व की 16वें नंबर की सोफिया पोलकानोवा से भिड़ने पर यकीनन सबसे कठिन चुनौती का सामना करेंगी. ऐसे में देखना होगा कि मनिका बत्रा इस बाधा को पार कर पाती हैं या नहीं.

स्कीट शूटिंग- अंगद वीर सिंह बाजवा

रविवार को भारत के अंगद वीर सिंह बाजवा 75 में से दो लक्ष्यों से चूक गए और टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की स्कीट क्वालीफिकेशन में तीसरे दौर के अंत में 11वें स्थान पर रहे. ऐसे में देखना होगा कि वह सोमवार को कैसा प्रदर्शन करते हैं.

वहीं निशानेबाजी को भारत के लिए पदक की सबसे मजबूत उम्मीदों में से एक माना जाता है, अभी तक परिणाम नहीं दे पाई है.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: तैराक श्रीहरि नटराज सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम

पुरुषों की तीरंदाजी टीम

अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय की भारतीय पुरुष टीम सोमवार को क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेगी.

वर्तमान में विश्व में 9वें स्थान पर है, भारतीय टीम को रैंकिंग इवेंट में खराब प्रदर्शन के कारण 64 के समूह के निचले भाग में रखा गया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे 32वें दौर में प्रवेश कर पाते हैं.

Last Updated : Jul 26, 2021, 6:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.