टोक्यो: टोक्यो ओलिंपिक का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन मीरबाई ने सिल्वर मेडल के साथ देश का मेडल का खाता खोला. पहले दिन आर्चरी में देश को खास सफलता हासिल नहीं हुई थी.
हालांकि दूसरे दिन देश कई खेलों में हिस्सा लेगा, जिनमें से कुछ मेडल मैच भी शामिल है. दिन की शुरुआत 10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफिकेशन राउंड से हुई, जिसमें अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वालवरिन फाइनल में जगह नहीं ले पाईं.
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020, Day 2: मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, भारत ने जीता टोक्यो में पहला सिल्वर
वहीं दीपिका-जाधव ने आर्चरी के मिक्स्ड टीम इवेंट में बाहर हो गई. वहीं मनिका बत्रा और अचंत शरत कमल की जोड़ी टीटी के मिक्स्ड टीम इवेंट के पहले ही राउंड में बाहर हो गई.
वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल (पुरुष) में सौरभ चौधरी ने फाइनल राउंड में जगह बनाई. लेकिन वह मेडल नहीं जीत पाए. वहीं पुरुष हॉकी टीम ने अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया.