नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के अल्पाइन स्कीयर आरिफ मोहम्मद खान ने बीजिंग में होने वाले 2022 शीतकालीन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
उत्तरी कश्मीर के रहने वाले खान ने दुबई में ओलंपिक क्वालीफायर अल्पाइन स्कीइंग स्पर्धा में शीतकालीन खेलों का टिकट बुक किया था. वो इससे पहले विश्व चैंपियनशिप सहित कई अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
-
Congratulations Arif, well done for qualifying for #Beijing2022. We will all be rooting for you. https://t.co/hS4R5FDYeS
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) November 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Congratulations Arif, well done for qualifying for #Beijing2022. We will all be rooting for you. https://t.co/hS4R5FDYeS
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) November 20, 2021Congratulations Arif, well done for qualifying for #Beijing2022. We will all be rooting for you. https://t.co/hS4R5FDYeS
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) November 20, 2021
भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने एक ट्वीट में कहा, "आरिफ खान ने स्की और स्नो बोर्ड में बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया."
ये भी पढ़ें- चीन ने शीतकालीन ओलंपिक के बहिष्कार पर विचार करने पर अमेरिका पर निशाना साधा
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शीतकालीन खेलों के इस इवेंट में क्वालीफाई करने पर खान को बधाई दी.
अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "बधाई हो आरिफ, #Beijing2022 के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपने बहुत मेहनत की. हम सब आपके साथ हैं."
बीजिंग में 04 से 20 फरवरी तक शीतकालीन ओलंपिक होंगे.