ETV Bharat / sports

हर साल 7 अगस्त को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस के रूप में मनाएगा AFI - नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा ने सात अगस्त को टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था. अब भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) इस दिन को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस के रूप में मनाएगा.

National Javelin Throwing Day  Javelin  AFI  August 7 as National Javelin Throwing Day  राष्टूीय भाला फेंक दिवस  एएफआई  खेल समाचार  टोक्यो ओलंपिक  नीरज चोपड़ा  Neeraj Chopra
राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 4:54 PM IST

नई दिल्ली: 23 साल के चोपड़ा टोक्यो में शनिवार को 87.58 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने थे. चोपड़ा सहित अन्य एथलीटों के सम्मान समारोह के दौरान एएफआई के योजना आयोग के चेयरमैन ललित भनोट ने एक बयान जारी किया है.

योजना आयोग के चेयरमैन ललित भनोट ने कहा, पूरे भारत में भाला फेंक को बढ़ावा देने के लिए हम सात अगस्त को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस के रूप में मनाएंगे और अगले साल से हमारी मान्यता प्राप्त इकाईयां इस दिन अपने अपने राज्यों में भाला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन करेंगी.

यह भी पढ़ें: विकास की फाइलों में धंसा अव्यवस्था का भाला...ये है ओलंपिक गोल्डन ब्वॉय के गांव की दास्तां

उन्होंने कहा, इसके बाद अंतर जिला प्रतियोगिताएं होंगी और हम भाला मुहैया कराएंगे (क्योंकि काफी भालों की जरूरत होगी). आगामी साल में हम इस प्रतियोगिता में विस्तार करके इसे राष्ट्रीय प्रतियोगिता बनाएंगे. एएफआई ने साल 2018 में राष्ट्रीय ओपन भाला फेंक चैंपियनशिप शुरू की थी, जिसका तीसरा टूर्नामेंट इस साल अक्तूबर में होगा.

यह भी पढ़ें: माता-पिता अब अपने बच्चों का भविष्य हॉकी में देखेंगे : गोलकीपर पीआर श्रीजेश

चोपड़ा ने कहा, मुझे खुशी है कि एएफआई आगामी दिनों में मेरी उपलब्धि को याद रखने पर काम कर रहा है. अगर मेरी उपलब्धि इस देश के युवाओं के एथलेटिक्स, विशेषकर भाला फेंक से जुड़ने का कारण बनती है तो मुझे खुशी होगी.

उन्होंने कहा, बच्चों को अगर भाला और अन्य सुविधाएं मिलती हैं तो मुझे उम्मीद है कि वे इस खेल से जुड़ेंगे और मुझे उनकी हौसला अफजाई करने में खुशी होगी. वे भविष्य के पदक विजेता हो सकते हैं.

नई दिल्ली: 23 साल के चोपड़ा टोक्यो में शनिवार को 87.58 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने थे. चोपड़ा सहित अन्य एथलीटों के सम्मान समारोह के दौरान एएफआई के योजना आयोग के चेयरमैन ललित भनोट ने एक बयान जारी किया है.

योजना आयोग के चेयरमैन ललित भनोट ने कहा, पूरे भारत में भाला फेंक को बढ़ावा देने के लिए हम सात अगस्त को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस के रूप में मनाएंगे और अगले साल से हमारी मान्यता प्राप्त इकाईयां इस दिन अपने अपने राज्यों में भाला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन करेंगी.

यह भी पढ़ें: विकास की फाइलों में धंसा अव्यवस्था का भाला...ये है ओलंपिक गोल्डन ब्वॉय के गांव की दास्तां

उन्होंने कहा, इसके बाद अंतर जिला प्रतियोगिताएं होंगी और हम भाला मुहैया कराएंगे (क्योंकि काफी भालों की जरूरत होगी). आगामी साल में हम इस प्रतियोगिता में विस्तार करके इसे राष्ट्रीय प्रतियोगिता बनाएंगे. एएफआई ने साल 2018 में राष्ट्रीय ओपन भाला फेंक चैंपियनशिप शुरू की थी, जिसका तीसरा टूर्नामेंट इस साल अक्तूबर में होगा.

यह भी पढ़ें: माता-पिता अब अपने बच्चों का भविष्य हॉकी में देखेंगे : गोलकीपर पीआर श्रीजेश

चोपड़ा ने कहा, मुझे खुशी है कि एएफआई आगामी दिनों में मेरी उपलब्धि को याद रखने पर काम कर रहा है. अगर मेरी उपलब्धि इस देश के युवाओं के एथलेटिक्स, विशेषकर भाला फेंक से जुड़ने का कारण बनती है तो मुझे खुशी होगी.

उन्होंने कहा, बच्चों को अगर भाला और अन्य सुविधाएं मिलती हैं तो मुझे उम्मीद है कि वे इस खेल से जुड़ेंगे और मुझे उनकी हौसला अफजाई करने में खुशी होगी. वे भविष्य के पदक विजेता हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.