एम्सटेलवीन : भारतीय महिला हॉकी टीम को एफआईएच महिला विश्व कप पूल बी के अपने अंतिम मैच में मौके गंवाने का खामियाजा न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को यहां 3-4 की हार के साथ भुगतना पड़ा. हालांकि, इसके बावजूद अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहते हुए टीम क्रॉसओवर में जगह बनाने में सफल रही. न्यूजीलैंड की टीम सात अंक के साथ पूल बी में शीर्ष पर रही. इंग्लैंड की टीम ने चार अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. भारत और चीन दोनों के दो-दो अंक रहे.
-
Women's Hockey World Cup 2022: India lose to New Zealand 3-4 in third Pool B match, fail to qualify for quarterfinal.
— ANI (@ANI) July 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Women's Hockey World Cup 2022: India lose to New Zealand 3-4 in third Pool B match, fail to qualify for quarterfinal.
— ANI (@ANI) July 7, 2022Women's Hockey World Cup 2022: India lose to New Zealand 3-4 in third Pool B match, fail to qualify for quarterfinal.
— ANI (@ANI) July 7, 2022
पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ दो ग्रीन कार्ड ने हमारी लय को बिगाड़ दिया : भारतीय हॉकी कोच
भारत ने हालांकि बेहतर गोल अंतर के कारण क्रॉसओवर के लिए क्वालीफाई किया. टूर्नामेंट के प्रारूप के अनुसार चार पूल में शीर्ष पर रहने वाली चार टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम क्रॉसओवर खेलेंगी. क्रॉसओवर मुकाबलों की विजेता टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी. भारत ने अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मौके नहीं गंवाए होते तो टीम जीत दर्ज कर सकती थी.
पढ़ें: महिला हॉकी विश्व कप: भारत ने इंग्लैंड को 1-1 से ड्रॉ पर रोका
भारतीय टीम 15 पेनल्टी कॉर्नर में से सिर्फ एक पर ही गोल कर सकी. भारत अब क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए रविवार को स्पेन के टेरेसा में होने वाले क्रॉसओवर में पूल सी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगा. भारत के लिए गुरुवार को वंदना कटारिया (चौथे मिनट), लालरेमसियामी (44वें मिनट) और गुरजीत कौर (59वें मिनट) ने गोल दागे जबकि न्यूजीलैंड की ओर से ओलीविया मैरी (12वें और 54वें मिनट) ने दो जबकि टेसा योप (29वें मिनट) और फ्रांसिस डेविस (32वें मिनट) ने एक-एक गोल किया.