ETV Bharat / sports

FIH Women Nations Cup : भारत आयरलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा - लालरेमसियामी

महिला नेशंस कप में भारत ने शूटआउट में आयरलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

India beat Ireland in shootout to reach final
Women FIH Nations Cup
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 9:36 AM IST

Updated : Dec 17, 2022, 12:50 PM IST

वेलेंसिया: भारत (India) ने एफआईएच हॉकी महिला नेशंस कप ( FIH Women Nations Cup) में शुक्रवार को आयरलैंड (Ireland) को पेनल्टी शूटआउट में 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में भारत का सामना स्पेन से होगा. मैच में नियमित समय तक दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर थी. भारत की तरफ से उदिता (Udita) ने 45वें मिनट में बराबरी का गोल किया था. इससे पहले आयरलैंड को नाओमी कैरोल ने 13वें मिनट में बढ़त दिलाई थी.

शूटआउट में भारत की तरफ से लालरेमसियामी और सोनिका ने गोल किए जबकि आयरलैंड की तरफ से हन्ना मैक्लॉघलिन ने गोल दागा. भारतीय महिला हॉकी टीम की एफआईएच महिला नेशंस कप में ये लगातार चौथी जीत है. भारत ने 14 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हराया था. पूल-बी के इस मैच में जीतने के बाद टीम ग्रुप में पहले स्थान पर पहुंच गई थी. भारत के लिए दीप ग्रेस एक्का और गुरजीत कौर ने एक-एक गोल किया था.

इसे भी पढ़ें- हॉकी मेन्स विश्व कप 2023 की ट्रॉफी के भ्रमण में खूब मिल रहा है जन समर्थन, देखें तस्वीरें

विश्व की आठ नंबर की टीम भारत ने इससे पहले चिली को 3-1 और जापान को 2-1 से हराया था. आठ टीमों के इस टूर्नामेंट की चैंपियन को 2023-24 एफआईएच हॉकी महिला प्रो लीग में पदोन्नत किया जाएगा. एफआईएच हॉकी महिला प्रो लीग अगले साल होने वाले एशियाई खेलों और 2024 पेरिस ओलंपिक से पहले एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होगा.

(पीटीआई-भाषा)

वेलेंसिया: भारत (India) ने एफआईएच हॉकी महिला नेशंस कप ( FIH Women Nations Cup) में शुक्रवार को आयरलैंड (Ireland) को पेनल्टी शूटआउट में 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में भारत का सामना स्पेन से होगा. मैच में नियमित समय तक दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर थी. भारत की तरफ से उदिता (Udita) ने 45वें मिनट में बराबरी का गोल किया था. इससे पहले आयरलैंड को नाओमी कैरोल ने 13वें मिनट में बढ़त दिलाई थी.

शूटआउट में भारत की तरफ से लालरेमसियामी और सोनिका ने गोल किए जबकि आयरलैंड की तरफ से हन्ना मैक्लॉघलिन ने गोल दागा. भारतीय महिला हॉकी टीम की एफआईएच महिला नेशंस कप में ये लगातार चौथी जीत है. भारत ने 14 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हराया था. पूल-बी के इस मैच में जीतने के बाद टीम ग्रुप में पहले स्थान पर पहुंच गई थी. भारत के लिए दीप ग्रेस एक्का और गुरजीत कौर ने एक-एक गोल किया था.

इसे भी पढ़ें- हॉकी मेन्स विश्व कप 2023 की ट्रॉफी के भ्रमण में खूब मिल रहा है जन समर्थन, देखें तस्वीरें

विश्व की आठ नंबर की टीम भारत ने इससे पहले चिली को 3-1 और जापान को 2-1 से हराया था. आठ टीमों के इस टूर्नामेंट की चैंपियन को 2023-24 एफआईएच हॉकी महिला प्रो लीग में पदोन्नत किया जाएगा. एफआईएच हॉकी महिला प्रो लीग अगले साल होने वाले एशियाई खेलों और 2024 पेरिस ओलंपिक से पहले एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होगा.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 17, 2022, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.