ETV Bharat / sports

विंबलडन 2022: 145 साल पुराने टेनिस टूर्नामेंट का आगाज आज से, जानें क्या हुआ है बदलाव - कार्लोस अलकराज

विश्व के सबसे पुराने टेनिस टूर्नामेंट में प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अनुभवी व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच, स्पेन के राफेल नडाल, ब्रिटेन के एंडी मरे, अमेरिका की सेरेना विलियम्स खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतर रहे हैं. इनके अलावा युवा खिलाड़ी ब्रिटेन की एमा रादुकानु, पोलैंड की इगा स्वियातेक, अमेरिका के कार्लोस अलकराज पर भी सभी की निगाहें होंगी.

tennis news  Wimbledon 2022  145 year old tennis tournament  know what has changed  विंबलडन 2022  145 साल पुराने टेनिस टूर्नामेंट का आगाज आज से  बदलाव  नोवाक जोकोविच  राफेल नडाल  एंडी मरे  सेरेना विलियम्स  इगा स्वियातेक  कार्लोस अलकराज  एमा रादुकानु
Wimbledon 2022
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 1:29 PM IST

Updated : Jun 27, 2022, 1:35 PM IST

नई दिल्ली: वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन 2022 का आयोजन 27 जून यानी आज से लंदन के ऑल इंग्लैंड क्लब पर होगा. पहली विंबलडन चैंपियनशिप 1877 में आयोजित की गई थी. विश्व के सबसे पुराने टेनिस टूर्नामेंट में प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अनुभवी व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच, स्पेन के राफेल नडाल, ब्रिटेन के एंडी मरे, अमेरिका की सेरेना विलियम्स खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतर रहे हैं. इनके अलावा युवा खिलाड़ी ब्रिटेन की एमा रादुकानु, पोलैंड की इगा स्वियातेक, अमेरिका के कार्लोस अलकराज पर भी सभी की निगाहें होंगी.

हालांकि, कुछ प्रमुख खिलाड़ी रोजर फेडरर, डेनियल मेदवदेव, सबालेंका, ओसाका इस बार विंबलडन में नहीं दिखेंगे. लगातार चौथी बार इस खिताब पर नजरें गड़ाए जोकोविच को आसान ड्रॉ मिला है. जोकोविच मौजूदा वर्ष में अपने पहले ग्रैंड स्लैम की तलाश में हैं. 20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके नोवाक जोकोविच का पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में सामना साउथ कोरिया के सूनओ नोन से होगा.

रूस और बेलारूस खिलाड़ियों पर प्रतिबंध
रूस के डेनियल मेदवेदेव, रूबलेव और आर्यान सबालेंका व विक्टोरिया अजारेंका इस बार टूर्नामेंट में नहीं दिखेंगे. रूस और बेलारूस खिलाड़ियों पर प्रतिबंध के कारण इन पर रोक लगा दी गई है. वहीं ज्वेरेव फ्रेंच ओपन में लगी एड़ी की चोट से अभी उबरे नहीं है, लिहाजा उन्होंने नाम वापस ले लिया. स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और नाओमी ओसाका भी पैर में चोट के कारण हट गई हैं.

लगभग 19.45 करोड़ रुपये दी जाएगी पुरस्कार राशि
विंबलडन 2022 में महिला और पुरुष एकल वर्ग में चैंपियन बनने पर खिलाड़ी को एक समान 2-2 मिलियन पाउंड यानी लगभग 19.45 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. विंबलडन में इस बार पुरस्कार राशि कुल 49.55 मिलियन डॉलर (3 अरब, 87 लाख रुपये) रखी गई है. वहीं पुरुष और महिला युगल में पुरस्कार राशि समान रखी गई है. यानी 5 करोड़, 18 लाख रुपये की राशि दी जाएगी.

145 साल पुराने टूर्नामेंट में हुए कई बदलाव
विंबलडन चैंपियनशिप का 135वां संस्करण है. 145 साल पुराने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हरे-भरे कोर्ट, स्ट्राबेरी, सफेद कपड़े इस टेनिस की अचूक पहचान हैं. इस बार टूर्नामेंट में कुछ बदलाव भी किये गए हैं. जैसे शीर्ष खिलाड़ियों को सेंटर कोर्ट और मेन शो कोर्ट (कोर्ट-1) में अभ्यास करने की अनुमति होगी, इससे पहले वह इस ग्रास कोर्ट पर तभी जा सकते थे जब चैंपियनशिप के दौरान उनका कोई मैच हो. यूक्रेन पर आक्रमण के कारण रूस व बेलारूस खिलाड़ियों के खेलने पर प्रतिबंध लगा है. जिस कारण रैंकिंग अंक नहीं दिए जायेंगे.

ऐसा पहली बार होगा जब नहीं मिलेगा एक भी दिन का ब्रेक
इस टूर्नामेंट में ऐसा पहली बार होगा जब एक भी दिन का ब्रेक नहीं मिलेगा. पूरे 14 दिन मैच खेले जाएंगे. हमेशा से टूर्नामेंट के दौरान दो रविवार का ब्रेक दिया जाता था. हालांकि, इससे ज्यादा कमाई की उम्मीद जताई जा रही है.

  • कुल 128 पुरुष और इतनी ही महिला खिलाड़ी एकल खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी.
  • विंबलडन के पुरुष एकल वर्ग में शीर्ष वरीयता नोवाक जोकोविच को मिली है.
  • विंबलडन के महिला एकल वर्ग में शीर्ष वरीयता इगा स्वियातेक को दी गई है.
  • विंबलडन 2022 का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
  • विंबलडन 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी +हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

नई दिल्ली: वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन 2022 का आयोजन 27 जून यानी आज से लंदन के ऑल इंग्लैंड क्लब पर होगा. पहली विंबलडन चैंपियनशिप 1877 में आयोजित की गई थी. विश्व के सबसे पुराने टेनिस टूर्नामेंट में प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अनुभवी व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच, स्पेन के राफेल नडाल, ब्रिटेन के एंडी मरे, अमेरिका की सेरेना विलियम्स खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतर रहे हैं. इनके अलावा युवा खिलाड़ी ब्रिटेन की एमा रादुकानु, पोलैंड की इगा स्वियातेक, अमेरिका के कार्लोस अलकराज पर भी सभी की निगाहें होंगी.

हालांकि, कुछ प्रमुख खिलाड़ी रोजर फेडरर, डेनियल मेदवदेव, सबालेंका, ओसाका इस बार विंबलडन में नहीं दिखेंगे. लगातार चौथी बार इस खिताब पर नजरें गड़ाए जोकोविच को आसान ड्रॉ मिला है. जोकोविच मौजूदा वर्ष में अपने पहले ग्रैंड स्लैम की तलाश में हैं. 20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके नोवाक जोकोविच का पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में सामना साउथ कोरिया के सूनओ नोन से होगा.

रूस और बेलारूस खिलाड़ियों पर प्रतिबंध
रूस के डेनियल मेदवेदेव, रूबलेव और आर्यान सबालेंका व विक्टोरिया अजारेंका इस बार टूर्नामेंट में नहीं दिखेंगे. रूस और बेलारूस खिलाड़ियों पर प्रतिबंध के कारण इन पर रोक लगा दी गई है. वहीं ज्वेरेव फ्रेंच ओपन में लगी एड़ी की चोट से अभी उबरे नहीं है, लिहाजा उन्होंने नाम वापस ले लिया. स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और नाओमी ओसाका भी पैर में चोट के कारण हट गई हैं.

लगभग 19.45 करोड़ रुपये दी जाएगी पुरस्कार राशि
विंबलडन 2022 में महिला और पुरुष एकल वर्ग में चैंपियन बनने पर खिलाड़ी को एक समान 2-2 मिलियन पाउंड यानी लगभग 19.45 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. विंबलडन में इस बार पुरस्कार राशि कुल 49.55 मिलियन डॉलर (3 अरब, 87 लाख रुपये) रखी गई है. वहीं पुरुष और महिला युगल में पुरस्कार राशि समान रखी गई है. यानी 5 करोड़, 18 लाख रुपये की राशि दी जाएगी.

145 साल पुराने टूर्नामेंट में हुए कई बदलाव
विंबलडन चैंपियनशिप का 135वां संस्करण है. 145 साल पुराने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हरे-भरे कोर्ट, स्ट्राबेरी, सफेद कपड़े इस टेनिस की अचूक पहचान हैं. इस बार टूर्नामेंट में कुछ बदलाव भी किये गए हैं. जैसे शीर्ष खिलाड़ियों को सेंटर कोर्ट और मेन शो कोर्ट (कोर्ट-1) में अभ्यास करने की अनुमति होगी, इससे पहले वह इस ग्रास कोर्ट पर तभी जा सकते थे जब चैंपियनशिप के दौरान उनका कोई मैच हो. यूक्रेन पर आक्रमण के कारण रूस व बेलारूस खिलाड़ियों के खेलने पर प्रतिबंध लगा है. जिस कारण रैंकिंग अंक नहीं दिए जायेंगे.

ऐसा पहली बार होगा जब नहीं मिलेगा एक भी दिन का ब्रेक
इस टूर्नामेंट में ऐसा पहली बार होगा जब एक भी दिन का ब्रेक नहीं मिलेगा. पूरे 14 दिन मैच खेले जाएंगे. हमेशा से टूर्नामेंट के दौरान दो रविवार का ब्रेक दिया जाता था. हालांकि, इससे ज्यादा कमाई की उम्मीद जताई जा रही है.

  • कुल 128 पुरुष और इतनी ही महिला खिलाड़ी एकल खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी.
  • विंबलडन के पुरुष एकल वर्ग में शीर्ष वरीयता नोवाक जोकोविच को मिली है.
  • विंबलडन के महिला एकल वर्ग में शीर्ष वरीयता इगा स्वियातेक को दी गई है.
  • विंबलडन 2022 का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
  • विंबलडन 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी +हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
Last Updated : Jun 27, 2022, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.