ETV Bharat / sports

Australian Open: दो बार की चैंपियन अजारेंका ने स्वितोलिना को हराया, क्रेसीकोवा को मिली कामयाबी - Sports News

दो बार की चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका ने 15वीं सीड इलिना स्वितोलिना को सीधे सेटों में हराकर मेलबर्न में जारी ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में अपनी जगह बना ली. जबकि फ्रेंच ओपन चैंपियन बारबोरा क्रेसीकोवा पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके आगे बढ़ने में सफल रहीं.

Australian Open 2022  Australian Open  Victoria Azarenka  Elina Svitolina  Barbora krejcikova  Sports News
Australian Open 2022
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 12:13 PM IST

मेलबर्न: आस्ट्रेलियाई ओपन में दो बार की चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका ने 15वीं वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना को सीधे सेटों में हराकर शुक्रवार को टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया. जबकि फ्रेंच ओपन चैंपियन बारबोरा क्रेसीकोवा पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके आगे बढ़ने में सफल रहीं.

अजारेंका ने 17 विनर जमाए, जबकि स्वितोलिना ने लगातार सहज गलतियां कीं. मेलबर्न पार्क में साल 2012 और 2013 में खिताब जीतने वाली अजारेंका ने यह मैच 6-0, 6-2 से जीता. उनका अगला मुकाबला क्रेसीकोवा से होगा.

क्रेसीकोवा ने 26वीं वरीयता प्राप्त येलेना ओस्टापेंकों से पहला सेट गंवाने के बाद अच्छी वापसी करके 2-6, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की और पहली बार आस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में जगह बनाई.

यह भी पढ़ें: दिल्ली High Court ने Legends League Cricket पर रोक लगाने से इनकार किया

अन्य मैचों में पांचवीं वरीयता प्राप्त मारिया सकारी ने 28वीं वरीयता प्राप्त वेरोनिका कुदेरमेतोवा को 6-4, 6-1 से, जबकि जेसिका पेगुला ने नूरिया परिजास डियाज को 7-6 (3), 6-2 से पराजित करके चौथे दौर में प्रवेश किया.

मेलबर्न: आस्ट्रेलियाई ओपन में दो बार की चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका ने 15वीं वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना को सीधे सेटों में हराकर शुक्रवार को टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया. जबकि फ्रेंच ओपन चैंपियन बारबोरा क्रेसीकोवा पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके आगे बढ़ने में सफल रहीं.

अजारेंका ने 17 विनर जमाए, जबकि स्वितोलिना ने लगातार सहज गलतियां कीं. मेलबर्न पार्क में साल 2012 और 2013 में खिताब जीतने वाली अजारेंका ने यह मैच 6-0, 6-2 से जीता. उनका अगला मुकाबला क्रेसीकोवा से होगा.

क्रेसीकोवा ने 26वीं वरीयता प्राप्त येलेना ओस्टापेंकों से पहला सेट गंवाने के बाद अच्छी वापसी करके 2-6, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की और पहली बार आस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में जगह बनाई.

यह भी पढ़ें: दिल्ली High Court ने Legends League Cricket पर रोक लगाने से इनकार किया

अन्य मैचों में पांचवीं वरीयता प्राप्त मारिया सकारी ने 28वीं वरीयता प्राप्त वेरोनिका कुदेरमेतोवा को 6-4, 6-1 से, जबकि जेसिका पेगुला ने नूरिया परिजास डियाज को 7-6 (3), 6-2 से पराजित करके चौथे दौर में प्रवेश किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.