ETV Bharat / sports

US Open में विलियम्स बहनों के लिए बदले गए नियम, जानिए क्यों - यूएस ओपन महिला युगल

अपने करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम खेल रहीं दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स महिला युगल के पहले दौर में हार गई हैं. वे अपनी बहन वीनस विलियम्स के साथ विमेंस डबल्स कैटेगरी में उतरी थीं. बता दें कि वे साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन ओपन के बाद प्रोफेशनल्स टेनिस को अलविदा कह देंगी.

US Open  Serena and Venus lose in first round  US Open womens doubles  Lucie Hradecka and Linda Noskova  यूएस ओपन  पहले दौर में हारीं सेरेना और वीनस  यूएस ओपन महिला युगल  लूसी हेराडेका और लिंडा नोस्कोवा
US Open
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 1:14 PM IST

न्यूयॉर्क: सेरेना (Serena) और वीनस विलियम्स (Venus Williams) साढ़े चार साल बाद जब कोर्ट पर एक साथ उतरीं तो उन्होंने हर पल का भरपूर लुत्फ उठाया, लेकिन विश्व टेनिस की मशहूर विलियम्स बहनों की जोड़ी को यूएस ओपन (US Open) के महिला युगल के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा. विलियम्स बहनों को फ्लशिंग मीडोज में लूसी हेराडेका (Lucie Hradecka) और लिंडा नोस्कोवा (Linda Noskova) की चेक गणराज्य की जोड़ी ने 7-6 (5), 6-4 से हराया. वीनस और सेरेना जब कोर्ट से बाहर निकल रही थी तो दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. उनकी प्रतिद्वंदी भी उनका सामना करके अभिभूत थी.

ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में पदार्पण कर रही 17 साल की नोस्कोवा ने कहा, जब मुझे पता चला कि हमें उन दोनों का सामना करना है तो मैं अवाक रह गई. मेरे कहने का मतलब है कि वे दोनों दिग्गज है और मैं हमेशा उनकी विशेषकर सेरेना की प्रशंसक रही हूं. वह शुरू से मेरी आदर्श रही हैं. उनकी साथी हेराडेका ने कहा, मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि हमने उन पर जीत दर्ज की है. मुझे अफसोस है कि हमने उन्हें हराया है, लेकिन मैं बहुत खुश भी हूं कि हमने ऐसा किया.

आर्थर ऐस स्टेडियम में इससे पहले महिला या पुरुष वर्ग में पहले दौर के युगल मैच कभी नहीं खेले गए थे लेकिन एक ही परिवार की इन दो सदस्यों के लिए यूएस ओपन के आयोजकों ने अपने नियम भी बदल दिए और दर्शकों ने भी इस मैच का भरपूर आनंद लिया. वीनस और सेरेना ने मिलकर युगल में 14 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.

यह भी पढ़ें: INTERVIEW: नीरज ने डायमंड लीग में जीत पर जताई खुशी, 90 मीटर की 'बाधा' पर दिया ये जवाब

विलियम्स बहनों ने मैच के बाद इंटरव्यू नहीं दिया. उन्होंने इससे पहले आखिरी बार फ्रेंच ओपन 2018 में जोड़ी बनाई थी. यह चौथा अवसर है जबकि किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के महिला युगल में उन्हें पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले 2013 में फ्रेंच ओपन में वे पहले दौर में बाहर हो गई थी.

न्यूयॉर्क: सेरेना (Serena) और वीनस विलियम्स (Venus Williams) साढ़े चार साल बाद जब कोर्ट पर एक साथ उतरीं तो उन्होंने हर पल का भरपूर लुत्फ उठाया, लेकिन विश्व टेनिस की मशहूर विलियम्स बहनों की जोड़ी को यूएस ओपन (US Open) के महिला युगल के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा. विलियम्स बहनों को फ्लशिंग मीडोज में लूसी हेराडेका (Lucie Hradecka) और लिंडा नोस्कोवा (Linda Noskova) की चेक गणराज्य की जोड़ी ने 7-6 (5), 6-4 से हराया. वीनस और सेरेना जब कोर्ट से बाहर निकल रही थी तो दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. उनकी प्रतिद्वंदी भी उनका सामना करके अभिभूत थी.

ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में पदार्पण कर रही 17 साल की नोस्कोवा ने कहा, जब मुझे पता चला कि हमें उन दोनों का सामना करना है तो मैं अवाक रह गई. मेरे कहने का मतलब है कि वे दोनों दिग्गज है और मैं हमेशा उनकी विशेषकर सेरेना की प्रशंसक रही हूं. वह शुरू से मेरी आदर्श रही हैं. उनकी साथी हेराडेका ने कहा, मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि हमने उन पर जीत दर्ज की है. मुझे अफसोस है कि हमने उन्हें हराया है, लेकिन मैं बहुत खुश भी हूं कि हमने ऐसा किया.

आर्थर ऐस स्टेडियम में इससे पहले महिला या पुरुष वर्ग में पहले दौर के युगल मैच कभी नहीं खेले गए थे लेकिन एक ही परिवार की इन दो सदस्यों के लिए यूएस ओपन के आयोजकों ने अपने नियम भी बदल दिए और दर्शकों ने भी इस मैच का भरपूर आनंद लिया. वीनस और सेरेना ने मिलकर युगल में 14 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.

यह भी पढ़ें: INTERVIEW: नीरज ने डायमंड लीग में जीत पर जताई खुशी, 90 मीटर की 'बाधा' पर दिया ये जवाब

विलियम्स बहनों ने मैच के बाद इंटरव्यू नहीं दिया. उन्होंने इससे पहले आखिरी बार फ्रेंच ओपन 2018 में जोड़ी बनाई थी. यह चौथा अवसर है जबकि किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के महिला युगल में उन्हें पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले 2013 में फ्रेंच ओपन में वे पहले दौर में बाहर हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.