ETV Bharat / sports

Paralympics: टोक्यो में छा गए कलेक्टर...नोएडा के DM सुहास की सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री - सेमीफाइनल में पहुंचे सुहास

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में सुहास एल यथिराज ने पुरुष बैडमिंटन SL4 एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. सुहास ने ग्रुप स्टेज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है.

Tokyo Paralympics 2020  Suhas Yathiraj  Suhas Yathiraj Noida DM  Badminton  Semifinal  टोक्यो पैरालंपिक 2020  नोएडा के DM का कमाल  सेमीफाइनल में पहुंचे सुहास
जिलाधिकारी सुहास एल यथिराज
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 1:20 PM IST

टोक्यो: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी सुहास एल यथिराज का टोक्यो पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन जारी है. सुहास ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन के सेमीफइनल में जगह बना ली है.

पैरालंपिक में यथिराज ने पुरुष बैडमिंटन SL4 एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. उन्होंने ग्रुप स्टेज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. सुहास ने ग्रुप ए में इंडोनेशिया के सुसांतो हैरी को केवल 19 मिनट में 21-6, 21-12 से हराया.

  • #Badminton Suhas Yathiraj has breezed through his next round by winning two straight games 21-6; 21-12 against Hary Susanto of #INA

    — Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: टोक्यो पैरालंपिक: MP की प्राची ने हाथों से दिखाया कमाल, फाइनल में पहुंचीं

सुहास एल यथिराज के अलावा तरुण ढिल्लों ने ग्रुप बी में दक्षिण कोरिया के शिन क्यूंग ह्वान को 21-18, 15-21, 21-17 से मात दी. 38 साल के सुहास ने इससे पहले गुरुवार को उन्होंने अपने पहले मैच में जर्मनी के येन निकलास पोट को सिर्फ 19 मिनट में 21-9 21-3 से हराया था.

यह भी पढ़ें: Tokyo Paralympics: पैरा शूटर अवनि लेखरा का टोक्यो में कमाल, गोल्ड के बाद अब जीता ब्रॉन्ज

बता दें, इससे पहले भी डीएम सुहास एलवाई कई मेडल अपने नाम कर चुके हैं. साल 2016 में बीजिंग में हुए एशियाई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में वह एक पेशेवर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय नौकरशाह बने. उस समय वह आजमगढ़ के जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर पूरी दुनिया में भारत का और अपना नाम रौशन किया.

टोक्यो: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी सुहास एल यथिराज का टोक्यो पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन जारी है. सुहास ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन के सेमीफइनल में जगह बना ली है.

पैरालंपिक में यथिराज ने पुरुष बैडमिंटन SL4 एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. उन्होंने ग्रुप स्टेज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. सुहास ने ग्रुप ए में इंडोनेशिया के सुसांतो हैरी को केवल 19 मिनट में 21-6, 21-12 से हराया.

  • #Badminton Suhas Yathiraj has breezed through his next round by winning two straight games 21-6; 21-12 against Hary Susanto of #INA

    — Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: टोक्यो पैरालंपिक: MP की प्राची ने हाथों से दिखाया कमाल, फाइनल में पहुंचीं

सुहास एल यथिराज के अलावा तरुण ढिल्लों ने ग्रुप बी में दक्षिण कोरिया के शिन क्यूंग ह्वान को 21-18, 15-21, 21-17 से मात दी. 38 साल के सुहास ने इससे पहले गुरुवार को उन्होंने अपने पहले मैच में जर्मनी के येन निकलास पोट को सिर्फ 19 मिनट में 21-9 21-3 से हराया था.

यह भी पढ़ें: Tokyo Paralympics: पैरा शूटर अवनि लेखरा का टोक्यो में कमाल, गोल्ड के बाद अब जीता ब्रॉन्ज

बता दें, इससे पहले भी डीएम सुहास एलवाई कई मेडल अपने नाम कर चुके हैं. साल 2016 में बीजिंग में हुए एशियाई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में वह एक पेशेवर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय नौकरशाह बने. उस समय वह आजमगढ़ के जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर पूरी दुनिया में भारत का और अपना नाम रौशन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.