पेरिस: तैतीस वर्ष के मारिन सिलिच ने 33 ऐस लगाकर सातवीं वरीयता प्राप्त आंद्रेइ रूबलेव को चार घंटे दस मिनट तक चले मुकाबले में हराकर फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
क्रोएशिया के सिलिच ने एकमात्र ग्रैंडस्लैम खिताब आठ साल पहले अमेरिकी ओपन के रूप में जीता था. उन्होंने 5-7, 6-3, 6-4, 3-6, 7-6 से जीत दर्ज की.
-
"What a battle; I can't say anything more"
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Hear from No.20 @cilic_marin on his five-set win over Andrey Rublev today:#RolandGarros
">"What a battle; I can't say anything more"
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 2, 2022
Hear from No.20 @cilic_marin on his five-set win over Andrey Rublev today:#RolandGarros"What a battle; I can't say anything more"
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 2, 2022
Hear from No.20 @cilic_marin on his five-set win over Andrey Rublev today:#RolandGarros
सिलिच विम्बलडन 2017 और ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2018 के फाइनल में रोजर फेडरर से हारे थे. आखिरी बार वह चार साल पहले ही किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे थे.
अब उनका सामना आठवीं वरीयता प्राप्त कास्पर रूड से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच को हराने वाले रफेल नडाल की टक्कर तीसरी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगी.
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने बॉक्सर निकहत सहित अन्य खिलाड़ियों से मिल किया हौसला आफजाई
नॉर्वे के रूड ने डेनमार्क के 19 वर्ष के रूने को 6-1, 4-6, 7-6, 6-3 से मात दी.