हैदराबाद: दुनिया की महान टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स यूएस ओपन के बाद संन्यास की घोषणा कर सकती हैं. 40 साल की सेरेना ने अपने इंस्टाग्राम पर संन्यास लेने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा, जीवन में एक समय आता है जब हमें एक अलग दिशा में आगे बढ़ने का फैसला करना होता है. सेरेना ने हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं किया है कि वह कब आधिकारिक रूप से इसका एलान करेंगी. लेकिन उनके पोस्ट से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह यूएस ओपन के बाद टेनिस से संन्यास ले लेंगी.
समाचार एजेंसी Reuters ने भी खबर दी, सेरेना इस महीने की आखिर में शुरू होने वाले अमेरिकी ओपन के बाद टेनिस को अलविदा कहने जा रही हैं. सेरेना ने टोरंटो ओपन के दूसरे राउंड में जगह बना ली है. वह जून के बाद से अपना केवल दूसरा मैच खेल रही थीं. 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना के नाम टेनिस में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. उन्होंने कहा, वह संन्यास शब्द को पसंद नहीं करती हैं और अपनी जिंदगी के इस मोड़ पर टेनिस के इतर दूसरी चीजों में बेहतर होने पर ध्यान देने के बारे में सोच रही हैं, यह चीजें उनके लिए काफी अहम हैं.
यह भी पढ़ें: National Bank Open: जीत के बाद सेरेना ने कहा, भूल गई थी कि जीत का अहसास कैसा होता है
इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
सेरेना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, जीवन में एक समय ऐसा आता है जब हमें एक अलग दिशा में आगे बढ़ने का फैसला करना होता है. वह समय हमेशा कठिन होता है जब आप किसी चीज से इतना प्यार करते हैं. मैं टेनिस का आनंद लेती हूं, लेकिन अब उलटी गिनती शुरू हो गई है. मुझे एक मां होने, अपने आध्यात्मिक लक्ष्यों और अंत में एक अलग, लेकिन सिर्फ रोमांचक सेरेना की खोज पर ध्यान केंद्रित करना है. मैं आने वाले कुछ हफ्तों का आनंद लेने वाली हूं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
6 बार जीता था यूएस ओपन का खिताब
महिला टेनिस की महान खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने करियर में कुल छह बार यह खिताब जीता था. उन्होंने साल 1999, 2002, 2008, 2012, 2013 और 2014 में यूएस ओपन का खिताब पर कब्जा किया था. वहीं, वह 23 बार की गैंड स्लैम विजेता भी रही हैं. हालांकि पिछले कुछ वक्त से वह लगातार चोटिल चल रही थीं और टेनिस कोर्ट पर उनका फॉर्म भी उनका साथ नहीं दे रहा था. अपने खराब फॉर्म के कारण लंबे समय से उनके रिटायरमेंट की बात खबरों में चलती रही हैं.
यह भी पढ़ें: सेरेना विलियम्स, इगा स्विएटेक यूएस ओपन प्रवेश सूची में शामिल
विवादों से भी रहा है नाता
- साल 2018 में अंपायर के ऊपर गुस्से में सेरेना ने रैकेट फेंक कर मारने की कोशिश की थी, जिसके चलते उन पर 17 हजार डॉलर का फाइन लगा था
- साल 2001 इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में जब उनकी बहन विनस विलियम्स ने सेरेना के खिलाफ सेमीफाइनल में इंजरी के चलते खुद को बाहर कर लिया था, तो फाइनल में जनता ने सेरेना पर जमकर निशाना साधा था. इस घटना बाद सेरेना ने 14 साल तक वेल्स टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था.