ETV Bharat / sports

Malaika Handa: पंजाब सरकार की नाकामी के आगे तेलंगाना के मंत्री की दरियादिली - financial assistance to Malaika Handa

भारत की दिव्यांग शतरंज खिलाड़ी मलिका हांडा ने हाल ही में पंजाब सरकार के खेल मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा, पंजाब के खेल मंत्री परगट सिंह ने उन्हें बताया, राज्य सरकार उन्हें नौकरी और नकद इनाम नहीं दे सकती, क्योंकि सरकार के पास मूक बधिर खेलों के लिए ऐसी कोई नीति नहीं है. मलिका ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट लिखा और एक वीडियो भी अपलोड किया था. ऐसे में तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव ने शतरंज खिलाड़ी मलाइका हांडा की आर्थिक मदद की है.

मंत्री के टी रामाराव  शतरंज खिलाड़ी मलाइका हांडा  शतरंज चैंपियनशिप  पंजाब सरकार  मलाइका हांडा को आर्थिक सहायता  खेल समाचार  Minister KT Rama Rao  Chess player Malaika Handa  Chess Championship  Punjab Government  financial assistance to Malaika Handa  Sports News
Chess player Malaika Handa
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 5:49 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री केटी रामाराव ने सोमवार को पंजाब की शतरंज खिलाड़ी मलाइका हांडा को अपनी ओर से 15 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी. विश्व बधिर शतरंज चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीतने वाली खिलाड़ी को रामाराव ने उन्हें यहां एक चेक भेंट किया.

केटीआर, जिसे रामाराव के नाम से जाना जाता है, उन्होंने भी उन्हें एक लैपटॉप उपहार में दिया. उन्होंने कहा कि इससे उन्हें भविष्य की चैंपियनशिप की तैयारी में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे केटीआर ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से उन्हें सरकारी नौकरी देने का अनुरोध किया.

  • Kept my promise to help the talented @MalikaHanda Ji

    Met her today & extended financial support of ₹15 lakhs (in personal capacity) & gifted her a laptop which will help her in preparation for future championships

    Request Sports Minister @ianuragthakur Ji to get her a Govt job pic.twitter.com/2j126WVY1b

    — KTR (@KTRTRS) January 10, 2022 ets.js" charset="utf-8">" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ets.js" charset="utf-8">"> ets.js" charset="utf-8">

बता दें, 3 जनवरी को तेलंगाना के मंत्री ने खिलाड़ी को आर्थिक सहायता देने का वादा किया था. जबकि पंजाब सरकार द्वारा बधिर खिलाड़ियों के लिए एक नीति की कमी के कारण कथित तौर पर उसे नकद पुरस्कार देने से इनकार करने के बारे में ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.

यह भी पढ़ें: 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का क्या फायदा? जब 7 बार की नेशनल चैंपियन बेटी भी दर-दर भटक रही

शतरंज खिलाड़ी के अनुसार, उन्हें बताया गया कि राज्य सरकार उन्हें नौकरी और नकद इनाम नहीं दे सकती. क्योंकि सरकार के पास बधिर खेलों के लिए ऐसी कोई नीति नहीं है.

यह भी पढ़ें: जब अपना हक मांगने के लिए शतरंज में 7 बार की चैंपियन दिव्यांग खिलाड़ी का छलक उठा दर्द

मलिका ने शतरंज में सात बार नेशनल चैम्पियनशिप जीती है. उन्होंने इसके अलावा कई इंटरनेशनल चैम्पियनशिप भी जीती हैं. इसके बावजूद अब तक पंजाब सरकार से उन्हें न तो कोई मदद मिली और न ही कोई सरकारी नौकरी का ऑफर आया है.

गौरतलब है, मलिका ने रविवार (2 जनवरी) को एक ट्विट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- मुझे बहुत दुख पहुंचा है. मैं 31 दिसंबर 2021 को पंजाब के स्पोर्ट्स मिनिस्टर से मिली थी. अब वे कह रहे हैं कि पंजाब सरकार कोई सरकारी नौकरी या नगदी ईनाम नहीं दे सकती, क्योंकि उनके पास मूक-बधिर खिलाड़ियों के लिए कोई पॉलिसी ही नहीं है. इससे पहले वाले स्पोर्ट्स मिनिस्टर ने मुझे नगदी ईनाम देने की घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें: Exclusive: एक्टर सिद्धार्थ के 'सेक्‍स‍िस्‍ट कॉमेंट' पर साइना ने कहा- अभिनेता के रूप में पसंद करती थी, लेकिन यह अच्छा नहीं था

मैंने इसके लिए एक पत्र भी लिखा था. उन्होंने मुझे इसके बाद निमंत्रण भी भेजा था, लेकिन कोरोना के चलते यह रद्द कर दिया गया. यही सब कुछ मौजूदा स्पोर्ट्स मिनिस्टर परगत सिंह के समय भी हो रहा है. उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया है कि यह घोषणा पूर्व मंत्री ने की थी, मैंने या सरकार ने नहीं.

हैदराबाद: तेलंगाना के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री केटी रामाराव ने सोमवार को पंजाब की शतरंज खिलाड़ी मलाइका हांडा को अपनी ओर से 15 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी. विश्व बधिर शतरंज चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीतने वाली खिलाड़ी को रामाराव ने उन्हें यहां एक चेक भेंट किया.

केटीआर, जिसे रामाराव के नाम से जाना जाता है, उन्होंने भी उन्हें एक लैपटॉप उपहार में दिया. उन्होंने कहा कि इससे उन्हें भविष्य की चैंपियनशिप की तैयारी में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे केटीआर ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से उन्हें सरकारी नौकरी देने का अनुरोध किया.

  • Kept my promise to help the talented @MalikaHanda Ji

    Met her today & extended financial support of ₹15 lakhs (in personal capacity) & gifted her a laptop which will help her in preparation for future championships

    Request Sports Minister @ianuragthakur Ji to get her a Govt job pic.twitter.com/2j126WVY1b

    — KTR (@KTRTRS) January 10, 2022 ets.js" charset="utf-8">" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ets.js" charset="utf-8">"> ets.js" charset="utf-8">

बता दें, 3 जनवरी को तेलंगाना के मंत्री ने खिलाड़ी को आर्थिक सहायता देने का वादा किया था. जबकि पंजाब सरकार द्वारा बधिर खिलाड़ियों के लिए एक नीति की कमी के कारण कथित तौर पर उसे नकद पुरस्कार देने से इनकार करने के बारे में ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.

यह भी पढ़ें: 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का क्या फायदा? जब 7 बार की नेशनल चैंपियन बेटी भी दर-दर भटक रही

शतरंज खिलाड़ी के अनुसार, उन्हें बताया गया कि राज्य सरकार उन्हें नौकरी और नकद इनाम नहीं दे सकती. क्योंकि सरकार के पास बधिर खेलों के लिए ऐसी कोई नीति नहीं है.

यह भी पढ़ें: जब अपना हक मांगने के लिए शतरंज में 7 बार की चैंपियन दिव्यांग खिलाड़ी का छलक उठा दर्द

मलिका ने शतरंज में सात बार नेशनल चैम्पियनशिप जीती है. उन्होंने इसके अलावा कई इंटरनेशनल चैम्पियनशिप भी जीती हैं. इसके बावजूद अब तक पंजाब सरकार से उन्हें न तो कोई मदद मिली और न ही कोई सरकारी नौकरी का ऑफर आया है.

गौरतलब है, मलिका ने रविवार (2 जनवरी) को एक ट्विट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- मुझे बहुत दुख पहुंचा है. मैं 31 दिसंबर 2021 को पंजाब के स्पोर्ट्स मिनिस्टर से मिली थी. अब वे कह रहे हैं कि पंजाब सरकार कोई सरकारी नौकरी या नगदी ईनाम नहीं दे सकती, क्योंकि उनके पास मूक-बधिर खिलाड़ियों के लिए कोई पॉलिसी ही नहीं है. इससे पहले वाले स्पोर्ट्स मिनिस्टर ने मुझे नगदी ईनाम देने की घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें: Exclusive: एक्टर सिद्धार्थ के 'सेक्‍स‍िस्‍ट कॉमेंट' पर साइना ने कहा- अभिनेता के रूप में पसंद करती थी, लेकिन यह अच्छा नहीं था

मैंने इसके लिए एक पत्र भी लिखा था. उन्होंने मुझे इसके बाद निमंत्रण भी भेजा था, लेकिन कोरोना के चलते यह रद्द कर दिया गया. यही सब कुछ मौजूदा स्पोर्ट्स मिनिस्टर परगत सिंह के समय भी हो रहा है. उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया है कि यह घोषणा पूर्व मंत्री ने की थी, मैंने या सरकार ने नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.