ETV Bharat / sports

गायक ए.आर. रहमान 'शतरंज ओलंपियाड' में करेंगे परफॉर्म - ए आर रहमान

अंतरराष्ट्रीय शतरंज ओलंपियाड, 2022 का एक प्रमोशन वीडियो सामने आया है जिसमें ए.आर.रहमान नजर आ रहे हैं. वायरल इस 'वेलकम टू नम्मा ऊरु चेन्नई' शीर्षक वाले वीडियो में ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान को सफेद कपड़े पहने देखा जा सकता है.

Chess Olympiad  Singer AR Rahman  AR Rahman to perform at Chess Olympiad  chess olympiad anthem  chennai  अंतरराष्ट्रीय शतरंज ओलंपियाड  प्रमोशन वीडियो  ए आर रहमान  वेलकम टू नम्मा ऊरु चेन्नई
Chess Olympiad
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 12:54 PM IST

मुंबई: चेन्नई शहर आगामी अंतरराष्ट्रीय शतरंज ओलंपियाड, 2022 के लिए खुद को तैयार कर रहा है, जो 28 जुलाई से चेन्नई में आयोजित होने वाला है. इसका एक प्रमोशन वीडियो सामने आया है जिसमें ए.आर. रहमान नजर आ रहे हैं. वायरल इस 'वेलकम टू नम्मा ऊरु चेन्नई' शीर्षक वाले वीडियो में ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान को सफेद कपड़े पहने देखा जा सकता है. वीडियो में संगीतकार को उनके द्वारा बनाए गए जिंगल बीट्स पर गाते और झूमते हुए दिखाया गया है, वह कूम नदी पर बने प्रसिद्ध नेपियर पुल पर चलते हैं. मद्रास विश्वविद्यालय और द्वीप के मैदान को जोड़ने वाले पुल को शतरंज बोर्ड की तरह विषयगत रूप से चित्रित किया गया है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी वीडियो में रहमान के साथ शामिल होते हैं. इससे पहले रूस को 44वें शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी करनी थी, लेकिन यूक्रेन पर रूसी हमले के कारण इसे भारत शिफ्ट किया गया है. साल 2013 में विश्व चैंपियनशिप मैच के बाद भारत में होने वाला यह शतरंज खेल का बड़ा आयोजन है. शतरंज ओलंपियाड एक दो साल पर आयोजित होने वाला टीम इवेंट है जिसमें लगभग 190 देशों की टीमें दो हफ्ते तक प्रतिस्पर्धा करती हैं.

यह भी पढ़ें: F2 Championship : फ्रेंच ग्रां प्री में दूसरे स्थान पर रहे भारतीय ड्राइवर जेहान दारूवाला

कोविड-19 महामारी के कारण 2020 और 2021 शतरंज ओलंपियाड ऑनलाइन आयोजित किए गए, जिससे खिलाड़ी की ऑनलाइन रेटिंग हुई. शतरंज ओलंपियाड का जन्म 1924 में हुआ. वहीं इंटरनेशनल चेस फेडरेशन ने 1927 में पहला आधिकारिक ओलंपियाड आयोजित किया जो लंदन में हुआ था.

मुंबई: चेन्नई शहर आगामी अंतरराष्ट्रीय शतरंज ओलंपियाड, 2022 के लिए खुद को तैयार कर रहा है, जो 28 जुलाई से चेन्नई में आयोजित होने वाला है. इसका एक प्रमोशन वीडियो सामने आया है जिसमें ए.आर. रहमान नजर आ रहे हैं. वायरल इस 'वेलकम टू नम्मा ऊरु चेन्नई' शीर्षक वाले वीडियो में ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान को सफेद कपड़े पहने देखा जा सकता है. वीडियो में संगीतकार को उनके द्वारा बनाए गए जिंगल बीट्स पर गाते और झूमते हुए दिखाया गया है, वह कूम नदी पर बने प्रसिद्ध नेपियर पुल पर चलते हैं. मद्रास विश्वविद्यालय और द्वीप के मैदान को जोड़ने वाले पुल को शतरंज बोर्ड की तरह विषयगत रूप से चित्रित किया गया है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी वीडियो में रहमान के साथ शामिल होते हैं. इससे पहले रूस को 44वें शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी करनी थी, लेकिन यूक्रेन पर रूसी हमले के कारण इसे भारत शिफ्ट किया गया है. साल 2013 में विश्व चैंपियनशिप मैच के बाद भारत में होने वाला यह शतरंज खेल का बड़ा आयोजन है. शतरंज ओलंपियाड एक दो साल पर आयोजित होने वाला टीम इवेंट है जिसमें लगभग 190 देशों की टीमें दो हफ्ते तक प्रतिस्पर्धा करती हैं.

यह भी पढ़ें: F2 Championship : फ्रेंच ग्रां प्री में दूसरे स्थान पर रहे भारतीय ड्राइवर जेहान दारूवाला

कोविड-19 महामारी के कारण 2020 और 2021 शतरंज ओलंपियाड ऑनलाइन आयोजित किए गए, जिससे खिलाड़ी की ऑनलाइन रेटिंग हुई. शतरंज ओलंपियाड का जन्म 1924 में हुआ. वहीं इंटरनेशनल चेस फेडरेशन ने 1927 में पहला आधिकारिक ओलंपियाड आयोजित किया जो लंदन में हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.