ETV Bharat / sports

सिमोन बाइल्स को टाइम मैगजीन ने वर्ष की सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना - एथलीट न्यूज

चार बार की ओलंपिक पदक विजेता बाइल्स को उनके मानसिक स्वास्थ समस्या को तरजीह देने को लेकर इस पद से नवाजा गया है. हालांकि इस मामले में कई लोगों की अपनी अलग राय है.

Simone biles Time Magazine's Best Athlete of the Year
Simone biles Time Magazine's Best Athlete of the Year
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 12:38 PM IST

न्यूयॉर्क: मशहूर जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स को टाइम पत्रिका ने वर्ष 2021 की सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना है.

महानतम जिम्नास्ट में शामिल बाइल्स ने मानसिक स्वास्थ्य को तरजीह देते हुए टोक्यो ओलंपिक में चार स्पर्धाओं के फाइनल से नाम वापिस ले लिया था.

चार बार की ओलंपिक पदक विजेता बिलेस 'द टविस्टीज' की शिकार हो गई थी जिसमें हवा में जगह और दिशा का आभास नहीं रहता.

इसके बावजूद उन्होंने आल राउंड टीम स्पर्धा में रजत और बैलेंस बीम में कांस्य पदक जीता था.

ये भी पढ़ें- सिमोना बाइल्स ने जिमनास्ट फाइनल से नाम लिया वापस, कहा- मानसिक स्वास्थ्य प्राथमिकता है

टोक्यो ओलंपिक के एक महीने पहले उन्होंने जिम्नास्टिक टीम के पूर्व डॉक्टर लैरी नासार के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में अमेरिकी सीनेट के सामने गवाही दी थी.

बता दें कि ओलंपिक खेलों में महिला टीम जिम्नास्टिक फाइनल से हटने को लेकर सिमोना बाइल्स ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य सबसे जरूरी है.

अमेरिकी खिलाड़ी एक रोटेशन के बाद प्रतियोगिता से हट गईं. ये एक आश्चर्यजनक निर्णय था जिसने रूसी ओलंपिक समिति के लिए स्वर्ण पदक जीतने के लिए दरवाजा खोल दिया.

सिमोना की हटने के बाद उनके अमेरिकी साथियों ने रजत पदक से संतोष किया. इस बारे में सिमोना ने कहा कि वो अस्थिर महसूस कर रहीं थीं, वो प्रतिस्पर्धा करने के लिए सही हेडस्पेस में नहीं थीं.

उन्होंने कहा, "मुझे पता था कि लड़कियां बहुत अच्छा काम करेंगी और मैं अपने अंदर चल रही समस्याओं के चलते टीम को पदक के जोखिम में नहीं डाल सकती थी. क्योंकि उन्होंने इसके लिए बहुत मेहनत की है. इसलिए मैंने अभी फैसला किया कि उन लड़कियों को चाहिए कि वो जाएं और बाकी की प्रतियोगिता करें."

न्यूयॉर्क: मशहूर जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स को टाइम पत्रिका ने वर्ष 2021 की सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना है.

महानतम जिम्नास्ट में शामिल बाइल्स ने मानसिक स्वास्थ्य को तरजीह देते हुए टोक्यो ओलंपिक में चार स्पर्धाओं के फाइनल से नाम वापिस ले लिया था.

चार बार की ओलंपिक पदक विजेता बिलेस 'द टविस्टीज' की शिकार हो गई थी जिसमें हवा में जगह और दिशा का आभास नहीं रहता.

इसके बावजूद उन्होंने आल राउंड टीम स्पर्धा में रजत और बैलेंस बीम में कांस्य पदक जीता था.

ये भी पढ़ें- सिमोना बाइल्स ने जिमनास्ट फाइनल से नाम लिया वापस, कहा- मानसिक स्वास्थ्य प्राथमिकता है

टोक्यो ओलंपिक के एक महीने पहले उन्होंने जिम्नास्टिक टीम के पूर्व डॉक्टर लैरी नासार के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में अमेरिकी सीनेट के सामने गवाही दी थी.

बता दें कि ओलंपिक खेलों में महिला टीम जिम्नास्टिक फाइनल से हटने को लेकर सिमोना बाइल्स ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य सबसे जरूरी है.

अमेरिकी खिलाड़ी एक रोटेशन के बाद प्रतियोगिता से हट गईं. ये एक आश्चर्यजनक निर्णय था जिसने रूसी ओलंपिक समिति के लिए स्वर्ण पदक जीतने के लिए दरवाजा खोल दिया.

सिमोना की हटने के बाद उनके अमेरिकी साथियों ने रजत पदक से संतोष किया. इस बारे में सिमोना ने कहा कि वो अस्थिर महसूस कर रहीं थीं, वो प्रतिस्पर्धा करने के लिए सही हेडस्पेस में नहीं थीं.

उन्होंने कहा, "मुझे पता था कि लड़कियां बहुत अच्छा काम करेंगी और मैं अपने अंदर चल रही समस्याओं के चलते टीम को पदक के जोखिम में नहीं डाल सकती थी. क्योंकि उन्होंने इसके लिए बहुत मेहनत की है. इसलिए मैंने अभी फैसला किया कि उन लड़कियों को चाहिए कि वो जाएं और बाकी की प्रतियोगिता करें."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.