ETV Bharat / sports

Shooting World Cup: ओलंपियन अंजुम मोदगिल ने देश को दिलाया कांस्य

पूर्व वर्ल्ड चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट और ओलंपियन अंजुम मोदगिल ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारत को कांस्य पदक दिलाया. रविवार को वुमन 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन का फाइनल खेला गया. इसमें टॉप-8 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. कोरिया में पिस्टल, राइफल, शॉटगन का वर्ल्ड कप खेला जा रहा है.

author img

By

Published : Jul 18, 2022, 3:31 PM IST

Shooting news  Shooting World Cup  Anjum Moudgil  wins bronze  अंजुम मोदगिल  आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप  महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन  कांस्य पदक
अंजुम मोदगिल

चांगवान: भारत की अंजुम मोदगिल ने रविवार को आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप की महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. अंजुम फाइनल में 402.9 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. उन्होंने नीलिंग में 100.7, प्रोन में 101.6 और स्टैंडिंग पोजीशन में 200.6 अंक जुटाए. जर्मनी की अन्ना जेनसन ने स्वर्ण जबकि इटली की बारबरा गैमबारो ने रजत पदक जीता.

बता दें, अंजुम ने साल 2018 चांगवन विश्व कप में रजत पदक जीता था. भारत चार स्वर्ण, पांच रजत और दो कांस्य पदक सहित कुल 11 पदक के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर चल रहा है. अंजुम शूटिंग के खेल की बेहतरीन खिलाड़ी हैं. पिछले साल भारत को ओलंपिक कोटा भी दिलाया था.

पिछले कई सालों से भारतीय महिला शूटिंग टीम की टॉप 10 खिलाड़ियों में शुमार हैं. कोरिया में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में अंजुम मोदगिल भले ही भारत को स्वर्ण पदक नहीं दिला पाईं, लेकिन कांस्य जीतने पर भी उनका परिवार काफी खुश है.

यह भी पढ़ें: बत्रा ने एफआईएच अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दिया, आईओसी की सदस्यता भी छोड़ी

चांगवान: भारत की अंजुम मोदगिल ने रविवार को आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप की महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. अंजुम फाइनल में 402.9 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. उन्होंने नीलिंग में 100.7, प्रोन में 101.6 और स्टैंडिंग पोजीशन में 200.6 अंक जुटाए. जर्मनी की अन्ना जेनसन ने स्वर्ण जबकि इटली की बारबरा गैमबारो ने रजत पदक जीता.

बता दें, अंजुम ने साल 2018 चांगवन विश्व कप में रजत पदक जीता था. भारत चार स्वर्ण, पांच रजत और दो कांस्य पदक सहित कुल 11 पदक के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर चल रहा है. अंजुम शूटिंग के खेल की बेहतरीन खिलाड़ी हैं. पिछले साल भारत को ओलंपिक कोटा भी दिलाया था.

पिछले कई सालों से भारतीय महिला शूटिंग टीम की टॉप 10 खिलाड़ियों में शुमार हैं. कोरिया में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में अंजुम मोदगिल भले ही भारत को स्वर्ण पदक नहीं दिला पाईं, लेकिन कांस्य जीतने पर भी उनका परिवार काफी खुश है.

यह भी पढ़ें: बत्रा ने एफआईएच अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दिया, आईओसी की सदस्यता भी छोड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.