हैरिसन: लियोनल स्कालोनी (Lionel Scaloni) 2026 विश्व कप (2026 Football World Cup) तक अर्जेन्टीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच बने रहेंगे. अर्जेन्टीना फुटबॉल महासंघ (Argentine Football Federation) के अध्यक्ष चिक्वी तापिया ने इस साल के विश्व कप से पहले राष्ट्रीय टीम के अंतिम अभ्यास मैच में जमैका के खिलाफ 3-0 की जीत के बाद यह घोषणा की. तापिया ने कहा कि ‘हम राष्ट्रीय टीम से जुड़ी समग्र योजनाओं पर दांव लगाना जारी रखेंगे.’
पढ़ें: भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम ने ओमान को मैत्री मैच में 3-1 से चटाई धूल
विश्व कप 2018 के प्री क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के खिलाफ अर्जेन्टीना की हार के बाद 44 साल के स्कालोनी ने जॉर्ज सैमपाओली की जगह ली थी. अर्जेन्टीना ने पिछले साल कोपा अमेरिका का खिताब जीता जो 1993 में कोपा अमेरिका के बाद उसका पहला बड़ा खिताब है. दो जुलाई 2019 को कोपा अमेरिका में ब्राजील के खिलाफ हार के बाद से अर्जेन्टीना 35 मैच से अजेय है.