ETV Bharat / sports

सऊदी अरब की पहली महिला रेसर रीमा जुफ्फाली

जून में सऊदी अरब में महिलाओं के गाड़ी चलाने पर लगी पाबंदी के हटाने के बाद रीमा जुफ्फाली अपने देश में होने वाली जैक्वार आई-पेस ई ट्रॉफी में हिस्सा लेंगी.

Reema
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 11:53 PM IST

नई दिल्ली: रीमा जुफ्फाली सऊदी अरब में मोटरस्पोर्ट में हिस्सा लेने जा रही हैं. वो पुरुषों की बादशाहत वाली मोटरस्पोर्ट में दस्तक दे इतिहास रचने को तैयार हैं. रीमा अपने देश में होने वाली रेस में पुरुषों के साथ प्रतिस्पर्धा करती दिखेंगी. इसी के साथ वो अपने देश में रेसिंग करने वाली पहली महिला रेसर बन जाएंगी.

रीमा शुक्रवार और शनिवार को जैक्वार आई-पेस ई ट्रॉफी में हिस्सा लेंगी जो दरियाह में आयोजित की जाएगी. ये स्थान रियाद के पास स्थित है.

रीमा के लिए ये मुमकिन इसलिए हो सका क्योंकि प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने बीते साल जून में सऊदी अरब में महिलाओं के गाड़ी चलाने पर लगी पाबंदी को हटा दिया था.

रीमा जुफ्फाली
रीमा जुफ्फाली

रीमा ने कहा,"ये प्रतिबंध पिछले साल ही हटा है इससे पहले मैं पेशेवर तरीके से रेस करने के बारे में सोच भी नहीं सकती थी. मैं ये रेस कर रही हूं यह जानकर मुझे शानदार लग रहा है."

उन्होंने कहा है कि उनका सपना फ्रांस के एफ-1 ट्रैक ले मेन्स में रेसिंग करना है.

नई दिल्ली: रीमा जुफ्फाली सऊदी अरब में मोटरस्पोर्ट में हिस्सा लेने जा रही हैं. वो पुरुषों की बादशाहत वाली मोटरस्पोर्ट में दस्तक दे इतिहास रचने को तैयार हैं. रीमा अपने देश में होने वाली रेस में पुरुषों के साथ प्रतिस्पर्धा करती दिखेंगी. इसी के साथ वो अपने देश में रेसिंग करने वाली पहली महिला रेसर बन जाएंगी.

रीमा शुक्रवार और शनिवार को जैक्वार आई-पेस ई ट्रॉफी में हिस्सा लेंगी जो दरियाह में आयोजित की जाएगी. ये स्थान रियाद के पास स्थित है.

रीमा के लिए ये मुमकिन इसलिए हो सका क्योंकि प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने बीते साल जून में सऊदी अरब में महिलाओं के गाड़ी चलाने पर लगी पाबंदी को हटा दिया था.

रीमा जुफ्फाली
रीमा जुफ्फाली

रीमा ने कहा,"ये प्रतिबंध पिछले साल ही हटा है इससे पहले मैं पेशेवर तरीके से रेस करने के बारे में सोच भी नहीं सकती थी. मैं ये रेस कर रही हूं यह जानकर मुझे शानदार लग रहा है."

उन्होंने कहा है कि उनका सपना फ्रांस के एफ-1 ट्रैक ले मेन्स में रेसिंग करना है.

Intro:Body:

सऊदी अरब की पहली महिला रेसर रीमा जुफ्फाली



 



जून में सऊदी अरब में महिलाओं के गाड़ी चलाने पर लगी पाबंदी के हटाने के बाद रीमा जुफ्फाली अपने देश में होने वाली जैक्वार आई-पेस ई ट्रॉफी में हिस्सा लेंगी.



नई दिल्ली: रीमा जुफ्फाली सऊदी अरब में मोटरस्पोर्ट में हिस्सा लेने जा रही हैं. वो पुरुषों की बादशाहत वाली मोटरस्पोर्ट में दस्तक दे इतिहास रचने को तैयार हैं. रीमा अपने देश में होने वाली रेस में पुरुषों के साथ प्रतिस्पर्धा करती दिखेंगी. इसी के साथ वो अपने देश में रेसिंग करने वाली पहली महिला रेसर बन जाएंगी.



रीमा शुक्रवार और शनिवार को जैक्वार आई-पेस ई ट्रॉफी में हिस्सा लेंगी जो दरियाह में आयोजित की जाएगी. ये स्थान रियाद के पास स्थित है.



रीमा के लिए ये मुमकिन इसलिए हो सका क्योंकि प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने बीते साल जून में सऊदी अरब में महिलाओं के गाड़ी चलाने पर लगी पाबंदी को हटा दिया था.



रीमा ने कहा,"ये प्रतिबंध पिछले साल ही हटा है इससे पहले मैं पेशेवर तरीके से रेस करने के बारे में सोच भी नहीं सकती थी. मैं ये रेस कर रही हूं यह जानकर मुझे शानदार लग रहा है."



उन्होंने कहा है कि उनका सपना फ्रांस के एफ-1 ट्रैक ले मेन्स में रेसिंग करना है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.