ETV Bharat / sports

Australian Open: पहले ही दौर में हारे सानिया और बोपन्ना - Australian open mens double

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना से पूरे देश को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन ये दोनों खिलाड़ी पुरुष युगल वर्ग और महिला युगल वर्ग में जीत हासिल नहीं कर सके.

Australian Open  Rohan Bopanna  Sania Mirza  रोहन बोपन्ना  सानिया मिर्जा  Australian open mens double  Australian open women doubles
Australian Open
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 1:20 PM IST

मेलबर्न: साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारत को निराशा हाथ लगी है. टूर्नामेंट में देश को सबसे ज्यादा उम्मीदें रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा से थी. लेकिन ये दोनों खिलाड़ी युगल वर्ग में अपने पहले दौर के मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

बता दें, रोहन बोपन्ना और फ्रांस के उनके जोड़ीदार एडुआर्ड रोजर वेसलिन को पुरुष युगल में पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा. वहीं महिला युगल वर्ग में सानिया अपनी यूक्रेन की जोड़ीदार नादिया किचेनोक के साथ मिलकर जीत के साथ शुरुआत नहीं कर पाईं.

Australian Open  Rohan Bopanna  Sania Mirza  रोहन बोपन्ना  सानिया मिर्जा  Australian open mens double  Australian open women doubles
सानिया और बोपन्ना

सानिया और नादिया को पहले दौर के मैच में स्लोवेनिया की टीम ने करारी शिकस्त दी. स्लोवेनिया की टमारा जिदानसेक और काजा जुवान की जोड़ी ने सानिया और नादिया को जोड़ी को एक घंटे 37 मिनट में 4-6 6-7(5) से हराया. हालांकि, ये दोनों खिलाड़ी अभी पूरी तरह से ग्रैंड स्लैम से बाहर नहीं हुए हैं. यह दोनों मिश्रित युगल वर्ग में भी खेलेंगे. यहां बोपन्ना क्रोएशिया की डारिजा जुराक श्राइबर के साथ उतरेंगे और सानिया अमेरिका के राजीव राम के साथ जोड़ी बनाएंगी.

यह भी पढ़ें: BBL में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने उन्मुक्त चंद

कैसा रहा मैच?

भारत और फ्रांस के खिलाड़ी के पास ब्रेक प्वाइंट का पहला मौका चौथे गेम में मिला, जिसको बोपन्ना भुनाने में सफल रहे. बोपन्ना ने इसके बाद नौवें गेम में अपनी सर्विस पर पहला सेट अपने नाम किया. रंगकाट और हुए ने दूसरे सेट में शुरू से आक्रामक रुख दिखाया. उन्हें पहले गेम में ही दो बार ब्रेक प्वाइंट लेने का मौका मिला, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाए.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सीमित ओवरों की सीरीज स्थगित, वजह ये है

इसके बाद दोनों जोड़ियों ने अपनी सर्विस बचाए रखी और आखिर में सेट टाईब्रेकर तक खिंच गया. वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली जोड़ी ने टाईब्रेकर में लगातार छह अंक बनाकर मैच बराबर कर दिया. रंगकाट और हुए ने इसके बाद भी अपनी लय बरकरार रखकर आसानी से तीसरा सेट और मैच अपने नाम किया.

मेलबर्न: साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारत को निराशा हाथ लगी है. टूर्नामेंट में देश को सबसे ज्यादा उम्मीदें रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा से थी. लेकिन ये दोनों खिलाड़ी युगल वर्ग में अपने पहले दौर के मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

बता दें, रोहन बोपन्ना और फ्रांस के उनके जोड़ीदार एडुआर्ड रोजर वेसलिन को पुरुष युगल में पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा. वहीं महिला युगल वर्ग में सानिया अपनी यूक्रेन की जोड़ीदार नादिया किचेनोक के साथ मिलकर जीत के साथ शुरुआत नहीं कर पाईं.

Australian Open  Rohan Bopanna  Sania Mirza  रोहन बोपन्ना  सानिया मिर्जा  Australian open mens double  Australian open women doubles
सानिया और बोपन्ना

सानिया और नादिया को पहले दौर के मैच में स्लोवेनिया की टीम ने करारी शिकस्त दी. स्लोवेनिया की टमारा जिदानसेक और काजा जुवान की जोड़ी ने सानिया और नादिया को जोड़ी को एक घंटे 37 मिनट में 4-6 6-7(5) से हराया. हालांकि, ये दोनों खिलाड़ी अभी पूरी तरह से ग्रैंड स्लैम से बाहर नहीं हुए हैं. यह दोनों मिश्रित युगल वर्ग में भी खेलेंगे. यहां बोपन्ना क्रोएशिया की डारिजा जुराक श्राइबर के साथ उतरेंगे और सानिया अमेरिका के राजीव राम के साथ जोड़ी बनाएंगी.

यह भी पढ़ें: BBL में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने उन्मुक्त चंद

कैसा रहा मैच?

भारत और फ्रांस के खिलाड़ी के पास ब्रेक प्वाइंट का पहला मौका चौथे गेम में मिला, जिसको बोपन्ना भुनाने में सफल रहे. बोपन्ना ने इसके बाद नौवें गेम में अपनी सर्विस पर पहला सेट अपने नाम किया. रंगकाट और हुए ने दूसरे सेट में शुरू से आक्रामक रुख दिखाया. उन्हें पहले गेम में ही दो बार ब्रेक प्वाइंट लेने का मौका मिला, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाए.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सीमित ओवरों की सीरीज स्थगित, वजह ये है

इसके बाद दोनों जोड़ियों ने अपनी सर्विस बचाए रखी और आखिर में सेट टाईब्रेकर तक खिंच गया. वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली जोड़ी ने टाईब्रेकर में लगातार छह अंक बनाकर मैच बराबर कर दिया. रंगकाट और हुए ने इसके बाद भी अपनी लय बरकरार रखकर आसानी से तीसरा सेट और मैच अपने नाम किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.