दुबई: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार लूसी हरादेका ने जापान की शुको ओयामा और सर्बिया की एलेक्सांद्रा क्रुनिच को सीधे सेट में हराकर गुरुवार को दुबई टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई.
टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड हासिल करने वाली सानिया और हरादेका ने डब्ल्यूटीए 500 टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में सर्बिया और जापान की जोड़ी के खिलाफ 7-5 6-3 से जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान यश धुल ने डेब्यू पर लगाया शतक
सेमीफाइनल में सानिया और हरादेका की जोड़ी का सामना जापान की एना शिबाहारा और चीन की शुआई झेंग की शीर्ष वरीय जोड़ी तथा युक्रेन की ल्युडमाला किचेनोक और लात्विया की येलेना ओस्टापेंको की जोड़ी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा. सानिया साल 2013 में अमेरिका की बेथानी माटेक सेंड्स के साथ मिलकर खिताब जीत चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: IND VS WI: दीपक चाहर और वेंकटेश अय्यर पहले टी20 के दौरान हुए चोटिल
भारत की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ी 35 साल की सानिया ने इससे पहले घोषणा की थी कि साल 2022 सत्र उनका डब्ल्यूटीए टूर पर अंतिम सत्र होगा. उन्होंने तीन मिश्रित युगल सहित कुल छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं.