बेंगलुरु: बेंगलुरु ओपन 2 एटीपी चैलेंजर में मंगलवार को सातवीं वरीयता प्राप्त और स्थानीय पसंदीदा रामकुमार रामनाथन पहले दौर में हार गए हैं. उन्हें गैर वरीयता प्राप्त फ्रांस के माथियास बोर्ग ने 6-4, 3-6, 2-6 से शिकस्त दी है. मंगलवार को गत चैंपियन और आठवीं वरीयता प्राप्त चुन-सिन त्सेंग भी मंगलवार को टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
बता दें, फार्म में चल रहे त्सेंग ने कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु ओपन 1 जीता था. वह सिर्फ 62 मिनट तक चले मैच में ग्रीस के क्वॉलीफायर मार्कोस कालोवेलोनिस से सीधे सेटों में 2-6, 2-6 से हार गए.
यह भी पढ़ें: हार्दिक को पाकर हम बहुत खुश हैं: गुजरात टाइटंस के कोच नेहरा
मैच के बाद कलोवेलोनिस ने कहा, आज का मैच मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक था. उनका खेल मुझे थोड़ा सूट करता है और मेरी रणनीति काम करती है. चूंकि मैं ज्यादातर युगल में खेलता हूं और यहां एकल क्वॉलीफायर में मौका मिला है, इसलिए कोई दबाव नहीं था. मैं सिर्फ खेल का आनंद लेने के लिए खेलता हूं और आज मैंने यही किया है.
यह भी पढ़ें: मिताली राज को लेकर कमेंटेटर इसाबेल वेस्टबरी और भारतीय क्रिकेटर वीआर वनिता के बीच जुबानी जंग
20 वर्षीय त्सेंग ने कहा, उन्होंने बेहतर खेल दिखाया और मैं अपनी लय हासिल नहीं कर सका. वह बहुत अच्छी सर्विस कर रहे थे और मेरी दूसरी सर्व पर बहुत अच्छा आक्रमण किया.