ETV Bharat / sports

French Open 2022: फाइनल में पहुंचे नडाल, ज्वरेव रोमांचक मुकाबले में हुए चोटिल - खेल समाचार

राफेल नडाल फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं. नोवाक जोकोविच को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे नडाल का सामना ज्वेरेव से था, जो कि सेमीफाइनल में चोटिल हो गए. अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने दूसरे सेट के दौरान अपना पैर चोटिल कर लिया और उसके बाद उन्होंने मैच से बाहर होने का कड़ा फैसला किया.

Rafael Nadal reached final  French Open 2022  Rafael Nadal  Alexander Zverev  Rafael Nadal defeating Alexander Zverev  एलेक्जेंडर ज्वेरेव  राफेल नडाल  फ्रेंच ओपन 2022  फ्रेंच ओपन फाइनल  खेल समाचार  Sports news
Rafael Nadal And Alexander Zverev
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 10:40 PM IST

पेरिस: स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं. पुरुष एकल के सेमीफाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ उन्हें वाकओवर मिला. ज्वेरेव दूसरे सेट के दौरान चोटिल हो गए.

बता दें, कोर्ट पर ही उनके पैर में चोट लग गई. इस कारण आगे वो नहीं खेल पाए. मैच रोके जाने तक नडाल 7-6 (10-8), 6-6 से आगे थे. फाइनल में नडाल का मुकाबला क्रोएशिया के मारिन सिलिच और नॉर्वे के कैस्पर रूड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.

ज्वेरेव की नजर पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने पर थी. उन्होंने मैच में शानदार शुरुआत भी की. पहले सेट में नडाल और उनके बीच मुकाबला 91 मिनट तक चला. नडाल 6-6 की बराबरी के बाद टाईब्रेकर में नडाल 10-8 से जीत गए. उन्होंने पहले सेट को 7-6 (10-8) से अपने नाम किया. दूसरे सेट में भी दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. खेल रोके जाने तक दोनों 6-6 की बराबरी पर थे. टाईब्रेकर के शुरू होते ही ज्वेरेव चोटिल हो गए और दूसरा सेट 102 मिनट तक चला.

Rafael Nadal reached final  French Open 2022  Rafael Nadal  Alexander Zverev  Rafael Nadal defeating Alexander Zverev  एलेक्जेंडर ज्वेरेव  राफेल नडाल  फ्रेंच ओपन 2022  फ्रेंच ओपन फाइनल  खेल समाचार  Sports news
Rafael Nadal And Alexander Zverev

बताते चलें, नडाल 14वीं बार फाइनल में पहुंचे हैं. इससे पहले 13 फाइनल में अब तक कभी भी वो नहीं हारे हैं. उन्होंने पहली बार साल 2005 में इस खिताब पर कब्जा किया था. उसके बाद साल 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019 और 2020 में भी जीते. उन्होंने चार यूएस ओपन, दो ऑस्ट्रेलियन ओपन और दो विम्बलडन ओपन खिताब भी अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: French Open: 4 घंटे की रोमांचक जंग...फिर यूं मैदान मार ले गया 'लाल बजरी का बादशाह'

दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी ज्वेरेव की बात करें तो ग्रैंड स्लैम ओपन में वो दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने के लिए उतरे थे. इससे पहले यूएस ओपन 2020 में उन्होंने खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी, लेकिन तब ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम के खिलाफ हार मिली थी.

पेरिस: स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं. पुरुष एकल के सेमीफाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ उन्हें वाकओवर मिला. ज्वेरेव दूसरे सेट के दौरान चोटिल हो गए.

बता दें, कोर्ट पर ही उनके पैर में चोट लग गई. इस कारण आगे वो नहीं खेल पाए. मैच रोके जाने तक नडाल 7-6 (10-8), 6-6 से आगे थे. फाइनल में नडाल का मुकाबला क्रोएशिया के मारिन सिलिच और नॉर्वे के कैस्पर रूड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.

ज्वेरेव की नजर पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने पर थी. उन्होंने मैच में शानदार शुरुआत भी की. पहले सेट में नडाल और उनके बीच मुकाबला 91 मिनट तक चला. नडाल 6-6 की बराबरी के बाद टाईब्रेकर में नडाल 10-8 से जीत गए. उन्होंने पहले सेट को 7-6 (10-8) से अपने नाम किया. दूसरे सेट में भी दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. खेल रोके जाने तक दोनों 6-6 की बराबरी पर थे. टाईब्रेकर के शुरू होते ही ज्वेरेव चोटिल हो गए और दूसरा सेट 102 मिनट तक चला.

Rafael Nadal reached final  French Open 2022  Rafael Nadal  Alexander Zverev  Rafael Nadal defeating Alexander Zverev  एलेक्जेंडर ज्वेरेव  राफेल नडाल  फ्रेंच ओपन 2022  फ्रेंच ओपन फाइनल  खेल समाचार  Sports news
Rafael Nadal And Alexander Zverev

बताते चलें, नडाल 14वीं बार फाइनल में पहुंचे हैं. इससे पहले 13 फाइनल में अब तक कभी भी वो नहीं हारे हैं. उन्होंने पहली बार साल 2005 में इस खिताब पर कब्जा किया था. उसके बाद साल 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019 और 2020 में भी जीते. उन्होंने चार यूएस ओपन, दो ऑस्ट्रेलियन ओपन और दो विम्बलडन ओपन खिताब भी अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: French Open: 4 घंटे की रोमांचक जंग...फिर यूं मैदान मार ले गया 'लाल बजरी का बादशाह'

दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी ज्वेरेव की बात करें तो ग्रैंड स्लैम ओपन में वो दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने के लिए उतरे थे. इससे पहले यूएस ओपन 2020 में उन्होंने खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी, लेकिन तब ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम के खिलाफ हार मिली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.