ETV Bharat / sports

सिर्फ नेमार व विनीसियस जूनियर पर निर्भर नहीं है ब्राजील की टीम, क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले कोच की चेतावनी

ब्राजील इस विश्व कप की सर्वश्रेष्ठ टीम है. वह फुटबॉल का एक अलग ब्रांड खेलती है. वह खतरनाक टीम है. ब्राजील की टीम सिर्फ नेमार और विनीसियस जूनियर पर निर्भर नहीं है. कई स्टार्स हैं, जो खेल में फर्क पैदा कर सकते हैं.

Quarter Final Match Croatia vs Brazil Education City Stadium
क्वार्टर फाइनल मुकाबला क्रोएशिया बनाम ब्राजील
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 12:01 PM IST

दोहा : क्रोएशिया के मुख्य कोच ज्लातको डालिक ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले ब्राजील को इस विश्व कप में सबसे प्रभावशाली टीम बताया है. क्रोएशिया अंतिम 16 में जापान को पेनल्टी पर हराकर अंतिम आठ में पहुंचा, जबकि ब्राजील ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हरा दिया था.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने डालिक के हवाले से कहा कि उनका मानना है कि ब्राजील इस विश्व कप की सर्वश्रेष्ठ टीम है. वह फुटबॉल का एक अलग ब्रांड खेलती है. वह खतरनाक टीम है. ब्राजील की टीम सिर्फ नेमार और विनीसियस जूनियर पर निर्भर नहीं है. कई स्टार्स हैं, जो खेल में फर्क पैदा कर सकते हैं.

Croatia head coach Zlatko Dalic
क्रोएशिया के मुख्य कोच ज्लातको डालिक

क्रोएशिया के मुख्य कोच ज्लातको डालिक ने कहा कि हम अपने खिलाफ मैच में ब्राजील के बड़े स्टार खिलाड़ियों को बहुत अधिक मौके नहीं दे सकते. हमें उन्हें दबाव में रखना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि विरोधी टीम गेंद को बहुत अधिक खुद नियंत्रित न करें. हमें पूरी तरह से एकाग्र होकर खेलना होगा, क्योंकि अगर विरोधी टीम को गेंद पर नियंत्रण करने का समय मिला तो हमारे लिए मुश्किल हो सकती है.

जापान के खिलाफ मैच जीतने के चार दिन के बावजूद डैलिक को भरोसा था कि उनके खिलाड़ी यहां एजुकेशन सिटी स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए तरोताजा होकर उतरेंगे. मुख्य कोच ज्लातको डालिक ने कहा कि हम लोग इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जापान के मैच के बाद हमें अच्छी तरह से बिना अधिक ज्यादा बदलाव के साथ खेलने पर जोर देना होगा. अब तक ब्राजील की टीम ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. अब हम एक और अच्छी टीम का सामना करने जा रहे हैं. हम अपने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.

56 वर्षीय डालिक ने कहा कि फीफा विश्वकप 2022 में अब आने वाले आगे के सारे मैच हमारे लिए कठिन होंगे. विश्व कप के इन कठिन मैचों का आनंद लेना है. वह इस मैच की तुलना चार साल पहले फ्रांस के खिलाफ फाइनल मैच से कर सकते हैं. उसी तरह की चुनौती लेकर मैच में उतरना है.

इसे भी देखें : इंग्लैंड-अर्जेंटीना और पुर्तगाल की जर्सी की बढ़ी डिमांड, आधे दाम पर बिक रही जर्मनी व बेल्जियम की जर्सी

ब्राजील की टीम के खिलाफ उतरने के पहले क्रोएशिया के मुख्य कोच ज्लातको डालिक ने कहा कि ब्राजील एक बड़ी चुनौती पेश करेगा. काश यह मैच टूर्नामेंट में बाद में आता, लेकिन हमारी महत्वाकांक्षाएं यहीं खत्म नहीं होंगी और हम जीतकर आगे जाने की पूरी कोशिश करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

दोहा : क्रोएशिया के मुख्य कोच ज्लातको डालिक ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले ब्राजील को इस विश्व कप में सबसे प्रभावशाली टीम बताया है. क्रोएशिया अंतिम 16 में जापान को पेनल्टी पर हराकर अंतिम आठ में पहुंचा, जबकि ब्राजील ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हरा दिया था.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने डालिक के हवाले से कहा कि उनका मानना है कि ब्राजील इस विश्व कप की सर्वश्रेष्ठ टीम है. वह फुटबॉल का एक अलग ब्रांड खेलती है. वह खतरनाक टीम है. ब्राजील की टीम सिर्फ नेमार और विनीसियस जूनियर पर निर्भर नहीं है. कई स्टार्स हैं, जो खेल में फर्क पैदा कर सकते हैं.

Croatia head coach Zlatko Dalic
क्रोएशिया के मुख्य कोच ज्लातको डालिक

क्रोएशिया के मुख्य कोच ज्लातको डालिक ने कहा कि हम अपने खिलाफ मैच में ब्राजील के बड़े स्टार खिलाड़ियों को बहुत अधिक मौके नहीं दे सकते. हमें उन्हें दबाव में रखना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि विरोधी टीम गेंद को बहुत अधिक खुद नियंत्रित न करें. हमें पूरी तरह से एकाग्र होकर खेलना होगा, क्योंकि अगर विरोधी टीम को गेंद पर नियंत्रण करने का समय मिला तो हमारे लिए मुश्किल हो सकती है.

जापान के खिलाफ मैच जीतने के चार दिन के बावजूद डैलिक को भरोसा था कि उनके खिलाड़ी यहां एजुकेशन सिटी स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए तरोताजा होकर उतरेंगे. मुख्य कोच ज्लातको डालिक ने कहा कि हम लोग इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जापान के मैच के बाद हमें अच्छी तरह से बिना अधिक ज्यादा बदलाव के साथ खेलने पर जोर देना होगा. अब तक ब्राजील की टीम ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. अब हम एक और अच्छी टीम का सामना करने जा रहे हैं. हम अपने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.

56 वर्षीय डालिक ने कहा कि फीफा विश्वकप 2022 में अब आने वाले आगे के सारे मैच हमारे लिए कठिन होंगे. विश्व कप के इन कठिन मैचों का आनंद लेना है. वह इस मैच की तुलना चार साल पहले फ्रांस के खिलाफ फाइनल मैच से कर सकते हैं. उसी तरह की चुनौती लेकर मैच में उतरना है.

इसे भी देखें : इंग्लैंड-अर्जेंटीना और पुर्तगाल की जर्सी की बढ़ी डिमांड, आधे दाम पर बिक रही जर्मनी व बेल्जियम की जर्सी

ब्राजील की टीम के खिलाफ उतरने के पहले क्रोएशिया के मुख्य कोच ज्लातको डालिक ने कहा कि ब्राजील एक बड़ी चुनौती पेश करेगा. काश यह मैच टूर्नामेंट में बाद में आता, लेकिन हमारी महत्वाकांक्षाएं यहीं खत्म नहीं होंगी और हम जीतकर आगे जाने की पूरी कोशिश करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.