नई दिल्लीः दो बार ओलंपिक मेडल जीत चुकी पीवी सिंधू (PV Sindhu) सत्र की अंतिम बैडमिंटन प्रतियोगिता बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स (BWF World Tour finals) से हट गई हैं. उनके बाएं टखने में चोट है और वो इससे अभी पूरी तरह नहीं उभरी हैं. इस प्रतियोगिता में 2018 की चैंपियन सिंधू अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान चोटिल हो गई थी. बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स चीन के ग्वांगझू में 14 दिसंबर से खेला जाएगा.
सिंधू के पिता पीवी रमन्ना (PV Ramanna) ने कहा, 'पीवी सिंधू के डॉक्टर ने उसे कुछ और दिन तक आराम करने के लिए कहा है ताकि वह नए सत्र से पहले पूरी तरह फिट हो जाए. उसने तमाम पहलुओं पर विचार किया. ग्वांगझू में कई तरह के प्रतिबंध हैं और नए सत्र को ध्यान में रखते हुए उसने यह फैसला किया. उसने दो सप्ताह पहले अभ्यास शुरू कर दिया था और जनवरी तक वह पूरी तरह फिट हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें- जोस बटलर ने कहा, जीत के लिए बदलाव के साथ की लंबी यात्रा
इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए उसने भारतीय बैडमिंटन संघ को पत्र भेजकर अपने फैसले से अवगत करा दिया है.' सिंधू के हटने का मतलब है कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व केवल एचएस प्रणय करेंगे.
(पीटीआई-भाषा)