मुंबई: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के नौवें सीजन (Ninth Season) की शुरुआत सात अक्टूबर को होगी जिसमें दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दी जाएगी. आयोजकों ने शुक्रवार को यह घोषणा की. इस प्रतियोगिता के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि लीग चरण के मैच बेंगलुरू, पुणे और हैदराबाद में खेले जाएंगे. लीग चरण दिसंबर तक चलेगा.
कोविड-19 महामारी के कारण पिछले सत्र में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं दी गई थी. आगामी सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी पांच और छह अगस्त को की गई थी. प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के फाइनल मुकाबले में तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स को दबंग दिल्ली केसी ने एक अंक से हराकर प्रो कबड्डी का खिताब जीता था. दिल्ली ने पिछले सीजन के फाइनल में रोमांचक मुकाबले में पटना को 37-36 से हराया था.
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, मशाल स्पोर्ट्स ने स्वदेशी खेल कबड्डी को खेल प्रशंसकों की दुनिया में ले जाने के दृष्टिकोण के साथ वीवो प्रो कबड्डी लीग की यात्रा शुरू की. उन्होंने कहा, हम इस लक्ष्य में सफलता हासिल करना जारी रखेंगे, जैसा कि इस साल की शुरूआत में वीवो पीकेएल सीजन 8 द्वारा सिद्ध किया गया था जो एक व्यापक बायो-बबल में आयोजित हुआ था.
-
🚨 Mark your calendars 🚨#vivoProKabaddi Season 9️⃣ is here and we can't wait to welcome you back ❤️ pic.twitter.com/iDMMapz5uR
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🚨 Mark your calendars 🚨#vivoProKabaddi Season 9️⃣ is here and we can't wait to welcome you back ❤️ pic.twitter.com/iDMMapz5uR
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 26, 2022🚨 Mark your calendars 🚨#vivoProKabaddi Season 9️⃣ is here and we can't wait to welcome you back ❤️ pic.twitter.com/iDMMapz5uR
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 26, 2022
यह भी पढ़ें: BWF World Championships, सात्विक और चिराग ने पुरुष युगल में भारत का पहला पदक पक्का किया
आपको बता दें कि 9वें सीजन की हुई नीलामी में पवन कुमार सेहरावत लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. उन्हें तमिल थलाइवाज ने दो करोड़ 26 लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने परदीप नरवाल (एक करोड़ 65 लाख रुपये) और विकास कंडोला (1 करोड़ 70 लाख रुपये) को पीछे छोड़ा.