नई दिल्ली [भारत]: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, पहलवान रवि कुमार दहिया, पैरा शूटर अवनी लेखारा, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री और भारत की महिला क्रिकेट की दिग्गज मिताली राज उन 12 एथलीटों में शामिल हैं, जिन्हें शनिवार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार मिला.
भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शनिवार को एथलीटों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान किए.
लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), श्रीजेश पीआर (हॉकी), सुमित अंतिल (पैरा एथलेटिक्स), प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन), मनीष नरवाल (पैरा निशानेबाजी), और मनप्रीत सिंह (हॉकी) अन्य एथलीट हैं जिन्हें प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
कृष्णा नगर (पैरा बैडमिंटन) को भी खेल रत्न पुरस्कार मिलना था, लेकिन अपनी मां के आकस्मिक निधन के बाद वो इस कार्यक्रम का हिस्सा न बन सके.
टोक्यो 2020 ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने वाली सभी पुरुष हॉकी इंडिया टीम को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया वहीं पीआर श्रीजेश और मनप्रीत सिंह को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार पिछले चार वर्षों की अवधि में एक खिलाड़ी द्वारा खेल के क्षेत्र में शानदार और सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है.
विशेष रूप से आयोजित पुरस्कार समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाता है. राष्ट्रीय खेल पुरस्कार हर साल खेलों में उत्कृष्टता को पहचानने और पुरस्कृत करने के लिए दिए जाते हैं.