ETV Bharat / sports

राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक हो सकते हैं नीरज चोपड़ा - भारत के ध्वजवाहक

ओलंपिक चैंपियन भाला फेंकने वाला नीरज चोपड़ा बर्मिंघम में आगामी राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान भारत के ध्वजवाहक हो सकते हैं.

Commonwealth Games 2022  Commonwealth Games Opening Ceremony  Neeraj Chopra  India's Flag Bearer  CWG 2022  राष्ट्रमंडल खेल 2022  राष्ट्रमंडल खेल उद्घाटन समारोह  भारत के ध्वजवाहक  नीरज चोपड़ा
Commonwealth Games
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 10:49 PM IST

नई दिल्ली: ओलंपिक चैम्पियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा बर्मिंघम में आगामी राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक हो सकते हैं. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) 24 साल के चोपड़ा को 28 जुलाई से होने वाले उद्घाटन समारोह के दौरान देश के दल की अगुआ के तौर पर चुन सकता है.

आईओएस सचिव राजीव मेहता ने पीटीआई से कहा, ध्वजवाहक हो सकते हैं नीरज चोपड़ा. हम उद्घाटन समारोह के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में पता करेंगे. पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के क्वॉलीफिकेशन दौर पांच अगस्त, जबकि फाइनल सात अगस्त को होगा. चोपड़ा पिछले साल टोक्यो ओलंपिक की भाला फेंक स्पर्धा जीतकर निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बने थे. उनका पदक देश का एथलेटिक्स में पहला ओलंपिक पदक था.

यह भी पढ़ें: अब राष्ट्रमंडल गेम्स में खेल सकेंगे हाई जम्पर तेजस्विन शंकर

वह साल 2018 जकार्ता एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान भी भारतीय दल के ध्वजवाहक रहे थे. भारत 28 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले बर्मिंघम खेलों में 322 सदस्यीय मजबूत दल भेजेगा, जिसमें से 107 महिला एथलीट होंगी. भारतीय साइकिलिंग महासंघ के चेयरमैन और आईओए संयुक्त सचिव ओंकार सिंह खेलों में भारत के दल प्रमुख होंगे.

यह भी पढ़ें: कोच एलेक्स एम्ब्रोस ने एआईएफएफ को कानूनी नोटिस भेजा

राजेश भंडारी, अनिल धूपर और प्रशांत कुशवाह महाप्रबंधक के तौर पर सिंह के सहायक होंगे. बाहर किए गए आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने जनवरी में सीनियर उपाध्यक्ष आर के आनंद को दल प्रमुख चुना था. लेकिन कार्यकारी आईओए अध्यक्ष अनिल खन्ना के मौजूदा व्यवस्था ने सिंह के नाम की घोषणा की.

नई दिल्ली: ओलंपिक चैम्पियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा बर्मिंघम में आगामी राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक हो सकते हैं. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) 24 साल के चोपड़ा को 28 जुलाई से होने वाले उद्घाटन समारोह के दौरान देश के दल की अगुआ के तौर पर चुन सकता है.

आईओएस सचिव राजीव मेहता ने पीटीआई से कहा, ध्वजवाहक हो सकते हैं नीरज चोपड़ा. हम उद्घाटन समारोह के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में पता करेंगे. पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के क्वॉलीफिकेशन दौर पांच अगस्त, जबकि फाइनल सात अगस्त को होगा. चोपड़ा पिछले साल टोक्यो ओलंपिक की भाला फेंक स्पर्धा जीतकर निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बने थे. उनका पदक देश का एथलेटिक्स में पहला ओलंपिक पदक था.

यह भी पढ़ें: अब राष्ट्रमंडल गेम्स में खेल सकेंगे हाई जम्पर तेजस्विन शंकर

वह साल 2018 जकार्ता एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान भी भारतीय दल के ध्वजवाहक रहे थे. भारत 28 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले बर्मिंघम खेलों में 322 सदस्यीय मजबूत दल भेजेगा, जिसमें से 107 महिला एथलीट होंगी. भारतीय साइकिलिंग महासंघ के चेयरमैन और आईओए संयुक्त सचिव ओंकार सिंह खेलों में भारत के दल प्रमुख होंगे.

यह भी पढ़ें: कोच एलेक्स एम्ब्रोस ने एआईएफएफ को कानूनी नोटिस भेजा

राजेश भंडारी, अनिल धूपर और प्रशांत कुशवाह महाप्रबंधक के तौर पर सिंह के सहायक होंगे. बाहर किए गए आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने जनवरी में सीनियर उपाध्यक्ष आर के आनंद को दल प्रमुख चुना था. लेकिन कार्यकारी आईओए अध्यक्ष अनिल खन्ना के मौजूदा व्यवस्था ने सिंह के नाम की घोषणा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.