ETV Bharat / sports

स्टालिन ने शतरंज के ग्रैंडमास्टर प्रागननंदा को दी बधाई - Cricket News

तमिलनाडु के सीएम ने ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी आर प्रागननंदा को बधाई दी है.

MK Stalin  chess grandmaster Pragyanand  MK Stalin congratulates Pragyanand  Who is grandmaster Pragyanand  Sports News  Cricket News
Stalin and Pragyanand
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 5:36 PM IST

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने तेज ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें दौर में शतरंज के दिग्गज मैग्नस कार्लसन को हराने वाले शतरंज के खिलाड़ी आर प्रागननंदा को बधाई दी है.

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, तमिलनाडु के 16 वर्षीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंद को मेरी हार्दिक बधाई, जिन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शतरंज खिलाड़ी कार्लसन को हराकर दुनिया को चौंका दिया है. उनकी प्रशंसा की है. आपको और भी कई जीत मिले. यह ध्यान देने वाली बात है कि विश्वनाथन आनंद और हरिकृष्ण एकमात्र अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कार्लसन को हराया है.

  • சூப்பர் கம்ப்யூட்டரையே தோற்கடித்த - தான் பார்த்து வியந்த உலகின் சிறந்த #Chess ஆட்டக்காரரான கார்ல்சனை வீழ்த்தி ஒட்டுமொத்த உலகையே திகைப்பில் ஆழ்த்தியுள்ள தமிழ்நாட்டைச் சேர்ந்த 16 வயது #GrandMaster @rpragchess-க்கு எனது மனமார்ந்த பாராட்டுகள். மென்மேலும் வெற்றிகள் குவியட்டும். pic.twitter.com/aLpDfV4uzB

    — M.K.Stalin (@mkstalin) February 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बताते चलें, भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रगाननंदा ने ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. प्रगाननंदा ने सोमवार की सुबह खेली गई बाजी में काले मोहरों से खेलते हुए कार्लसन को 39 चाल में हराया था. उन्होंने इस तरह से कार्लसन के विजय अभियान पर भी रोक लगाई, जिन्होंने इससे पहले लगातार तीन बाजियां जीती थी.

यह भी पढ़ें: शाबाश प्रागननंदा...शतरंज में विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी कार्लसन को धूल चटा दी

उन्होंने अनीश गिरी और क्वांग लीम के खिलाफ बाजियां ड्रा कराई थी. जबकि एरिक हैनसेन, डिंग लिरेन, जान क्रिज़स्टोफ डूडा और शखरियार मामेदयारोव से उन्हें हार झेलनी पड़ी थी. कुछ महीने पहले नार्वे के कार्लसन से विश्व चैंपियनशिप का मुकाबला हारने वाले रूस के इयान नेपोमनियाचची 19 अंक के साथ शीर्ष पर हैं. उनके बाद डिंग लिरेन और हैनसेन (दोनों 15 अंक) का नंबर आता है.

यह भी पढ़ें: कार्लसन को हराने के बाद प्रगाननंदा ने दो और बाजियां जीती

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने तेज ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें दौर में शतरंज के दिग्गज मैग्नस कार्लसन को हराने वाले शतरंज के खिलाड़ी आर प्रागननंदा को बधाई दी है.

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, तमिलनाडु के 16 वर्षीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंद को मेरी हार्दिक बधाई, जिन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शतरंज खिलाड़ी कार्लसन को हराकर दुनिया को चौंका दिया है. उनकी प्रशंसा की है. आपको और भी कई जीत मिले. यह ध्यान देने वाली बात है कि विश्वनाथन आनंद और हरिकृष्ण एकमात्र अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कार्लसन को हराया है.

  • சூப்பர் கம்ப்யூட்டரையே தோற்கடித்த - தான் பார்த்து வியந்த உலகின் சிறந்த #Chess ஆட்டக்காரரான கார்ல்சனை வீழ்த்தி ஒட்டுமொத்த உலகையே திகைப்பில் ஆழ்த்தியுள்ள தமிழ்நாட்டைச் சேர்ந்த 16 வயது #GrandMaster @rpragchess-க்கு எனது மனமார்ந்த பாராட்டுகள். மென்மேலும் வெற்றிகள் குவியட்டும். pic.twitter.com/aLpDfV4uzB

    — M.K.Stalin (@mkstalin) February 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बताते चलें, भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रगाननंदा ने ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. प्रगाननंदा ने सोमवार की सुबह खेली गई बाजी में काले मोहरों से खेलते हुए कार्लसन को 39 चाल में हराया था. उन्होंने इस तरह से कार्लसन के विजय अभियान पर भी रोक लगाई, जिन्होंने इससे पहले लगातार तीन बाजियां जीती थी.

यह भी पढ़ें: शाबाश प्रागननंदा...शतरंज में विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी कार्लसन को धूल चटा दी

उन्होंने अनीश गिरी और क्वांग लीम के खिलाफ बाजियां ड्रा कराई थी. जबकि एरिक हैनसेन, डिंग लिरेन, जान क्रिज़स्टोफ डूडा और शखरियार मामेदयारोव से उन्हें हार झेलनी पड़ी थी. कुछ महीने पहले नार्वे के कार्लसन से विश्व चैंपियनशिप का मुकाबला हारने वाले रूस के इयान नेपोमनियाचची 19 अंक के साथ शीर्ष पर हैं. उनके बाद डिंग लिरेन और हैनसेन (दोनों 15 अंक) का नंबर आता है.

यह भी पढ़ें: कार्लसन को हराने के बाद प्रगाननंदा ने दो और बाजियां जीती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.