राउरकेला : भारतीय हॉकी टीम 48 साल बाद विश्व कप जीतने से चूक गई. कप्तान हरमनप्रीत सिंह और टीम के दिल में विश्व कप न जीतने की टीस लंबे समय तक रहेगी. विश्व रैंकिंग में छठे नंबर की भारतीय टीम ने विश्व कप में छह मुकाबले खेले जिसमें उसे चार में जीत मिली. टीम इंडिया को एक मैच में हार का सामना करना पड़ा तो एक मैच ड्रॉ रहा. इस विश्व कप में फॉरवर्ड मनदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 200वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला.
-
Congratulations to Mandeep Singh for completing 200 appearances for India, as they take on South Africa in the 9th/11th classification match at #HWC2023.#HockeyEquals #HockeyInvites pic.twitter.com/0mbPjRMZMH
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) January 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Congratulations to Mandeep Singh for completing 200 appearances for India, as they take on South Africa in the 9th/11th classification match at #HWC2023.#HockeyEquals #HockeyInvites pic.twitter.com/0mbPjRMZMH
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) January 28, 2023Congratulations to Mandeep Singh for completing 200 appearances for India, as they take on South Africa in the 9th/11th classification match at #HWC2023.#HockeyEquals #HockeyInvites pic.twitter.com/0mbPjRMZMH
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) January 28, 2023
मनदीप ने विश्व कप में खेल 6 मैच
मनदीप सिंह (Mandeep Singh) नें हॉकी विश्व कप में सभी छह मैच खेले हैं, जिनमें भारत ने चार में जीत दर्ज की है. मनदीप ने केवल एक ही गोल विश्व कप में खेले गए मुकाबलों में किया है. पंजाब के जालंधर के रहने वाले 28 साल के मनदीप सिंह ने साल 2013 में 17 साल की आयु में सीनियर टीम में जगह बनाई थी. तब से वो लगातार देश के लिए खेल रहे हैं. मनदीप सिंह साल 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी बने थे. उन्होंने सबसे ज्यादा 13 गोल किये थे.
अर्जुन अवार्डी हैं मनदीप
टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हॉकी टीम के सदस्य मनदीप सिंह को अर्जुन अवार्ड (Arjun Award) मिल चुका है. मनदीप सिंह ने पहली बार वर्ष 2012 में जूनियर एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. शानदार खेल के दम पर उन्हें जल्द ही सीनियर टीम में जगह मिल गई थी. वो 2016 में चैंपियंस ट्रॉफी में सिल्वर मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. इसके अलावा मनदीप सिंह एशिया कप में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम में थे.