ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर सिटी ने जीता यूईएफए सुपर कप, पेनल्टी शूटआउट में सेविला को हराया - पहला यूईएफए सुपर कप खिताब

एथेंस के कारेस्काकिस स्टेडियम में 16 अगस्त को खेले गए फाइनल मैच में हार जीत का फैसला पेनल्टी शूटआउट से करना पड़ा, क्योंकि फुल टाइम तक मैच 1-1 से बराबरी पर रहा...

Manchester City won the UEFA Super Cup beating Sevilla in penalty shootout
मैनचेस्टर सिटी ने जीता यूईएफए सुपर कप
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 3:22 PM IST

एथेंस (ग्रीस) : इंग्लिश चैंपियन मैनचेस्टर सिटी ने सेविला को पेनल्टी शूटआउट में हराकर अपना पहला यूईएफए सुपर कप खिताब जीता. एथेंस के कारेस्काकिस स्टेडियम में 16 अगस्त को खेले गए फाइनल मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट में निकला. मैनचेस्टर सिटी ने पेनल्टी शूटआउट में सेविला को हराकर पहली बार यूईएफए सुपर कप का खिताब जीत लिया है. फुल टाइम तक मैच 1-1 से बराबरी पर रहने के कारण हार जीत का फैसला पेनल्टी शूटआउट से करना पड़ा.

बताया जा रहा है कि सेविला के यूसुफ एन-नेसिरी ने 25वें मिनट में स्पेनिश टीम को बढ़त दिलाई, जबकि कोल पामर ने 63वें मिनट में हेडर से गोल करते हुए टीम को बराबरी पर ला दिया.जिससे मैच काफी रोमांचक हो गया.

शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फुल टाइम तक मैच 1-1 से बराबरी पर रहा. हालांकि सिटी ने सेविला को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया.

2016 की गर्मियों में मैनचेस्टर क्लब में कार्यभार संभालने के बाद से कैटलन ने अब तक 15 प्रमुख ट्रॉफियों की देखरेख की है. इसमें पांच प्रीमियर लीग खिताब, दो एफए कप, चार लीग कप, एक चैंपियंस लीग, दो सामुदायिक शील्ड और अब यूईएफए सुपर कप शामिल हैं.

इतना ही नहीं इस कल्ब के पास 2023 के ख़त्म होने से पहले एक खिताब और जीतने का मौका होगा, क्योंकि दिसंबर में सिटी पहली बार फीफा क्लब विश्व कप में भाग लेने के लिए सऊदी अरब की यात्रा करेगी.

इसे भी पढ़ें..

एथेंस (ग्रीस) : इंग्लिश चैंपियन मैनचेस्टर सिटी ने सेविला को पेनल्टी शूटआउट में हराकर अपना पहला यूईएफए सुपर कप खिताब जीता. एथेंस के कारेस्काकिस स्टेडियम में 16 अगस्त को खेले गए फाइनल मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट में निकला. मैनचेस्टर सिटी ने पेनल्टी शूटआउट में सेविला को हराकर पहली बार यूईएफए सुपर कप का खिताब जीत लिया है. फुल टाइम तक मैच 1-1 से बराबरी पर रहने के कारण हार जीत का फैसला पेनल्टी शूटआउट से करना पड़ा.

बताया जा रहा है कि सेविला के यूसुफ एन-नेसिरी ने 25वें मिनट में स्पेनिश टीम को बढ़त दिलाई, जबकि कोल पामर ने 63वें मिनट में हेडर से गोल करते हुए टीम को बराबरी पर ला दिया.जिससे मैच काफी रोमांचक हो गया.

शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फुल टाइम तक मैच 1-1 से बराबरी पर रहा. हालांकि सिटी ने सेविला को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया.

2016 की गर्मियों में मैनचेस्टर क्लब में कार्यभार संभालने के बाद से कैटलन ने अब तक 15 प्रमुख ट्रॉफियों की देखरेख की है. इसमें पांच प्रीमियर लीग खिताब, दो एफए कप, चार लीग कप, एक चैंपियंस लीग, दो सामुदायिक शील्ड और अब यूईएफए सुपर कप शामिल हैं.

इतना ही नहीं इस कल्ब के पास 2023 के ख़त्म होने से पहले एक खिताब और जीतने का मौका होगा, क्योंकि दिसंबर में सिटी पहली बार फीफा क्लब विश्व कप में भाग लेने के लिए सऊदी अरब की यात्रा करेगी.

इसे भी पढ़ें..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.