जम्मू-कश्मीर: कश्मीर की गोल्डन गर्ल सादिया तारिक ने मास्को वुशू स्टार्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर मंगलवार को भारत लौटी हैं. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. पिता तारिक लोन और परिवार के अन्य सदस्यों और दोस्तों ने उनका स्वागत किया. सादिया ने कहा, तिरंगे के नीचे खेलना बड़े सौभाग्य की बात होती है.
श्रीनगर की रहने वाली सादिया ने जूनियर वर्ग के फाइनल में एक स्थानीय खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता. चैंपियनशिप में जूनियर और सीनियर इंडिया की टीमें भाग लीं. स्वर्ण पदक जीतने पर पीएम मोदी और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सादिया को शुभकामनाएं दी थीं. उन्होंने कहा, सादिया के इस प्रदर्शन पर मास्को वुशु स्टार्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर सादिया तारिक को बधाई. उनकी सफलता कई नवोदित एथलीटों को प्रेरित करेगी.
बता दें, सादिया ने हाल ही में जालंधर में 20वीं जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था. प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर की वुशु टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया था.
यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War: ये हैं रूस की Top 5 ग्लैमरस महिला टेनिस प्लेयर्स
वुशु के नेशनल चीफ कोच कुलदीप हांडू, जम्मू-कश्मीर वुशु एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सराफ सहित अन्य सदस्यों ने सादिया तारिक को इस शानदार उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दी है. कुलदीप हांडू ने आशा जताई कि सादिया दिसंबर महीने में चीन में आयोजित होने वाली यूथ एशियन खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर जम्मू-कश्मीर प्रदेश और भारत देश का नाम रोशन करने में कामयाब रहेंगी.
यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War: यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने रूस की अनास्तासिया पोटापोवा को हराया