श्रीनगर: वाटर स्पोर्टस में जम्मू-कश्मीर की पहली महिला कोच बिलकीस मीर सितंबर में चीन में होने जा रहे एशियाई खेलों में जज की भूमिका निभाएंगी. बिलकीस मीर ने कहा, यह मेरे लिए किसी ख्वाब के हकीकत में बदलने जैसा ही है.
बता दें कि हाल ही में एशियन गेस्म कैनोई फेडरेशन ने एशियाई खेलों के लिए जज नियुक्त किया है. पहले भी एशियाई खेलों का हिस्सा बिलकीस रह चुकी हैं. लेकिन इस बार यह उनके लिए खास है. उन्होंने कहा, मैं कश्मीर की शायद देश की भी पहली लड़की हूं, जिसे एशियाई खेलों में जज बनने का मौका मिला है. डाउन-टाउन में खनयार की मीर ने कहा, मैंने डल झील में तैरना सीखा और यहीं पर पहली बार वाटर स्पोर्टस को देखा और सीखा है.
मौलाना आजाद रोड श्रीनगर स्थित महिला कालेज से बीए की पढ़ाई करने वाली बिलकीस मीर ने कहा, यह एशिया की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता है. मीर ने साल 2007 में हंगरी में वाटर स्पोर्टस कोच और जज के लिए परीक्षा में भाग लिया था. उस समय 26 मुल्कों के खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया था और मीर दूसरे नंबर पर रहीं थीं.
![Jammu and Kashmir Bilquis Mir nominated as judge Asian Games Kayaking star Bilquis Mir who is Bilquis Mir Sports News एशियन गेस्म कैनोइंग फेडरेशन कश्मीर की बिलकीस मीर हिन्दुस्तानी जज वाटर स्पोर्टस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14579625_mir.jpg)
मीर ने कहा, यह मेरी लिए एक बड़ी उपलब्धि थी, क्योंकि यह परीक्षा वाटर स्पोर्टस में आपके अनुभव, रुचि, ज्ञान और कौशल पर आधारित होती है. उन्होंने वर्ल्ड कप 2009 में भी भाग लिया था, उस समय अनुभव किया था कि जज की जिम्मेदारी सिर्फ पुरुष ही निभा रहे हैं. उनके लिए यह उपलब्धि खास है, क्योंकि यह महिलाओं के लिए बड़े बदलाव का जरिया भी बनेगी.
यह भी पढ़ें: दर्द-ए-दास्तां! बेटी का दाह संस्कार कर मैदान पर लौटा क्रिकेटर...और जड़ दिया शतक
यह भी पढ़ें: काहिरा विश्व कप के लिए 34 सदस्यीय भारतीय निशानेबाजी दल तैयार