ETV Bharat / sports

Shooting: अंजुम ने रजत पदक जीता, भारत तीसरे स्थान पर पहुंचा - ISSF World Cup

अनुभवी भारतीय निशानेबाज अंजुम मोदगिल ने शुक्रवार को अजरबैजान के बाकू में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में रजत पदक जीता. इस तरह भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया.

Anjum won silver medal
anjum moudgil
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 8:44 PM IST

नई दिल्ली: निशानेबाज अंजुम मोदगिल ने अजरबैजान के बाकू में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में रजत पदक जीता, जिससे भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.

बता दें, अंजुम स्वर्ण पदक के मैच में डेनमार्क की रिक्के मेंग इब्सेन से 12-16 से हार गईं. विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता अंजुम ने गुरुवार को 600 में से 587 के स्कोर के साथ 60 निशानेबाजों में चौथे स्थान पर रहते हुए शीर्ष आठ रैंकिंग राउंड के लिए क्वॉलीफाई किया था. क्वॉलिफिकेशन के दूसरे चरण में वह 406.5 अंक के साथ इब्सेन (411.4) के बाद दूसरे स्थान पर रहीं. अंजुम ने इस प्रतिद्वंद्वी को इसके बाद फाइनल में कड़ी चुनौती दी, लेकिन डेनमार्क की इस खिलाड़ी के पार नहीं पा सकीं.

यह विश्व कप में अंजुम का दूसरा व्यक्तिगत रजत पदक है. स्वप्निल, दीपक कुमार और गोल्डी गुर्जर की पुरुषों की भारतीय टीम ने 3पी टीम प्रतियोगिता में रजत पदक जीता. भारतीय तिकड़ी क्वॉलीफाइंग के दो चरण में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में पहुंची. लेकिन उन्हें क्रोएशिया से 7-17 से हार का सामना करना पड़ा. इस स्पर्धा में यूक्रेन ने कांस्य पदक जीता.

यह भी पढ़ें: KIYG 2021: वॉलीबॉल और कबड्डी में पहले मैच जीतकर हरियाणा ने की धाकड़ शुरुआत

भारतीय के पास अब टूर्नामेंट में एक स्वर्ण और तीन रजत पदक हैं और वह कोरिया और सर्बिया के बाद तीसरे स्थान पर है. महिलाओं की प्रतियोगिता में भारत करीबी अंतर से दो पदक से चूक गया. आयुषी पोद्दार 585 के स्कोर के साथ 16वें स्थान पर रहीं. वह शीर्ष आठ में जगह बनाने से एक अंक से चूक गई. इस स्पर्धा में आशी चौकसी 584 के स्कोर के साथ 20 वें स्थान पर रहीं.

यह भी पढ़ें: हॉकी 5 एस टूर्नामेंट के लिए हम तैयार : कप्तान गुरिंदर

अंजुम और आयुषी की महिलाओं की 3पी टीम ने अपना पहला क्वॉलीफाइंग दौर 1316 के कुल स्कोर के साथ जीतकर दूसरे चरण में जगह बनाई. यह भारतीय टीम रैंकिंग चरण में 867 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहने के बाद पदक से चूक गई.

नई दिल्ली: निशानेबाज अंजुम मोदगिल ने अजरबैजान के बाकू में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में रजत पदक जीता, जिससे भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.

बता दें, अंजुम स्वर्ण पदक के मैच में डेनमार्क की रिक्के मेंग इब्सेन से 12-16 से हार गईं. विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता अंजुम ने गुरुवार को 600 में से 587 के स्कोर के साथ 60 निशानेबाजों में चौथे स्थान पर रहते हुए शीर्ष आठ रैंकिंग राउंड के लिए क्वॉलीफाई किया था. क्वॉलिफिकेशन के दूसरे चरण में वह 406.5 अंक के साथ इब्सेन (411.4) के बाद दूसरे स्थान पर रहीं. अंजुम ने इस प्रतिद्वंद्वी को इसके बाद फाइनल में कड़ी चुनौती दी, लेकिन डेनमार्क की इस खिलाड़ी के पार नहीं पा सकीं.

यह विश्व कप में अंजुम का दूसरा व्यक्तिगत रजत पदक है. स्वप्निल, दीपक कुमार और गोल्डी गुर्जर की पुरुषों की भारतीय टीम ने 3पी टीम प्रतियोगिता में रजत पदक जीता. भारतीय तिकड़ी क्वॉलीफाइंग के दो चरण में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में पहुंची. लेकिन उन्हें क्रोएशिया से 7-17 से हार का सामना करना पड़ा. इस स्पर्धा में यूक्रेन ने कांस्य पदक जीता.

यह भी पढ़ें: KIYG 2021: वॉलीबॉल और कबड्डी में पहले मैच जीतकर हरियाणा ने की धाकड़ शुरुआत

भारतीय के पास अब टूर्नामेंट में एक स्वर्ण और तीन रजत पदक हैं और वह कोरिया और सर्बिया के बाद तीसरे स्थान पर है. महिलाओं की प्रतियोगिता में भारत करीबी अंतर से दो पदक से चूक गया. आयुषी पोद्दार 585 के स्कोर के साथ 16वें स्थान पर रहीं. वह शीर्ष आठ में जगह बनाने से एक अंक से चूक गई. इस स्पर्धा में आशी चौकसी 584 के स्कोर के साथ 20 वें स्थान पर रहीं.

यह भी पढ़ें: हॉकी 5 एस टूर्नामेंट के लिए हम तैयार : कप्तान गुरिंदर

अंजुम और आयुषी की महिलाओं की 3पी टीम ने अपना पहला क्वॉलीफाइंग दौर 1316 के कुल स्कोर के साथ जीतकर दूसरे चरण में जगह बनाई. यह भारतीय टीम रैंकिंग चरण में 867 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहने के बाद पदक से चूक गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.