ETV Bharat / sports

Birthday Special : 6 साल की उम्र में मां की सलाह ने बना दिया भारतीय बैडमिंटन की पोस्टर गर्ल - ज्वाला गुट्टा एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस का संचालन

Jwala Gutta Poster Girl of India के रुप में चर्चित थीं और भारतीय महिला बैडमिंटन को देश और विदेश में पहचान दिलायी थी.

Jwala Gutta Birthday
भारतीय बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा (डिजाइन फोटो)
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 4:20 PM IST

नई दिल्ली : ज्वाला गुट्टा भारतीय बैडमिंटन की एक स्टार खिलाड़ी रही हैं और उन्होंने अपने दम पर कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खिताब मेडल जीतकर अपना परचम लहराया है. हालांकि वह कुछ अन्य वजहों से भी सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी रहीं. फिलहाल वह हैदराबाद में एक अकादमी चला रही हैं. आइए उनके जन्मदिन पर उनके बारे में जानने की कोशिश करते हैं.

भारत में महिला बैडमिंटन को जब भी याद किया जाता है, तो इसकी शुरुआत ज्वाला गुट्टा से की जाती है, जिसके बाद ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल और पीवी सिंधु का नाम लिया जाता है. कहा जाता है कि जैसे साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने एकल बैडमिंटन के क्षेत्र में अपना नाम कमाया तो वहीं ज्वाला गुट्टा युगल स्पर्धाओं की चैंपियन बनकर भारत की पोस्टर-गर्ल के रूप में उभरी थीं. ज्वाला गुट्टा को बैडमिंटन खेल में शानदार प्रदर्शन के लिए 2011 में अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.

Jwala Gutta Family
भारतीय बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का परिवार

भारतीय बैडमिंटन के इतिहास में तहलका मचाने वाली महिला खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का जन्म 7 सितंबर 1983 को भारत के महाराष्ट्र प्रदेश के वर्धा जिले में हुआ था. इनके पिता का नाम एम.क्रांति गुट्टा और माता का नाम येलन गुट्टा है. इनके पिता तेलुगु और मां चीनी मूल की हैं. बताया जाता है कि ज्वाला गुट्टा की मां येलन गुट्टा पहली बार 1977 में अपने दादा जी के साथ भारत आयीं थीं और फिर यहां से वापस नहीं गयीं. इनकी बहन का नाम इंसी गुट्टा है और वह हैदराबाद में अपना बिजनेस करती हैं.

ज्वाला गुट्टा की प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद में ही हुई है. इसके बाद यहीं से 6 साल की उम्र में उन्होंने बैडमिंटन खेलना भी शुरू किया. बताया जाता है कि ज्वाला का शुरुआती झुकाव टेनिस की ओर था, लेकिन अपनी मां येलन के कहने पर बैडमिंटन खेलना शुरू किया. धीरे धीरे अपनी मेहनत के दम पर मिनी नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप से लेकर ओलंपिक तक का सफर तय किया.

ज्वाला गुट्टा का बैडमिंटन करियर ( Jwala Gutta Badminton Career)

बताया जाता है कि भारतीय बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा की उम्र जब केवल 10 साल की थी तभी से इन्होंने बैडमिंटन खेल को लेकर अपनी प्रबद्धता जाहिर कर दी थी. इसके लिए उन्होंने एस.एम. आरिफ को अपना कोच चुना और उनसे लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था. अपनी मेहनत व लगन के दम पर 13 वर्ष की उम्र में ज्वाला ने मिनी नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप जीत ली और 2000 में केवल 17 साल की उम्र में जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतकर अपनी धमाकेदार पहचान बनानी शुरू कर दी. इसी साल ज्वाला ने श्रुति कुरियन के साथ डबल्स में जोड़ी बनाते हुए महिलाओं के डबल्स जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप और सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत हासिल करने का कारनामा कर दिखाया.

इसके बाद साल 2002 से 2008 तक लगातार 7 बार ज्वाला गुट्टा ने महिलाओं की नेशनल युगल प्रतियोगिता में जीत हासिल करती रहीं. साथ ही साथ महिला डबल्स के साथ-साथ ज्वाला ने मिश्रित डबल्स में भी सफलता हासिल करते हुए भारत की डबल्स में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बनकर उभरीं. इतना ही नहीं साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में भी ज्वाला गुट्टा ने अपनी डबल की पार्टनर अश्विनी पोनप्पा के साथ भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता. कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद ज्वाला ने फिर से ग्लास्गो में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में स्वर्ण पदक हासिल किया और फिर से अपने खेल का परचम लहराया.

क्रमसालप्रतियोगिता का नामपदक
12011 बी डब्ल्यू एफ विश्व महिला बैडमिंटन चैंपियनशिप (लंदन) महिला युगल कांस्य
22006 राष्ट्रमंडल महिला बैडमिंटन खेल (मेलबर्न) मिश्रित टीम कांस्य
32010 राष्ट्रमंडल महिला बैडमिंटन खेल (दिल्ली ) मिश्रित टीम स्वर्ण
42010 राष्ट्रमंडल महिला बैडमिंटन खेल (दिल्ली ) मिश्रित टीम रजत
52014 थॉमस एंड उबेर कप (नई दिल्ली) थॉमस एंड उबेर कप टीम कांस्य

ज्वाला गुट्टा की उपलब्धियां ( Jwala Gutta Achievements)

  • भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने 13 बार नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतकर रिकॉर्ड बनाया है.
  • भारतीय बैडमिंटन ज्वाला गुट्टा भारत की सबसे प्रसिद्ध डबल्स बैडमिंटन प्लेयर बनी थीं.
  • भारतीय बैडमिंटन ज्वाला गुट्टा ने 2014 में ग्लासगो में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.
  • भारतीय बैडमिंटन ज्वाला गुट्टा ने ओलंपिक में दो अलग-अलग स्पर्धाओं के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय शटलर बनकर उभरीं थीं.
Jwala Gutta Second Marriage
ज्वाला की दूसरी शादी की तस्वीर

ज्वाला गुट्टा का विवाह (Jwala Gutta Marital Status )
भारतीय बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा की पहली शादी बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद से 17 जुलाई 2005 में हुयी थी, लेकिन दोनों के बीच मतभेद होने के कारण 2011 में इनका तलाक हो गया. इसके बाद ज्वाला गुट्टा ने तमिल फिल्म अभिनेता विष्णु विशाल से 22 अप्रैल 2021 में विवाह कर लिया. ऐसा कहा जाता है कि ये दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. विष्णु विशाल के जन्मदिन पर इस बात का खुलासा हुआ था.

Jwala Gutta Marriage card
ज्वाला की दूसरी शादी का कार्ड

इसे भी पढ़ें : एक-दूजे के हुए एक्टर विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा, करीबी बने साक्षी

द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच ने निखारा
ज्वाला गुट्टा की खेल प्रतिभा निखारने का श्रेय ने द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच सैयद मोहम्मद आरिफ ( Dronacharya Award Winner Coach Syed Mohammed Arif) तो जाता है, जिन्होंने उनकी बैडमिंटन शैली को निखारने की पहली कोशिश 6 साल की उम्र से ही शुरू कर दी. उसके बाद वो बैडमिंटन की दुनिया में आगे कदम बढ़ाती गयीं और एक अलग मुकाम हासिल किया. कोच की मेहनत को जाया न होने देने वाली ज्वाला कहती हैं कि...“मैंने कभी भी लोगों की नकारात्मक बातों से प्रभावित होने में अपना समय बर्बाद नहीं किया है, बल्कि अपनी सारी ऊर्जा और ध्यान अपने खेल को बेहतर बनाने में लगाया है।”

Jwala Gutta Glamorous
भारतीय बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का ग्लैमरस लुक

ज्वाला गुट्टा खेल से संयास लेने के बाद अब सामाजिक कार्यों अन्य कार्यों में जुटी हुयी हैं. ज्वाला ने महिला सशक्तिकरण, तंबाकू विरोधी अभियान और चिड़ियाघर विरोधी अभियानों के लिए सक्रिय रूप से भाग लिया। इसके साथ ही साथ आइस बकेट चैलेंज और स्वच्छ भारत अभियान जैसे अभियानों में समर्थन और सहयोग किया. इसके अलावा ज्वाला ने स्कूली बच्चों के लिए पुणे में इंडियन बैडमिंटन लीग (IBL) स्कूल कार्यक्रम (शटल एक्सप्रेस) लांच किया था. इसके साथ साथ फिल्मों व ग्लैमर की दुनिया में हाथ आजमा रही हैं.

इसे भी पढ़ें : 'बिग बॉस' में भाग लेने के बारे में ज्वाला गुट्टा ने कही ये बात

ज्वाला गुट्टा एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस का संचालन
हैदराबाद में युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ साथ नयी प्रतिभाओं को सही मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से, अत्याधुनिक परिसर का शुभारंभ किया गया, जिसमें क्रिकेट, बैडमिंटन और तैराकी के साथ साथ कई अन्य खेलों के लिए सुविधाएं मौजूद हैं. इस ज्वाला गुट्टा एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस को भारतीय बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा की उपस्थिति में लॉन्च किया गया. इस समारोह में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय पहलवान सुशील कुमार और भारतीय पेशेवर मुक्केबाज और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर सिंह भी शामिल हुए थे. यहां पर कुल 14 कोर्ट और 600 से भी अधिक लोगों की बैठने की क्षमता का हाल है. ज्वाला गुट्टा एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस हैदराबाद के गच्चीबाउली इलाके के सुजाता हाई स्कूल में स्थापित किया गया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : ज्वाला गुट्टा भारतीय बैडमिंटन की एक स्टार खिलाड़ी रही हैं और उन्होंने अपने दम पर कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खिताब मेडल जीतकर अपना परचम लहराया है. हालांकि वह कुछ अन्य वजहों से भी सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी रहीं. फिलहाल वह हैदराबाद में एक अकादमी चला रही हैं. आइए उनके जन्मदिन पर उनके बारे में जानने की कोशिश करते हैं.

भारत में महिला बैडमिंटन को जब भी याद किया जाता है, तो इसकी शुरुआत ज्वाला गुट्टा से की जाती है, जिसके बाद ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल और पीवी सिंधु का नाम लिया जाता है. कहा जाता है कि जैसे साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने एकल बैडमिंटन के क्षेत्र में अपना नाम कमाया तो वहीं ज्वाला गुट्टा युगल स्पर्धाओं की चैंपियन बनकर भारत की पोस्टर-गर्ल के रूप में उभरी थीं. ज्वाला गुट्टा को बैडमिंटन खेल में शानदार प्रदर्शन के लिए 2011 में अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.

Jwala Gutta Family
भारतीय बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का परिवार

भारतीय बैडमिंटन के इतिहास में तहलका मचाने वाली महिला खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का जन्म 7 सितंबर 1983 को भारत के महाराष्ट्र प्रदेश के वर्धा जिले में हुआ था. इनके पिता का नाम एम.क्रांति गुट्टा और माता का नाम येलन गुट्टा है. इनके पिता तेलुगु और मां चीनी मूल की हैं. बताया जाता है कि ज्वाला गुट्टा की मां येलन गुट्टा पहली बार 1977 में अपने दादा जी के साथ भारत आयीं थीं और फिर यहां से वापस नहीं गयीं. इनकी बहन का नाम इंसी गुट्टा है और वह हैदराबाद में अपना बिजनेस करती हैं.

ज्वाला गुट्टा की प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद में ही हुई है. इसके बाद यहीं से 6 साल की उम्र में उन्होंने बैडमिंटन खेलना भी शुरू किया. बताया जाता है कि ज्वाला का शुरुआती झुकाव टेनिस की ओर था, लेकिन अपनी मां येलन के कहने पर बैडमिंटन खेलना शुरू किया. धीरे धीरे अपनी मेहनत के दम पर मिनी नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप से लेकर ओलंपिक तक का सफर तय किया.

ज्वाला गुट्टा का बैडमिंटन करियर ( Jwala Gutta Badminton Career)

बताया जाता है कि भारतीय बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा की उम्र जब केवल 10 साल की थी तभी से इन्होंने बैडमिंटन खेल को लेकर अपनी प्रबद्धता जाहिर कर दी थी. इसके लिए उन्होंने एस.एम. आरिफ को अपना कोच चुना और उनसे लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था. अपनी मेहनत व लगन के दम पर 13 वर्ष की उम्र में ज्वाला ने मिनी नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप जीत ली और 2000 में केवल 17 साल की उम्र में जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतकर अपनी धमाकेदार पहचान बनानी शुरू कर दी. इसी साल ज्वाला ने श्रुति कुरियन के साथ डबल्स में जोड़ी बनाते हुए महिलाओं के डबल्स जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप और सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत हासिल करने का कारनामा कर दिखाया.

इसके बाद साल 2002 से 2008 तक लगातार 7 बार ज्वाला गुट्टा ने महिलाओं की नेशनल युगल प्रतियोगिता में जीत हासिल करती रहीं. साथ ही साथ महिला डबल्स के साथ-साथ ज्वाला ने मिश्रित डबल्स में भी सफलता हासिल करते हुए भारत की डबल्स में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बनकर उभरीं. इतना ही नहीं साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में भी ज्वाला गुट्टा ने अपनी डबल की पार्टनर अश्विनी पोनप्पा के साथ भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता. कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद ज्वाला ने फिर से ग्लास्गो में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में स्वर्ण पदक हासिल किया और फिर से अपने खेल का परचम लहराया.

क्रमसालप्रतियोगिता का नामपदक
12011 बी डब्ल्यू एफ विश्व महिला बैडमिंटन चैंपियनशिप (लंदन) महिला युगल कांस्य
22006 राष्ट्रमंडल महिला बैडमिंटन खेल (मेलबर्न) मिश्रित टीम कांस्य
32010 राष्ट्रमंडल महिला बैडमिंटन खेल (दिल्ली ) मिश्रित टीम स्वर्ण
42010 राष्ट्रमंडल महिला बैडमिंटन खेल (दिल्ली ) मिश्रित टीम रजत
52014 थॉमस एंड उबेर कप (नई दिल्ली) थॉमस एंड उबेर कप टीम कांस्य

ज्वाला गुट्टा की उपलब्धियां ( Jwala Gutta Achievements)

  • भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने 13 बार नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतकर रिकॉर्ड बनाया है.
  • भारतीय बैडमिंटन ज्वाला गुट्टा भारत की सबसे प्रसिद्ध डबल्स बैडमिंटन प्लेयर बनी थीं.
  • भारतीय बैडमिंटन ज्वाला गुट्टा ने 2014 में ग्लासगो में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.
  • भारतीय बैडमिंटन ज्वाला गुट्टा ने ओलंपिक में दो अलग-अलग स्पर्धाओं के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय शटलर बनकर उभरीं थीं.
Jwala Gutta Second Marriage
ज्वाला की दूसरी शादी की तस्वीर

ज्वाला गुट्टा का विवाह (Jwala Gutta Marital Status )
भारतीय बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा की पहली शादी बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद से 17 जुलाई 2005 में हुयी थी, लेकिन दोनों के बीच मतभेद होने के कारण 2011 में इनका तलाक हो गया. इसके बाद ज्वाला गुट्टा ने तमिल फिल्म अभिनेता विष्णु विशाल से 22 अप्रैल 2021 में विवाह कर लिया. ऐसा कहा जाता है कि ये दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. विष्णु विशाल के जन्मदिन पर इस बात का खुलासा हुआ था.

Jwala Gutta Marriage card
ज्वाला की दूसरी शादी का कार्ड

इसे भी पढ़ें : एक-दूजे के हुए एक्टर विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा, करीबी बने साक्षी

द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच ने निखारा
ज्वाला गुट्टा की खेल प्रतिभा निखारने का श्रेय ने द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच सैयद मोहम्मद आरिफ ( Dronacharya Award Winner Coach Syed Mohammed Arif) तो जाता है, जिन्होंने उनकी बैडमिंटन शैली को निखारने की पहली कोशिश 6 साल की उम्र से ही शुरू कर दी. उसके बाद वो बैडमिंटन की दुनिया में आगे कदम बढ़ाती गयीं और एक अलग मुकाम हासिल किया. कोच की मेहनत को जाया न होने देने वाली ज्वाला कहती हैं कि...“मैंने कभी भी लोगों की नकारात्मक बातों से प्रभावित होने में अपना समय बर्बाद नहीं किया है, बल्कि अपनी सारी ऊर्जा और ध्यान अपने खेल को बेहतर बनाने में लगाया है।”

Jwala Gutta Glamorous
भारतीय बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का ग्लैमरस लुक

ज्वाला गुट्टा खेल से संयास लेने के बाद अब सामाजिक कार्यों अन्य कार्यों में जुटी हुयी हैं. ज्वाला ने महिला सशक्तिकरण, तंबाकू विरोधी अभियान और चिड़ियाघर विरोधी अभियानों के लिए सक्रिय रूप से भाग लिया। इसके साथ ही साथ आइस बकेट चैलेंज और स्वच्छ भारत अभियान जैसे अभियानों में समर्थन और सहयोग किया. इसके अलावा ज्वाला ने स्कूली बच्चों के लिए पुणे में इंडियन बैडमिंटन लीग (IBL) स्कूल कार्यक्रम (शटल एक्सप्रेस) लांच किया था. इसके साथ साथ फिल्मों व ग्लैमर की दुनिया में हाथ आजमा रही हैं.

इसे भी पढ़ें : 'बिग बॉस' में भाग लेने के बारे में ज्वाला गुट्टा ने कही ये बात

ज्वाला गुट्टा एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस का संचालन
हैदराबाद में युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ साथ नयी प्रतिभाओं को सही मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से, अत्याधुनिक परिसर का शुभारंभ किया गया, जिसमें क्रिकेट, बैडमिंटन और तैराकी के साथ साथ कई अन्य खेलों के लिए सुविधाएं मौजूद हैं. इस ज्वाला गुट्टा एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस को भारतीय बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा की उपस्थिति में लॉन्च किया गया. इस समारोह में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय पहलवान सुशील कुमार और भारतीय पेशेवर मुक्केबाज और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर सिंह भी शामिल हुए थे. यहां पर कुल 14 कोर्ट और 600 से भी अधिक लोगों की बैठने की क्षमता का हाल है. ज्वाला गुट्टा एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस हैदराबाद के गच्चीबाउली इलाके के सुजाता हाई स्कूल में स्थापित किया गया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.